Home Blog Page 5

“TC Request” शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग कैसे करें

Shiksha Portal TC Request: “Shiksha Portal TC Request” या शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग की प्रक्रिया को जानने से पहले अनमैपिंग के बारे में जान लेना जरूरी है “TC Request” या अनमैपिंग किया जाता है जब छात्र आपके विद्यालय को छोड़ देता है या वह अन्यत्र अध्ययन हेतु जा चुका होता है | इस स्थित में आप छात्र को टीसी बुक की टीसी के साथ ही पोर्टल के माध्यम से भी “TC Request” या अनमैपिंग करना होता है | ताकि छात्र अब आपके विद्यालय के पोर्टल में दज न हो साथ ही वह जिस विद्यालय पर जाए वहाँ पर उसकी मैपिंग हो सके |

Shiksha Portal TC Request Process

STEP 1 :  “Official” पोर्टल पर लॉगिन करें:

  • Shiksha Portal TC Request के लिए आपको शिक्षा पोर्टल की वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in पर जाना होगा होम पेज पर आप लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड की सहायता से कैप्चा कोड को एंटर करते हुए लॉगिन करें ।
  • लॉगिन पासवर्ड न हो या भूल गए हों तो एम शिक्षा मित्र से रिसेट करें|
शिक्षा पोर्टल में छात्रों की अनमैपिंग कैसे करें

STEP 3: Admission Mgmt लिंक पर जाएं

  • लॉगिन करते ही फ्रन्ट पेज में Enrollment, Retention And Admissions सेक्शन में Admission Mgmt विकल्प खोज सकते हैं|
  • या right टॉप कॉर्नर में मेन मेनू मे क्लिक करने पर Enrollment, Retention And Admissions सेक्शन में Admission Mgmt विकल्प मिलता है
SHIKSHA PORTAL MEN UNMAPPING KAISE KAREN

STEP 3. छात्र की TC Request दर्ज करें:

  • अब आप TC MGMT मे जाकर REGISTER REQUEST FOR CANCEL ADMISSION/ISSUE TC OF STUDENT लिंक पर क्लिक करें।
  • यहाँ वर्तमान सत्र का चुनाव करें और छात्र की समग्र आईडी दर्ज करें जिसे आप अपनी स्कूल से हटाना चाहते हैं या जिसका एडमिशन कैंसिल करना चाहते हैं।
SHIKSHA PORTAL MEN UNMAPPING KAISE KAREN

STEP 5. Register Request for unmap:

  • छात्र समग्र आईडी दर्ज करते ही छात्र की जानकारी आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी। अब छात्र को वेरीफाई करते हुए REGISTER REQUEST FOR UNMAP AND TC ISSUE बटन पर क्लिक करें|
  • उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करते ही स्क्रीन पर REQUEST SUCCESSFULLY का मैसेज स्क्रीन पर आएगा और आपकी REQUEST सम्बंधित ऑफिस मेन प्रेषित कर दी जाएगी। कुछ दिनों के बाद आप मैपिंग लिस्ट देख सकते हैं।
SHIKSHA PORTAL MEN UNMAPPING KAISE KAREN

Shiksha Portal “Student Mapping” | शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें |

14

MP SHIKSHA PORTAL MAPPING KAISE KARTE HAIN : मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए शिक्षा पोर्टल को उपडेट कर दिया गया है शिक्षक गण अब अपनी लॉगिन आई डी एवं पासवर्ड के माध्यम से भी शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन कर मैपिंग फीडिंग का कार्य आसानी से कर सकते हैं ।जबकि पिछली प्रक्रिया की बात करें तो कार्य केवल संकुल या BRC की आई डी पासवर्ड के माध्यम से होता था ।

मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की मैपिंग फीडिंग करना अनिवार्य है जिसमें बच्चों की समस्त जानकारी मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर होती है जिसे Integrated Student Tracking and Management System नाम दिया गया है ।शिक्षा पोर्टल पर जानकारी फीड की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की सही लाभार्थी को मध्य प्रदेश शासन द्वारा चालयी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके जो की सरकार की पर्दर्शित कार्यप्रणाली को प्रमाणित करता है ।

STEP 1. “Shiksha Portal” ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं:

  • मैपिंग या फीडिंग का कार्य करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर जाना होगा । शिक्षा पोर्टल पर जाने के लिए आप इस लिंकhttp://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspxपर क्लिक करें |
  • login टैब पर जाएं और अपनी यूनीक कोड एवंपासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें

STEP 2: Login करें

  • शाला प्रभारी अपनी यूनीक आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करें
  • पासवर्ड न होने की स्थिति में m-shiksha मित्र के माध्यम से आप रिसेट कर सकते हैं|

STEP 3: Admission Mgmt लिंक पर जाएं

  • लॉगिन करने पर right टॉप कॉर्नर में मेन मेनू मे क्लिक करने पर Enrollment, Retention And Admissions सेक्शन में Admission Mgmt विकल्प मिलता है

STEP 4:  New Admission पर जाएं

  • आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की मैपिंग ऐसे बच्चों की की जाती है जिन्होंने अभी प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो या की जिन्होंने पुराने स्कूल छोड़कर नए स्कूल में प्रवेश लिया है ।अतः मैपिंग करने के लिए स्टूडेंट मैनेजमेंट (Student Mgmt) टैब में जाकर New Enrollments to Your School for the Session [Use details from Format – 1B]लिंक में क्लिक करें |

STEP 5: Samagra id दर्ज करें

  • अब प्रवेश लेने वाले छात्र की समग्र आई डी प्रविष्ट करें और सबमिट करें ।
  • समग्र आईडी दर्ज करने पर छात्र की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाती है | वेरफाइ करने के बाद छात्र की कक्ष का चयन करें एवं प्राप्तांक अंकित करते हुये दाखिल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें

STEP 6: 

  • अब छात्र की जानकारी जैसे स्कॉलर नंबर, प्रवेशित कक्षा का नाम,पिछली कक्षा में प्राप्त प्रतिशत को दर्ज कर पोर्टल पर अपडेट करें ।इस प्रकार से आप प्रवेश लेने वाले छात्र की मैपिंग कर सकते हैं ।
  • इस तरह से आप किसी भी नव प्रवेक्षित छात्र की मैपिंग अपने विद्यालय में कर पोर्टल में जोड़ सकते हैं|

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

“Shiksha Portal Feeding” शिक्षा पोर्टल में छात्रवृत्ति फीडिंग कैसे करें

Shiksha Portal Feeding : जैसा की आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल तक पढ़ रहे छात्रों की मैपिंग और छात्रवृत्ति फीडिंग करना अनिवार्य है MP Education Portal पोर्टल से सम्बंधित हमने नयी केटेगरी स्टार्ट की है जिसमें आपको एजुकेशन एवं शिक्षा पोर्टल से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी हमारी पिछली पोस्ट में आपने मैपिंग करने की जानकारी पढ़ी होगी यदि आपने नहीं पढ़ा तो जरूर पढ़ें ।मैपिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हमें छात्राकृत्ति फीडिंग करना अनिवार्य होता है इस पोस्ट के माध्यम से आप छात्रवृत्ति फीडिंग करना सीख जायेंगे इसलिए नीचे दी गयी प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें |

Shiksha Portal Feeding कैसे करें

STEP 1 :  “Official” पोर्टल पर लॉगिन करें:

  • छात्रवृत्ति फीडिंग करने के लिए आपको शिक्षा पोर्टल की वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in पर जाना होगा होम पेज पर आप लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड की सहायता से कैप्चा कोड को एंटर करते हुए लॉगिन करें ।
  • लॉगिन पासवर्ड न होतो यया भूल गए हों तो एम शिक्षा मित्र से रिसेट करें|
Shiksha Portal Feeding

STEP 2 :  “Student Profile Mgmt” पर जाएं

  • लॉगिन करते ही फ्रन्ट पेज में ही Student Mgmt and Tracking सेक्शन में आपको “Student Profile Management” तब मिलेगा|
  • दूसरा विकल्प Main Menu में जाकर Student Mgmt and Tracking सेक्शन में आपको “Student Profile Management” लिंक मिलेगी|

STEP 3 : Update Student Profile For Scholarship लिंक पर जाएं|

  • “Student Profile” मेनू में जाकर Update Student Profile For Scholarship लिंक पर क्लिक करें। 

STEP 4 : छात्र की समग्र आईडी अंकित करें|

  • “Academic Year” (शैक्षणिक सत्र) का चयन करें जिसकी scholarship फीडिंग करना चाहते हैं|
  • छात्र की समग्र आईडी अंकित करें | यदि समग्र आईडी अंकित कर सबमिट करने पर प्रोफाइल ओपन नहीं हो रही है तो समग्र आईडी चेक करें और समग्र सही होने पर भी प्रोफाइल ओपन न हो तो अपनी मैपिंग सूची को चेक करें यदि छात्र उस लिस्ट में न हो तो मैपिंग ऑप्शन से पहले उसे मैप करें |

STEP 5. Profile अपडेट करें:

  • प्रोफाइल ओपन होने पर की छात्र से संबंधित कुछ जानकारी पहले से फ़ीड होती है लेकिन यदि उसमे कुछ गलत फ़ीड है तो चेक करें और सही करें|
  • सभी जानकारी फ़ीड करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें | “Draft Save” न करें नहीं तो प्रोफाइल की जानकारी तो फ़ीड होगी लेकिन अपडेट नहीं होगी
  • इसमे बैंक अकाउंट अंकित करने का भी विकल्प होता है लेकिन उक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपको Update bank account ऑप्शन पर भेज देता है|इसलिए यहाँ से आप बैंक अकाउंट विकल्प का चयन न करें उसके लिए अलग प्रक्रिया है जो बाद में भी की जा सकती है प्रोफाइल को अपडेट करने के बाद|

निचे दिए गए वीडियो में भी आप जान सकते हैं की शिक्षा पोर्टल में छात्रवृत्ति फीडिंग कैसे करें

Happy Krishna Janmashtami: Best Messages, Quotes, Photos , HD Images and Wishes in Hindi

Happy Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाने वाला एक खुशी का त्योहार है। जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी, कृष्णष्टमी, कृष्ण जयंती या कृष्ण जन्माष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। यह शुभ हिंदू त्योहार बहुत उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है। इस दिन, कृष्ण भक्त पूजा का आयोजन करते हैं, मंदिरों में जाते हैं और घरों को सजाते हैं।

भगवान कृष्ण के जन्म और जीवन की कहानी को फिर से बताने के लिए बच्चे स्कूलों और पड़ोस में भगवान कृष्ण और अन्य पौराणिक पात्रों के रूप में तैयार होते हैं। लोग भगवान कृष्ण के गीत भी गाते हैं और मजेदार दही-हांडी अनुष्ठान करते हैं।

पूजा के लिए, एक बाल कृष्ण देवता को पालने में स्थापित किया जाता है और उनकी पूजा की जाती है। भगवान को प्रसाद के रूप में मक्खन और चीनी की पेशकश की जाती है, क्योंकि ये उनके सबसे पसंदीदा खाद्य पदार्थों में से कुछ माने जाते हैं। भक्त एक दिन का उपवास रखते हैं जिसे पूजा के बाद प्रसाद के साथ तोड़ा जाता है।

जन्माष्टमी हिंदू कैलेंडर के भाद्र महीने के कृष्ण पक्ष के दौरान मनाई जाती है। ऐसा कहा जाता है कि कृष्ण का जन्म आधी रात को हुआ था, इसलिए जन्माष्टमी आधी रात के आसपास मनाई जाती है। अष्टमी तिथि पर, लड्डू गोपाल पूजा की जाती है। इस वर्ष अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9:20 बजे से 19 अगस्त की रात 10:59 बजे तक है.

अपने प्रियजनों के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए, यहां कुछ चुनिंदा संदेश, शुभकामनाएं, चित्र और भगवद गीता उद्धरण हैं जिन्हें आप टेक्स्ट संदेशों और सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। उन लोगों को चुनें जिन्हें आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। आप विभिन्न प्लेटफार्मों के लिए विभिन्न संदेशों और उद्धरणों का भी उपयोग कर सकते हैं। इसी के साथ आपको कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

कृष्ण जन्माष्टमी : संदेश , शुभकामनाएं

  • कृष्ण जी आप पर सदैव प्रसन्नता, प्रेम और शांति की वर्षा करते रहें। आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • मुझे आशा है कि कृष्ण की हर्षित धुन इस जन्माष्टमी पर आपको आनंद और आनंद प्रदान करेगी। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • भगवान कृष्ण आपको सही रास्ता दिखाएं क्योंकि उन्होंने कुरुक्षेत्र में महाभारत के युद्ध में अर्जुन को रास्ता दिखाया था , जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • जय श्री कृष्ण ,  जन्माष्टमी मुबारक हो , मैं आज कृष्ण से आपकी सभी समस्याओं और चिंताओं को दूर करने की प्रार्थना करता हूं।
  • भगवान कृष्ण ने गीता में दिए गए सिद्धांतों को ध्यान में रखें और हमेशा धर्म के मार्ग का पालन करें। जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ।
  • नटखट नंदलाल आपको हमेशा खुश रहने के कई कारण दें। सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • मैं भगवान कृष्ण से प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा अपने सबसे अच्छे आशीर्वाद के साथ आप पर बरसते रहें और आपको जीवन में सही रास्ते पर चलने की शक्ति प्रदान करें। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हमारे दिलों को आशा, शांति और खुशी से भर दे। सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • ब्रह्मांड के दिव्य शिक्षक कृष्ण हमेशा आपके साथ हैं – स्पष्टता, आनंद, आत्मविश्वास और आशा के साथ अपना जीवन जीने के लिए आपका मार्गदर्शन करने के लिए। कृष्णष्टमी के दिन आप में परोपकारी आत्माओं को प्रज्वलित करें और अज्ञान के अंधकार को दूर करें। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • भगवान कृष्ण हमेशा आपके और आपके परिवार के साथ रहें, स्वास्थ्य, धन, प्रेम और खुशी का आशीर्वाद आप पर बनाये रखें । जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • मुरली मनोहर … गिरिधर गोपाल … गोविंदा हरि … इस जन्माष्टमी, जैसा कि आप श्री भगवान कृष्ण के नामों का जाप करते हैं, वे आप पर अपने दिव्य आशीर्वाद की वर्षा करें। शुभ कृष्ण जन्माष्टमी।
  • हरे कृष्ण, हरे कृष्ण… कृष्ण कृष्ण, हरे हरे… आपको कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं।
  • भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे। आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई।
  • भगवान कृष्ण आपको और आपके परिवार को शांति और खुशियाँ दें… कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ।
  • नटखट नंद लाल आपको और आपके परिवार को हमेशा सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें।
  • जन्माष्टमी का पर्व आपके लिए सुख, शांति और प्रेम लेकर आए। शुभ कृष्ण जन्माष्टमी।
  • भगवान कृष्ण का आशीर्वाद आपके जीवन के हर पल को, इस जन्माष्टमी और हमेशा बढ़ाए।
  • जय श्री कृष्ण , जन्माष्टमी के शुभ त्योहार पर अपनी सारी चिंता भगवान कृष्ण पर छोड़ दें और वह आपकी देखभाल करेंगे। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • कान्हा आपके घर आएं और आपकी सारी माखन- मिश्री को आपकी सभी चिंताओं और दुखों के साथ ले जाएं। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • मुरली मनोहर आपके परिवार को स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करते रहें, और आपको हमेशा शांति मिले। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • जब तक हमारे दिल में कान्हा है, हमें डरने की कोई बात नहीं है। सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्यार और हँसी बनी रहे। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर मैं आशा और प्रार्थना करता हूँ कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर सदैव बनी रहे। आपका दिल और घर सुख, शांति और समृद्धि से भर जाए। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह शुभ अवसर आपके जीवन में ढेर सारी सकारात्मकता, शांति और सद्भाव लाए। आपको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • भगवान कृष्ण आपको शक्ति प्रदान करें और आपको जीवन में सभी समस्याओं का बड़े साहस के साथ सामना करने के लिए प्रेरित करें। शुभ कृष्ण जन्माष्टमी।
  • भगवान कृष्ण की बांसुरी आपके जीवन में प्रेम की धुन को आमंत्रित करे। आप सभी को जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई।
  • भगवान कृष्ण आपके सभी तनावों और चिंताओं को चुरा लें… और कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर आप सभी को प्यार, शांति और खुशियाँ दें। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
  • इस जन्माष्टमी पर, आपकी सभी इच्छाएँ पूरी हों और नंद गोपाल आप और आपके प्रियजनों पर अपना आशीर्वाद बरसाएँ , जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  • इस जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशियों से भर दे। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

“Aadhaar Update Status” चेक करें : सरल और आसान तरीका

7
  • Check Your Aadhaar Status– आपके आधार data में दो श्रेणियों: जनसांख्यिकी (Demographics) और बायोमेट्रिक्स (Biometric) के तहत परिवर्तन और सुधार किए जा सकते हैं | जनसांख्यिकी (Demographics) में नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल शामिल हैं, जबकि बॉयोमीट्रिक्स (Biometrics) में उंगलियों के निशान, IRIS स्कैन और फोटोग्राफ शामिल हैं |

एक बार जब आप अपडेट के लिए अनुरोध सबमिट कर देते हैं, तो यह जांचने के दो तरीके होते हैं कि डेटाबेस में वे बदलाव किए गए हैं या नहीं | आप या तो अनुरोध को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं या ऑफ़लाइन स्थिति ट्रैकिंग के लिए UIDAI टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं |

जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार की अपडेट रिक्वेस्ट डालते हैं तो आपको अलग अलग प्रकार के अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलते हैं जैसे आधार सेंटर से अपडेट कराने पर 28 अंकों की एनरोलमेंट आईडी या ऑनलाइन आवेदन पर SRN , URN जिसकी सहायता से इस प्रक्रिया के माध्यम से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं

अपनी Enrollment Id के साथ आधार स्थिति ऑनलाइन जांचें

Step 1: 1.1 UIDAI पोर्टल पर जाएँ:

  • वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करेंSelect your Preferred Language to Enter the Website
  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ में जाएँ और Check Update Status स्टेटस लिंक में क्लिक करें। पोर्टल का इंटरफ़ेस में बदलाव होता रहता है इसलिए आप इस लिंक को पोर्टल के प्रथम पृष्ठ में खोजें। “Update Aadhaar” सेक्शन में इस विकल्प को खोज सकते हैं|

STEP 1: 1.2 आधार स्टैटस चेक करने के इए दूसरा विकल्प

  • “Get Aadhaar” सेक्शन में भी लॉगिन यया बिना लॉगिन के माध्यम से आधार से जुड़ी सेवाओं की जनकारी ले सकते हैं|
  • यदि आपके मोबाईल मोए आधार एप है तो वहाँ से भी जानकारी ली जा सकती है|
Check Your Aadhaar Status

STEP 2: Check Aadhaar Status

  • आधार उपदेत पावती में दिए हुये “Update Request Number” को बॉक्स में अंकित करें|
  • सुरक्षा कोड को दर्ज करते हुये Submit बटन पर क्लिक करें|

Step 3: अपडेट स्टैटस की पुष्टि करें

  • Aadhaar अपडेट होने की स्तिथि में आधार डाउनलोड ऑप्शन से आधार डाउनलोड करें और आधार की जानकारी चेक करें |
  • किसी प्रकार की त्रुटि होने पर पुनः आधार सेंटर के माध्यम से जानकारी Update करें|

आधार से जुडी लगभग सभी समस्याओं के निराकरण हेतु हमने FAQ की निर्माण किया है जहाँ से आप आधार से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो इन्हे जरूर पढ़ें

  1. कैसे बनेगा आधार कार्ड?

    नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा

  2. आधार कार्ड कौन जारी करता है

    आधार कार्ड UIDAI (Unique Identification Authority of India) जारी करता है

  3. जन आधार कार्ड कौन बनवा सकता है?

    भारत का कोई भी नागरिक आधार कार्ड बनवा सकता है चाहे वह किसी भी उम्र का हो

  4. जान आधार कार्ड कौन सा होता है?

    आधार कार्ड को ही जन आधार कार्ड कहा जाता है

  5. आधार कार्ड कैसे चेक करें?

    आधार कार्ड अपडेट स्टेटस की जानकारी के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट में जाकर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर की सहायता से स्टेटस जान सकते हैं साथ ही टोल फ्री नंबर 1947 में कॉल करके भी पता कर सकते हैं यह पोस्ट भी आधार अपडेट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में है

  6. आधार कार्ड संपर्क नंबर?

    Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in

  7. आधार कार्ड में कितने नंबर होते हैं ?

    आंध्र कार्ड नंबर 12 अंकों का होता है साथ ही आधार कार्ड में एक वर्चुअल आईडी होती है जो 16 अंकों की होती है जिसे कभी भी ऑनलाइन बदला जा सकता है

  8. आधार कार्ड अपडेट कैसे होता है ?

    आधार में कई तरह के अपडेट किये जा सकते हैं जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम, पता, अड्रेस, फिंगर अपडेट आदि इस समय पता को छोड़ सभी अपडेट आधार सेंटर के माध्यम से ही होते हैं अड्रेस अपडेट के लिए खुद या किसी भी ऑनलाइन कीओस्क सेंटर में जाकर पता बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है

  9. आधार के लिए डाक्यूमेंट्स?

    आधार बनवाने या सुधाार के लिए आवश्यकता के हिसाब से कई प्रकार के दस्तावेजों की जरूर पड़ती है साथ ही न होने पर विकल्प भी मौजूद होते हैं अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या UIDAI द्वारा जारी इस पीडीऍफ़ को देखें क्लिक करें

  10. आधार कार्ड के लिए कितनी उम्र होना चाहिए?

    आधार कार्ड बनवाने के लिए उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं है नवजात से वरिष्ठ नागरिक तक, हर कोई आधार के लिए नामांकन कर सकता है ।आधार भारत के प्रत्येक निवासी के लिए है।

  11. आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में नाम अपडेट के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन नेम अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  12. आधार कार्ड में जन्मतिथि DOB कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में DOB के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन DOB अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  13. आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं या ऑनलाइन आप खुद या किसी कीओस्क सेंटर जाकर अड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन अड्रेस कैसे बदलेंगे इस बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बता गया है

  14. आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में PHOTO के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन PHOTO अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  15. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं साथ ही आधार सेवा केंद्र के अतिरिक्त कुछ अस्थायी आधार सेवा केंद्र बनाये गए हैं जहाँ से केवल आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कराया जा सकता है। अस्थायी आधार सेंटर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

  16. आधार कार्ड में फिंगरअपडेट कैसे होगा ?

    आधार कार्ड में नाम BIOMETRIC के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन BIOMETRIC अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  17. आधार कार्ड पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें ?

    ऑनलाइन घर बैठे आप कभी भी कहीं भी आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं यहाँ से पढ़ें

  18. आधार कार्ड लॉक कैसे करें ?

    किस फ्रॉड से बचने के लिए आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं लेकिन जहाँ जरुरी हो वह जब जाये उसके पहले आधार को UNLOCK जरूर करें अन्यथा आपका काम रुक सकता है जैसे प्रतियोगी परीक्षा हाल में जाने से पूर्व वेरिफिकेशन हेतु आधार अनलॉक जरुरी होता प्रवेश पत्र में साफतौर पर लिखा होता है आधार अनलॉक कर ही प्रवेश करें अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता हैं पूरी प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

  19. आधार कार्ड अपडेट फॉर्म कैसे मिलेगा

    आधार अपडेट फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करें AADHAR UPDATE FORM PDF

  20. आधार कार्ड सेवा केंद्र कैसे पता करें ?

    अपने नजदीकी आधार सेंटर पता करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1

  21. आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर ?

    Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in

  22. आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है कैसे पता करें ?

    आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें यहाँ से आप मोबाइल नंबर के कैसे चेक करना है इस बारे में जान सकते हैं

  23. आधार कार्ड में ईमेल कैसे पता करें ?

    मोबाइल नंबर की तरह आधार कार्ड में ईमेल भी फीड होता है यदि आपने कराया है तो इस लेख के माध्यमसे अपना ईमेल जान सकते हैं क्लिक करें

  24. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिनों में अपडेट होता है ?

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के उपरांत लगभग 2 से 3 दिनों के इंतजार करना चाहिए

  25. क्या आधार कार्ड बंद होगा?

    यह सब अफवाह हैं सरकारी की अभी तक आधार कार्ड बंद करने की ऐसी कोई योजना नहीं है बावजूद की आधार कार्ड अब लगभग हर काम के लिए जरुरी होता जा रहा है

  26. क्या आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?

    कई बैंक और एप आधार कार्ड पर इंस्टेंट लोन ऑफर करते हैं लेकिन कभी एप से लोन न लें आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जो लोन में जरुरी होता है लोन देने से पहले कैसे फैक्टर चेक किये जाते हैं जैसे सबसे मुख्य आपकी सिबिल स्कोर

NAS (National Achievement Survey) 2024 के संचालन हेतु अभ्यास प्रश्न बैंक, प्रैटिक्स टेस्ट पेपर, टीचर हैंडबुक

NAS Practice Papers, NAS (National Achievement Survey) 2021:

जैसा की आपको विदित ही है कि प्रति तीन वर्ष में भारत शासन द्वारा कक्षा 3 , 5, 8 एवं 10 के लिए NAS (National Achievement Survey) राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण करवाया जाता है | इस वर्ष NAS (National Achievement Survey) राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण हेतु निर्धारित है |

इस सर्वे का उद्देश्य प्रदेशो के शासकीय, शासकीय सहायता प्राप्त और अशासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थीयो के सीखने के उपलब्धि स्तर का आकलन करना है | इसके आधार पर भविष्य में विद्यालयों और शिक्षकों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक नीतियों और कार्यक्रम तैयार करते हुए विद्यार्थियों के सीखने में सुधार लाने हेतु निम्नानुसार कार्यो हेतु नीति निर्धारित की गयी है |

  1. विद्यार्थियों के सीखने के अधिगमो की प्राप्ति हेतु
  2. विद्यार्थियों के लर्निंग गैप्स की पहचान करने हेतु
  3. शिक्षको के प्रोफेशनल डेवलपमेंट हेतु
  4. गुणवत्ता शिक्षा के लिए कार्यक्रम तैयार करने हेतु
  5. कक्षा शिक्षण में सहायता करने हेतु

NAS 2024 सर्वे हेतु छात्रों के नियमित अभ्यास की विस्तृत कार्य योजना :

NAS 2024 सर्वे हेतु छात्रों के नियमित अभ्यास की विस्तृत कार्य योजना की पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए क्लिक करे

NAS Exam 2024 की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक :

NAS Question Bank:

1 . NAS QUESTION BANK-BO-CLASS-3:

https://drive.google.com/file/d/1MHDRLfe6n_MJO15rqBRWUIB6xhme0BBa/view?usp=sharing

2 .NAS QUESTION BANK-BO-CLASS-5 :

https://drive.google.com/file/d/14y6w8yxzxwXtHVetDPbLGM3Zg6TfG6Ca/view?usp=sharing

3.NAS QUESTION BANK-BO-CLASS-8 :

https://drive.google.com/file/d/1jyTrT-QugmKNwIrkKiDkEUHpSGroGefw/view?usp=sharing

अभ्यास प्रश्न बैंक प्राथिमक कक्षा के लिए :NAS Practice Papers

कक्षा – 3 के लिए

क्रमांक विषय डाउनलोड
1 हिंदीCLICK HERE
2 गणितCLICK HERE
3 EVS CLICK HERE

कक्षा – 5 के लिए

क्रमांक विषय डाउनलोड
1 हिंदी CLICK HERE
2 गणित CLICK HERE
3 EVS  CLICK HERE

अभ्यास प्रश्न बैंक माध्यमिक कक्षा के लिए :NAS Practice Papers

कक्षा – 8 के लिए

क्रमांक विषय डाउनलोड
1 हिंदी CLICK HERE
2 गणित CLICK HERE
3 विज्ञानCLICK HERE
4 सामाजिक विज्ञानCLICK HERE

प्रैटिक्स टेस्ट पेपर प्राथिमक कक्षा के लिए:

कक्षा -3 के लिए

सप्ताहविषयपीडीफ डाउनलोड लिंक
प्रथमसभी विषयCLICK HERE
द्वितीयसभी विषयCLICK HERE
तृतीयसभी विषयCLICK HERE
चतुर्थसभी विषयCLICK HERE
पंचमसभी विषयCLICK HERE
षष्ठमसभी विषयCLICK HERE
सप्तम सभी विषय CLICK HERE
अष्टम सभी विषय CLICK HERE
नवमसभी विषयCLICK HERE

कक्षा -5 के लिए

सप्ताहविषयपीडीफ डाउनलोड लिंक
प्रथमसभी विषयCLICK HERE
द्वितीयसभी विषयCLICK HERE
तृतीयसभी विषयCLICK HERE
चतुर्थसभी विषयCLICK HERE
पंचमसभी विषयCLICK HERE
षष्ठमसभी विषयCLICK HERE
सप्तमसभी विषयCLICK HERE
अष्टमसभी विषयCLICK HERE
नवमसभी विषयCLICK HERE

प्रैटिक्स टेस्ट पेपर माध्यमिक कक्षा के लिए :

कक्षा –8 के लिए

सप्ताहविषयपीडीफ डाउनलोड लिंक
प्रथमसभी विषयCLICK HERE
द्वितीयसभी विषयCLICK HERE
तृतीयसभी विषयCLICK HERE
चतुर्थसभी विषयCLICK HERE
पंचमसभी विषयCLICK HERE
षष्ठमसभी विषयCLICK HERE
सप्तमसभी विषयCLICK HERE
अष्टमसभी विषयCLICK HERE
नवमसभी विषयCLICK HERE

प्रैटिक्स टेस्ट पेपर उच्च कक्षा के लिए

Order DateOrder Subjectडाउनलोड के लिए क्लिक करें
07/09/2021राष्ट्रिय उपलब्धि सर्वे (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) – 2021 के संचालन हेतु अभ्यास विषयक |DOWNLOAD

कक्षा –10 के लिए

SETविषयमाध्यमडाउनलोड के लिए क्लिक करें
SET-1अंग्रेजीअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SET-1विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-1गणितहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-1हिंदीहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-1सामाजिक विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-1गणितअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SET-1विज्ञानअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SET-1सामाजिक विज्ञानअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD

SETविषयमाध्यमडाउनलोड के लिए क्लिक करें
SET-2हिंदीहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-2अंग्रेजीअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SET-2गणितहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-2विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-2सामाजिक विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD

SETविषयमाध्यमडाउनलोड के लिए क्लिक करें
SET-3हिंदीहिंदी माध्यमDOWNNAS Practice PapersLOAD
SET-3अंग्रेजीअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SET-3गणितहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-3विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-3सामाजिक विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD

टीचर हैंडबुक :

SETविषयमाध्यमडाउनलोड के लिए क्लिक करें
Teacher HandBookटीचर हैंडबुक – हिंदीहिंदी माध्यमDOWNLOAD
Teacher HandBookटीचर हैंडबुक – अंग्रेजीहिंदी माध्यमDOWNLOAD
Teacher HandBookटीचर हैंडबुक – गणितहिंदी माध्यमDOWNLOAD
Teacher HandBookटीचर हैंडबुक – विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
Teacher HandBookटीचर हैंडबुक – सामाजिक विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD

मॉक टेस्ट पेपर :

कक्षा -3 के लिए :

क्रमांक मॉक टेस्ट पेपर डाउनलोड के लिए क्लिक करें
1 मॉक टेस्ट पेपर -1 DOWNLOAD
2 मॉक टेस्ट पेपर -2 DOWNLOAD
3 मॉक टेस्ट पेपर -3 DOWNLOAD

कक्षा -5 के लिए :

क्रमांक मॉक टेस्ट पेपर डाउनलोड के लिए क्लिक करें
1 मॉक टेस्ट पेपर -1 DOWNLOAD
2 मॉक टेस्ट पेपर -2 DOWNLOAD
3 मॉक टेस्ट पेपर -3 DOWNLOAD

कक्षा -8 के लिए :

क्रमांक मॉक टेस्ट पेपर डाउनलोड के लिए क्लिक करें
1 मॉक टेस्ट पेपर -1 DOWNLOAD
2 मॉक टेस्ट पेपर -2 DOWNLOAD
3 मॉक टेस्ट पेपर -3 DOWNLOAD

Practice Test Paper :राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी किए गए विभिन्न विषयों के प्रैटिक्स टेस्ट पेपर(pdf फॉर्मेट में ) आप ऊपर दी जा रही लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |

NAS:राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS )2024 की फ्रेमवर्क : टेक्निकल नोट फॉर एसेसमेंट फ्रेमवर्क (NAS) 2024 :

कक्षा तीसरी और पांचवी के लिए:

4 सेट बुकलेट होंगे। जिसमें भाषा, गणित एवं पर्यावरण विषय सम्मिलित रहेंगे।
कक्षा 3 में गणित के कुल 17 प्रश्न, ईवीएस /पर्यावरण में 15 और भाषा में 15 प्रश्न होंगे। कुल प्रश्न 47 रहेंगे। प्रत्येक विषय में पांच प्रश्न 2017 नेस में सम्मिलित एंकर प्रश्न के रूप में सम्मिलित रहेंगे।

पांचवी के लिए :

कक्षा पांचवी में गणित के कुल 20 प्रश्न, ईवीएस /पर्यावरण में 18 और भाषा में 15 प्रश्न होंगे। कुल प्रश्न 53 रहेंगे। प्रत्येक विषय में पांच प्रश्न 2017 नेस में सम्मिलित एंकर प्रश्न के रूप में सम्मिलित रहेंगे।

कक्षा आठवीं के लिए:

कक्षा आठवीं के लिए कुल 4 सेट होंगे। जिसमें मॉड्यूलर डिजाइन के अनुसार प्रत्येक सेट में केवल दो सब्जेक्ट सम्मिलित होंगे।
जैसे सेट 1 भाषा और गणित, सेट दो गणित और सामाजिक विज्ञान, सेट 3 विज्ञान और भाषा, सेट 4 सामाजिक विज्ञान और विज्ञान।

सेट में सम्मिलित दोनों विषय के 30-30 प्रश्न सम्मिलित होंगे। कुल 60 प्रश्न होंगे।
जिसमें से 6- 6 प्रश्न दोनों विषय में से 2017 के प्रश्न पत्र में से एंकर प्रश्न सम्मिलित रहेंगे।

कक्षा दसवीं के लिए:

कक्षा दसवीं के लिए कुल 5 सेट होंगे। जिसमें मॉड्यूलर डिजाइन अनुसार प्रत्येक सेट में केवल दो विषय सम्मिलित रहेंगे।
जैसे सेट एक भाषा और गणित, सेट दो गणित और सामाजिक विज्ञान, सेट 3 विज्ञान और अंग्रेजी, सेट 4 सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी, सेट 5 भाषा और विज्ञान।
प्रत्येक सेट में सम्मिलित दोनों विषयों के 35- 35 प्रश्न, कुल 70 प्रश्न रहेंगे। जिसमें से 7- 7 प्रश्न दोनों विषय में से 2017 के प्रश्न पत्र में से एंकर प्रश्न सम्मिलित रहेंगे।

NAS Exam 2024 की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक :

NAS Question Bank:

1 . NAS QUESTION BANK-BO-CLASS-3:

https://drive.google.com/file/d/1MHDRLfe6n_MJO15rqBRWUIB6xhme0BBa/view?usp=sharing

2 .NAS QUESTION BANK-BO-CLASS-5 :

https://drive.google.com/file/d/14y6w8yxzxwXtHVetDPbLGM3Zg6TfG6Ca/view?usp=sharing

3.NAS QUESTION BANK-BO-CLASS-8 :

https://drive.google.com/file/d/1jyTrT-QugmKNwIrkKiDkEUHpSGroGefw/view?usp=sharing

यह भी पढ़े :-

अधिक जानकारी प्राप्त करने कि लिए आवेदक हमारी वेबसाइट http://enterhindi.com/की मदद ले सकते है |अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे |अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

“SBI DigiGOV” पोर्टल से “Payment Statement” निकालने का आसान तरीका

SBI DigiGOV portal Payment Reciept Download Process आर्टिकल प्रारम्भ करने से पहले SBI DigiGov से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको जानने चाहिए पिछले सत्र में मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत संचालित सरकारी विद्यालयों फण्ड मैनेजमेंट के समाधान हेतु एक पोर्टल जारी किया गया था जिसका नाम है SBI DigiGov विद्यालयों को वर्षभर संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अनुदान प्रदान किया जाता रहा है पहले सीधे विद्यालय के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाती थी जबकि अब SBI के SBI DigiGov पोर्टल के माध्यम से। तो चलिए इस लेख में जानते हैं पोर्टल में लॉगिन करने के बारे में एवं अन्य जानकारियों के बारे में।

SBI DigiGOV portal Payment Reciept Download Process पोर्टल पर राशि के प्रबंधन के लिए खासतौर पर तीन प्रबंधक बनाये गए है
मेकर : मेकर का काम बिल जनरेट करना होता है
अप्रूवर : मेकर द्वारा जनरेट बिल की वेरीफाई करना अप्रूवर का काम होता है
वेरिफायर : अप्रूवर द्वारा वेरीफाई बिल को वेरीफाई करते हुए राशि को संबधित वेंडर को OTP के माध्यम से अप्रूव करना।

हालाँकि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए केवल दो ही प्रबंधक मेकर एवं अप्रूवर से बिलों का भुगतान संभव है लेकिन हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के लिए तीनों प्रबंधकों का होना आवश्यक है | ये प्रबंधक आपके ही साथ आपके विद्यालय में पढ़ाने वाले या कार्य करने वाले कोई भी कर्मचारियों को बनाया जाता है विद्यालय जो एक शिक्षकीय शाला हैं उनमें आसपास के विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को बनाया जा सकता है इसके लिए आप अपने जनशिक्षक से जानकारी ले सकते हैं|SBI DigiGov पोर्टल में वेरिफायर शाला प्रभारी होते हैं|

जरूर पढ़ें:

SBI DigiGOV portal Payment Reciept Download Process तीनों प्रबंधकों को पोर्टल पर लॉगिन करने के उद्देश्य से एक आईडी पासवर्ड प्रदान किया गया है जो इस प्रकार का होता है मान लीजिये आपका यूनिक कोड AV1234 है तो सामान्यतः आपकी लॉगिन आईडी (यूजर नेम) RSKMP_AV1234 होगा | आपका यूनिक कोड BU4565 है तो आपकी लॉगिन आईडी (यूजर नेम) RSKMP_4565 होगा एवं अलग से एक पासवर्ड दिया जायेगा जिसकी सहायता से आप लॉगिन कर सकते हैं|

मेकर द्वारा बिल फीड करने के बाद वेरिफायर द्वारा otp के माध्यम से प्रमाणित किया जाता है प्रमाणित करने के कुछ दिनों के अंदर सामान्यतः 2-5 दिनों के अंदर सम्बंधित वेंडर के खाते में धनराशि ट्रांसफर हो जाती है लेकिन आपको कभी कभी पेमेंट रसीद की आवश्यकता होती है ताकि आपके पास यह प्रमाण हो की सम्बंधित खाते में धनराशि ट्रांसफर हुई है अथवा नहीं जिसकी जानकारी इस प्रक्रिया के माध्यम से ली जा सकती है।

STEP 1: SBI DigiGOV पोर्टल में किसी भी प्रकार के काम के लिए आपको आपकी आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होता है |सक्सेसफुल वाली रसीद PP स्लिप निकालने के लिए आप मेकर वेरिफायर या अप्रूवर किसी भी आईडी से लॉगिन कर सकते हैं लॉगिन सम्बंधित जानकारी एवं पासवर्ड से सम्बंधित जानकारी इस लेख के माध्यम से ले सकते हैं यहाँ हमने विस्तार से बताया है | SBI DigiGov में लॉगिन कैसे करें? | SBI DigiGOV पोर्टल में मेकर, अप्रूवर, वेरिफायर पासवर्ड रिसेट कैसे करें | SNA ACCOUNT MAPPING:DigiGov पोर्टल में विद्यालय अकाउंट कैसे लिंक करें

STEP 2: लॉगिन करने के पश्चात डैशबोर्ड के राइट साइड कार्नर में जाकर इस फ्लो लिंक में क्लिक करते जाएँ हो यूजर इंटरफ़ेस में भिन्न्न हो सकता है लेकिन PP स्लिप प्रिंट करने की प्रोसेस यही रहेगी My Modules>>Reports>>Fund Disbursement>>Print Payment Advice Details

STEP 3: अब आप यहाँ पर फाइनेंशल ईयर का चयन करें जिसकी आप PP स्लिप डाउनलोड करना चाहते हैं पेमेंट टाइप में वेंदेर पेमेंट का चयन करें फाइल स्टेटस में फाइल एप्रूवड पेमेंट स्टेटस में पेमेंट सक्सेस का चयन करते हुए जनरेट रिपोर्ट बटन पर क्लिक करें।

STEP 4: जनरेट लिंक में जितनी फाइल को आपने OTP के मध्यान से अप्रूव किया होगा यहाँ पर दर्शायी जाएँगी। जैस एदो बार OTP लेकर 2 फाइल अप्रूव किया होगा तो 2 फाइल स्क्रीन में होंगी

STEP 5: अब जस्ट ऊपर के स्टेप में उपरोक्त फाइल में क्लिक करने पर आपने जितने वेंडर का पेमेंट किया होगा सभी स्क्रीन में प्रदर्शित होंगी। यहाँ से आप पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे पीडीऍफ़ की लिंक दी गयी है। इस को PP स्लिप कहा जाता है। जहाँ पर आपके द्वारा वेंडर को की गयी पेमेंट की जानकारी होती है |

तो ये रही PP स्लिप डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हमें कमेंट के माध्यम से जरूर सूचित करे। हमरी टीम आपकी सहायत जरूर करेगी।

अतिथि शिक्षक सत्यापन शाला प्रभारी कैसे करें एवं Reference Code कैसे जनरेट करें?

Guest Facaulty Verification With Reference Code: रिफरेन्स कोड (Reference Code) एक ऐसा शब्द है जो आज हर अतिथि शिक्षक और विद्यालय से जुड़े हर शख्स को परेशान कर रखा है। आखिर है क्या Reference Code अतिथि शिक्षक जोइनिंग रिक्वेस्ट GFMS PORTAL पर अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से दर्ज करते हैं जिसके पश्चात उन्हें एक प्रिंट प्राप्त होता है जिसका वेरिफिकेशन शाला प्रभारी के माध्यम से किया जाना है। सत्यापन के पश्चात उस प्रिंट को स्कैन करके पुनः पोर्टल पर लॉगिन कर अपलोड करना होता है।


लेकिन अपलोड करते समय पोर्टल में Reference Code भरना होता है तत्पश्चात ही आप स्कैन प्रमाणित प्रतिलिपि को अपलोड कर सकते हैं। लेकिन अभी तक किसी को Reference Code के बारे में कोई जानकारी न होने के कारण दर बदर भटक रहे हैं और उनके जुवान पर एक ही शब्द होता है की रेनफ्रेन्स कोड कहा से मिलेगा।

जरूर पढ़ें :


गौर करने वाली बात यह भी है की जब आप प्रिंट लेते हैं तब प्रिंट में भी रेफ़्रेन्स कोड का एक छोटा सा बॉक्स बना होता है लेकिन तब किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन अब जब बारी आती है उस सत्यापन फॉर्म को अपलोड करने की तब Reference Code के बिना हम सत्यापित फॉर्म को अपलोड नहीं कर पाते तब हमे Reference Code की वैल्यू पता चलती है |

Reference Code कैसे मिलेगा जाने पूरी प्रक्रिया

जोइनिंग रिक्वेस्ट दर्ज करने के बाद आपने प्रिंट लिया और सीधे पहुंच गए शाला प्रभारी के पास शाला प्रभारी ने उस फॉर्म में आपका सत्यापन कर दिया और अपने सोचा की अब हमारा काम हो गया लेकिन।। लेकिन पूरी प्रक्रिया से कोई वाकिफ ही नहीं है केवल ओफ्लिने प्रिंट में सिग्न लेने भर से आपका सत्यापन नहीं हो जाता है इसका विशेष ध्यान रखें। और खासकर उस प्रिंट में दिए हुए बॉक्स का जो है “Reference Code

इसका एक पूरा सिस्टेमेटिक प्रोसेस ऑनलाइन प्रोसेस है जो की गफंस पोर्टल के माध्यम से किया जाना है सर्वप्रथम आप ऑनलाइन रिक्वेस्ट दर्ज करते हैं जिसकी जानकारी शाला प्रभारी के लॉगिन पोर्टल पर अतिथि शिक्षक जॉइनिंग मेनू में देखने को मिलती है | तो चलिए जानते हैं कैसे शाला प्रभारी सत्यापन करेंगे और “Reference Code“जनरेट करेंगे |

STEP 1: सबसे पहले शाला प्रभारी अपनी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे। लॉगिन पासवर्ड के लिए शिक्षा पोर्टल या एम् शिक्षा पोर्टल वाला ही पासवर्ड उपयोग करेंगे। पासवर्ड भूल गए हों तो एम् शिक्षा मित्र का उपयोग करते हुए रिसेट कर सकते हैं

STEP 2: लॉगिन करने के बाद एक डैशबोर्ड ओपन होता है | और राइट टॉप कार्नर में तीन लेने दिखाई देती हैं जहाँ पर आपको क्लिक करना है |

STEP 3: यहाँ पर आपको कई विकल्प मिलते हैं जिसमे से “Joining Order Mgmt” वाले टैब में आपको क्लिक करना होगा |

STEP 4 : “Joining Order Mgmt” वाले टैब में क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन में एक नया पेज ओपन होता है जिसमे एक नया मेनू हालही में जोड़ा गया है अतिथि शिक्षक जॉइनिंग पर आपको क्लिक करने पर दो और विकल्प ओपनब हो जाते हैं – पहला अतिथि शिक्षक जॉइनिंग सत्यापन और दूसरा पहला अतिथि शिक्षक जॉइनिंग सत्यापन और दूसरा अतिथि शिक्षक जॉइनिंग सत्यापन रिपोर्ट

सत्यापन हेतु शाला प्रभारी को पहले विकल्प अतिथि शिक्षक जॉइनिंग सत्यापन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही अभी तक अतिथि शिक्षक द्वारा रिक्वेस्ट किये आवेदनों की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आएगी जिसे बारी-बारी से सत्यापित करना होगा। जैसे ही आप उक्त अतिथि शिक्षक की रिक्वेस्ट को सत्यापित करेंगे “Reference Code” जनरेट कर दिया जायेगा जिसे आपको नोट करना है साथ अतिथि शिक्षक द्वारा लिए प्रिंट में “Reference Code” बॉक्स में उस कोड को लिखना होगा |

STEP 5: फर्स्ट विकल्प को चुनने पर जितने भी अतिथि ने आवेदिन किया होगा उसकी लिस्ट आपके स्क्रीन पर होगी। वहां पर अतिथि की सारी जानकारी डिस्प्ले होती है अब आपको Verification Type में जाकर अतिथि को वेरीफाई या रिजेक्ट करना होता है।

STEP 6: इस प्रकार आपका रिफरेन्स कोड जनरेट हो जाता है और रिफरेन्स कोड की मदद से आप अपना डॉक्यूमेंट अपनी आईडी से लोगन कर अपलोड कर सकते हैं।

Reference Code” प्राप्त होने के पश्चात अतिथि शिक्षक अपनी आईडी एवं पसवर्ड के माध्यम से GFMS पोर्टल पर लॉगिन करेंगे और “Reference Code” दर्जन करते हुए सत्यापित प्रतिलिपि को अपलोड कर सकेंगे

तो ये रही पूरी प्रक्रिया फिर भी किसी कोई कोई समस्या आती है तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद जरूर करेंगी

ईमेल में फाइल कैसे अटैच करें ? Email me file kaise attach karen

0

Email me file kaise attach karen:ईमेल का उपयोग हम इलेक्ट्रॉनिक मैसेज भेजने के लिए करते हैं लेकिन कई बार हमे कुछ फाइल्स जैसे वीडियो, ऑडियो या डॉक्यूमेंट फाइल्स भी भेजनी होती है। फाइल्स को कैसे अटैच करते हैं इस बारे में हम आपको जानकारी देते हैं इस पोस्ट में जी-मेल माध्यम से आपको ईमेल में फाइल अटैच करने की जानकारी देंगे की कैसे ईमेल में फाइल अटैच  करते हैं| ईमेल कंपोज़ करते समय फाइल अटैच  करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स का अनुसरण  करें :

जरूर पढ़ें

ईमेल में फाइल अटैच करने के लिए सबसे पहले तो आपको यूजर नेम या ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करना होता है यदि आपने अभी तक अपना ईमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो इसे पढ़ें Gmail Account कैसे बनाएँ?

Email me file kaise attach karen

STEP 1:- ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन करना होगा यदि आपने अभी तक अपना जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो यहाँ क्लिक करें | जीमेल अकाउंट लॉगिन करने के लिए सबसे पहले जीमेल की वेबसाइट पर जाएँ या मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन को ओपन करें

STEP 2 : अकाउंट ओपन होने के बाद आप कंपोज़ (compose) आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो आपके स्क्रीन पर आती है जिसमे आपसे प्राप्तकर्ता (Recipent) की ईमेल आईडी डालना जरुरी होता है जिसे आप कुछ डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं। अब डॉक्यूमेंट अटैच करने के लिए नीचे आप देखें सेंड बटन के साइड में क्लिप आइकॉन पर क्लिक करें।

STEP 3 :-  पेपरक्लिप आइकान बटन में क्लिक करके संबंधित फाइल को सलेक्ट करें  |

STEP 4:-   अब ओपन (Open) बटन में क्लिक करें |यदि आप एक से अधिक फाइल करना चाहते हैं बारी बारी से सभी फाइल अटैच करते जाएँ या तो Ctrl (कंट्रोल) बटन को दबाए (Hold) रखें और सभी फाइल को लिंक करते जाएँ |

STEP 5 :- फाइल अटैच होने के बाद कुछ ऐसा स्क्रीन पर आता है जैसे हमने vinit नाम की फाइल अटैच की है Vinit.jpg फाइल का नाम है यदि आप इसे हटाना चाहते हैं तो X बटन पर क्लिक करें

removing attatched file

STEP 6: एक बार सभी फाइल अटैच करने के बाद आप ईमेल सेंड कर सकते हैं। सेंड करते ही प्राप्त करता को आपके डॉक्यूमेंट प्राप्त हो जाएँ इस इस प्रक्रिया में मुश्किल से कुछ सेकंड लगते हैं|

नोट :- जी-मेल के द्वारा  आप केवल 25MB साइज़ की फाइल ही भेज सकते हैं इससे ज़्यादा की फाइल भेजने के लिए Google Drive का प्रयोग करें

इस जानकारी  को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं |हमारी  पोस्ट आपको कैसे लगी बताने के लिए कॉमेंट जरूर करें |

GFMS Portal: अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन फॉर्म PDF 2023-2024:-

अतिथि शिक्षक के रूप में सरकारी विद्यालय में शैक्षणिक कार्य हेतु ओफ्लिने आवेदन करना होता है जिसके लिए एक आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होती है। आवेदन से पूर्व जरुरी हो की आप GFMS पोर्टल पर रजिस्टर्ड हों और आपके पास वैलिड स्कोर कार्ड हो। इस स्कोर कार्ड के लिए आप दिए हुए लेखों को पढ़ें MP अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | GFMS PORTAL: अतिथि शिक्षक आधार e – KYC कैसे करें |अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें | GFMS PORTAL SCORE CARD: अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें |

कार्यरत अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ज्वाइन कैसे करें | GFMS GUEST FACAULTY JOINING 2024 PROCESS

अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन के चरण

  1. GFMS पोर्टल में रजिस्ट्रेशन
  2. संकुल केंद्र से वेरिफिकेशन
  3. वैलिड स्कोर कार्ड होना

अब जब वैलिड स्कोर कार्ड आपके पास हो तब आगे कौन कौन से चरण होंगे

  1. आवेदन पत्र : आवेदन पत्र के साथ सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करें
  2. पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी लें
  3. रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन करें
  4. आवेदित विद्यालय से पावती प्राप्त करें
  5. विद्यालय प्राप्त आवेदनों में से उच्च वैलिड स्कोर धारक को प्राथमिकता देगा
अतः शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करना होगा:-
  • अतिथि शिक्षक को आवेदन करने के पहले GFMS पोर्टल पर अपनी जानकारी पंजीकृत करवाना होगा।
  • अतिथि शिक्षक को GFMS पोर्टल पर पंजीकृत जानकारी को संकुल केंद्र में जाकर सत्यापित करवाना होगा।
  • आवेदक को यह सुनिश्चित करना है कि GFMS पोर्टल में पंजीकृत जानकारी सत्यापित है अर्थात आवेदक के पास स्कोर कार्ड है तथा स्कोर कार्ड में उस विषय के पेनल में स्कोर प्रदर्शित हो रहा है।
  • शून्य नामांकन वाले विद्यालयों में आवेदक आवेदन जमा न करें, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश (DPI) द्वारा जारी पत्र का अवलोकन करें।
  • शिक्षा विभाग दवारा जारी आवेदन पत्र में समस्त जानकारी लिखकर, स्कोर कार्ड को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर आवेदन पत्र को सम्बंधित विद्यालय में जमा करें

अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन फॉर्म PDF

अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने कि लिए यहाँ क्लिक करें

दिए हुए आवेदन फॉर्म को तीन भागों में बाटा गया है जिसमें से आवेदक की जानकारी, पावती और स्वघोषणा शामिल है

भाग 1 : इस भाग में आवेदक को अपना नाम , शाला का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, आवेदित पैनल का नाम, स्कोर कार्ड के अनुसार अंक और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित करना होगा| साथ ही दिनांक और आवेदक के हस्ताक्षर जरुरी हैं

भाग 1 जिस भी विद्यालय के लिए आप आवेदन कर रहे हैं वह पर पूरा आवेदन जमा करके स्कूल प्रभारी से आपको यह पावती या रिसीविंग के रूप में लेना है। फॉर्म में विद्यालय का नाम और मुख्य जानकारी लिखे जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। स्कूल प्रभारी आपके आवेदन की जाँच कर उसे प्रमाणित के रूप में आपको देंगे।

भाग 1 – स्वघोषणा पत्र SELF DECLERATION FORM: और अंतिम पृष्ठ चरित प्रमाण पत्र जैसा है जिससे आपको सेल्फ प्रमाणित करना है की आपके विरुद्ध कोई आपराधिक प्रकरण पंजीकृत नहीं है | और गतवर्ष में यदि कोई अनुभव हो तो उसे भी जरूर दर्ज करें

आवेदन फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें : PDF

क्रमांकलेख एवं लिंक्स
1MP अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
2GFMS PORTAL: अतिथि शिक्षक आधार e – KYC कैसे करें
3अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें
4GFMS PORTAL SCORE CARD: अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
5GFMS Portal: अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन फॉर्म PDF 2023-2024:-
6GFMS Portal : अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र का दावा कैसे करें
7अतिथि शिक्षक शालावार, जिले-वार, ब्लॉक-वार, विषय-वार रिक्त पदों की सूचि कैसे देखें

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

“Gmail Account कैसे बनाएँ: सरल और आसान गाइड”

4

Gmail Account Kaise Banayen: Gmail एक एक प्रकार की ईमेल सेवा है जिसे Google द्वारा प्रदान किया गया है। इसका उपयोग आप इलेक्ट्रॉनिक संदेश भेजने, प्राप्त करने और इलेक्ट्रॉनिक रूप से सुरक्षित या संगृहीत करने के लिए कर सकते हैं। यह एक दुनिया का सबसे अधिक लोकप्रिय ईमेल प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आप अन्य यूजर या लोगों के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से संवाद कर पाते हैं ।

जरूर पढ़ें

Gmail पर अकाउंट बनाने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं सभी सेटप्स को फॉलो करें और आसानी से अपना अकॉउंट बनायें :

  1. Gmail वेबसाइट पर जाएं: Gmail की ऑफिसियल वेबसाइट जाने के लिए आप किसी भी ब्राउज़र पर gmail सर्च करें या इस लिंक https://www.gmail.com/ के माध्यम से जाएँ
  2. मांगी हुयी जरुरी जानकारी दर्ज करें:
    • यहाँ पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जहां आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी:
      • पहला नाम और अंतिम नाम (First Name और Last Name)

3. उपयोगकर्ता नाम (Username): यह आपका Gmail का ईमेल पता होता है यह यूनिक होता है और इंटरनेट की दुनिया में इसे आप अपना पता भी कह सकते हैं (जैसे yourname@gmail.com)।

4. पासवर्ड (Password): आपको एक सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए जिसे कोई अनुमान लगाकर आपकी आईडी को ओपन न कर सके

5. अगला (Next) पर क्लिक करें: सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद, “Next” बटन पर क्लिक करें।

6. फोन नंबर और रिकवरी ईमेल जोड़ें: आप अपना खुद का एक दूसरा वैकल्पिक एवं ईमेल आईडी जरूर दर्ज करें | पासवर्ड भूल जाने एवं सुरक्षा की दृष्टी से यह आपको उपयोगी होता है |

7. व्यक्तिगत जानकारी भरें: व्यक्तिगत जानकारी में कुछ और जानकारी आप ली जाती है जैसे की जन्मतिथि, लिंग (Gender) आदि

8. सत्यापन (Verification): कभी भी आप इंटरनेट में में कहीं भी साइनअप करते हैं तो उनकी अपनी अपनी सेवा शर्ते होती हैं ठीक इसी प्रकार गूगल की भी सेवा शर्ते और गोपनीयता नीति होती है जिसे आपको पढ़ना चाहिए इसके बाद “I Agree” बटन पर क्लिक करें |

9. साइन अप प्रक्रिया पूरा करें: साइन उप प्रक्रिया पूरा करते ही आपका जीमेल अकाउंट बन जायेगा|

अब आप अपने Gmail खाते का उपयोग करके ईमेल भेजने, प्राप्त करने और Google की अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।

“Gmail पासवर्ड बदलने का आसान तरीका – हिंदी में पूरी जानकारी”

0

Change Gmail Login Password: हर किसी के साथ कभी न कभी पब्लिक या प्राइवेट प्लेसेस में मेल लॉगिन करने पर पासवर्ड के चोरी होने या हैक होने का खतरा बना रहता है |जब कभी भी आपको ऐसा महसूस हो की आपका मेल कोई लॉगिन कर सकता है या मिसयूज कर सकता है तो मेल का का पासवर्ड तुरंत ही बदल लेने में समझदारी है |

जरूर पढ़ें

अगर आप अपना Gmail पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

Step 1: Gmail पर लॉगिन करें

  1. Gmail पोर्टल पर जाएँ और अपनी ईमेल आईडी एवं मौजूदा पासवर्ड से Login करें |

Step 2: अपने Google अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं

  1. लॉगिन करने के बाद, लेफ्ट टॉप कोरनेर में अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  2. अब “Manage your Google Account” या “Google खाता प्रबंधित करें” विकल्प पर क्लिक करें।
Change Gmail Login Password

Step 3: सुरक्षा (Security) विकल्प चुनें

  1. अब right साइड के मेनू में “Security” या “सुरक्षा” विकल्प को चुनें।
  2. “How You Signing in to Google” या “Google में साइन इन करना” सेक्शन के अंतर्गत “Password” पर क्लिक करें।
Change Gmail Login Password

Step 4: पासवर्ड बदलें

  1. Password में क्लिक करने पर वर्तमान (मौजूदा) पासवर्ड से लॉगिन करना होता है
  2. सही पासवर्ड क्लिक करने के बाद फिर “Next” बटन क्लिक करें।
  3. अब आपको नया पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाता है पासवर्ड बनाते समय पासवर्ड पॉलिसी को जरूर पढ़ें और पासवर्ड ऐसा बनाएं जो स्ट्रॉंग हो और आसानी से कोई अनुमान न लगा सके|
  4. उसी पासवर्ड को फिर से कन्फर्म करना होता है इसके पश्चात “Change Password” बटन पर क्लिक करें।
Change Gmail Login Password

Step 5: Confirm एण्ड end

  1. पासवर्ड सफलतपूर्वक बदलने पर आपको इसकी पुष्टि कर दी जाती है
  2. अब आपको नए पासवर्ड की सहायता से ही लॉगिन करने की अनुमति होती है|

सुझाव:

  • पासवर्ड हमेशा आपको समय समय पर बदलते रहना चाहिए
  • एक मजबूत पासवर्ड बनाएं जिसमें अक्षरों, संख्याओं, और विशेष चिन्हों का मिश्रण हो।

अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आप Google की सहायता केंद्र पर भी जा सकते हैं।

इस तरह, आप आसानी से अपना Gmail पासवर्ड बदल सकते हैं।

“Gmail से Email भेजने की पूरी प्रक्रिया: एक सरल मार्गदर्शिका”

0

Email Kaise Bhejen: Gmail एक एक प्रकार की ईमेल सेवा है जिसे Google द्वारा प्रदान किया गया है। इसका उपयोग आप इलेक्ट्रॉनिक संदेश भेजने, प्राप्त करने और इलेक्ट्रॉनिक रूप से सुरक्षित या संगृहीत करने के लिए कर सकते हैं। यह एक दुनिया का सबसे अधिक लोकप्रिय ईमेल प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आप अन्य यूजर या लोगों के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से संवाद कर पाते हैं ।

जरूर पढ़ें

Email भेजने के लिए आप निम्नलिखित दिये गये स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

1. Email Service चुनें:

  • email सर्विस चुनने से आशय (gmail, yahoomail, Hotmail Outlook) है की आप किस सर्विस का उपयोग कर ईमेल भेजना चाहते हैं| यहाँ पर हम आपको जीमेल से मेल भेजने की जानकारी देने जा रहे हैं लेकिन यदि आपके पास अभी तक अकाउंट नहीं है तो अकाउंट बनाने की जानकारी यहाँ से जानकारी ले सकते हैं Gmail Account कैसे बनाएँ?

2. लॉग इन करें:

  • email भेजने के लिए सबसे पहले gmail अकाउंट को लॉगिन करें लॉगिन करने के लिए किसी भी ब्राउज़र में https://www.gmail.com/ ओपन करें और अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें|

3. Compose/नया ईमेल लिखें:

  • लॉगिन करने के बाद लेफ्ट टॉप कार्नर में एवं मोबाइल इंटरफ़ेस में राइट लोअर कार्नर में “Compose” बटन पर क्लिक करें
Email Kaise Bhejen

4. प्राप्तकर्ता का पता लिखें:

  • “To” फ़ील्ड या Recipient में उस व्यक्ति का ईमेल पता लिखें जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं।

5. विषय लिखें:

  • “Subject” फ़ील्ड में अपने ईमेल का विषय जरूर लिखना चाहिए| यह ईमेल का एक संक्षिप्त विवरण होता है जिससे प्राप्तकर्ता को ईमेल किस बारे में है इसका पता चलता है

6. ईमेल का मुख्य संदेश लिखें:

  • बड़े टेक्स्ट बॉक्स में अपना संदेश की पूरी विस्तृत जानकारी लिखें की किस बारे में मैल भेजा जाना है

7. फाइल संलग्न करें (यदि आवश्यक हो):

  • आवश्यकतानुसार आप ईमेल में फाइल “Attach” या “फाइल संलग्न करें” बटन पर क्लिक कर सकते हैं फाइल की अधिकतम साइज 25MB हो सकती है फाइल के रूप में पीडीऍफ़, इमेज, वीडियो, डॉक्स एवं अन्य सपोर्टेड फाइल हो सकती हैं |
Email Kaise Bhejen

8. ईमेल भेजें:

  • सब कुछ सही से भरने के बाद, “Send” या “भेजें” बटन पर क्लिक करें। आपका ईमेल प्राप्तकर्ता को भेज दिया जाएगा।

9. ईमेल की पुष्टि:

  • यदि आपका ईमेल सफलतापूर्वक भेजा गया है, तो आपको इसकी पुष्टि मिल जाएगी।

अगर आपके पास अब भी कोई और सवाल है तो बताएं!

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए 0055 हेड में ट्रेजरी चालान कैसे जमा करें ?

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen: सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, पासपोर्ट आवेदन और भी कई अन्य कार्यों के लिए अक्सर पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है। पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (character certifcate ) स्थानीय पुलिस थाना द्वारा जारी किया जाने प्रमाण पत्र होता है जो आपके किसी भी तरह के आपराधिक रिकॉर्ड ना होने को सत्यापित करता है|

पुलिस चरित्र प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज | 0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

  • थाना प्रभारी के नाम आवेदन पत्र
  • चरित्र सत्यापन फॉर्म Download Form
  • पासपोर्ट फोटो 2
  • आधार कार्ड प्रतिलिपि
  • शपथ पत्र (10 रूपये के स्टाम्प पेपर में)
  • समग्र आईडी
  • ट्रेज़री चालान 100 रूपये का (शासकीय कोषालय लेजर हेड 0055 पुलिस गृह विभाग (म प्र) में जमा करना है। BPL धारक को चालान जमा करना अनिवार्य नहीं है केवल BPL कार्ड की छायाप्रति लगाएं )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची (10TH)
  • नोट : निवास प्रमाण पत्र लगाना अति आवश्यक है

शासकीय कोषालय लेजर हेड 0055 पुलिस गृह विभाग (म प्र) में जमा करने की प्रक्रिया

STEP 1: शासकीय कोषालय लेजर हेड 0055 पुलिस गृह विभाग (म प्र) में जमा करने के लिए मध्य प्रदेश ट्रेजरी की आधिकारिक वेबसाइट https://mptreasury.gov.in/ में जाना होगा | वेबसाइट के में पेज पर आपको CYBER TRESURY विकल्प पर क्लिक करें | साइबर ट्रेजरी में क्लिक करने पर आपको तीन विकल्प मिलते हैं Cyber Treasury, Challan Search and Department Itegration इनमे से आपको पहले विकल्प साइबर ट्रेजरी में क्लिक करना होता है |

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

STEP 2: यहाँ पर आपको दो विकल्प देखने को मिलते हैं पहला Registered User एवं Unregistered User | दूसरा विकल्प पब्लिक के लिए होता है जिससे की हमे चालान जमा करना है |

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

STEP 3 : अब यहाँ पर की मद (Head ) होते हैं जिनमे अलग अलग विभाग के अनुसार पैसा चालान के माध्यम से सरकार के खाते मे जमा किया जाता है |हर राज्य सरकार का एक कोशालय होता है हैं पर विभिन्न प्रकार मदों से आने वाले पैसों को एकत्रित किया जाता है | पुलिस चालान के लिए आपको Common Challan मद का उपयोग करना होगा |

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

STEP 4 : अब आपकी स्क्रीन में एक फार्म ओपन होता है जिसमे कुछ जरूरी जानकारी आवेदक को भरनी पड़ती है | क्या जरूरी जानकारी आपको चलन जमा करते समय भरना इसको हम एक एक करके समझते हैं |

  • Department : कॉमन चलन के अंतर्गत की विभागों को एक साथ एकत्रित किया गया है जिसमे से पुलिस चालान के लिए 02 Home डिपार्ट्मन्ट का चयन करना होगा |
  • Name of Depositer :जिसके नाम से आपको पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना है उसकी के नाम को यहाँ पर अंकित करना होगा
  • Office Name : आवेदक के संबंधित थाना प्रभारी के नाम से चालान को जमा किया जाता है जी की मेरा थाना मैहर है तो Office Name में मुझे Thana Prabhari Maihar लिखना होगा |
  • State & District :चूंकि आप मध्य प्रदेश कोशालय में पैसे जमा कर रहे हैं इसलिए स्वतः ही मध्य प्रदेश राज्य लिखा होगा लेकिन आप आवेदक जिस जिला का निवासी है उसे चयन करना होगा |
  • Adress Details of Payee:आवेदक का पता अनिकत करें की प्रमाण के आधार पर जैसे की आधार के अनुसार |
  • Mobile & Email Id : अदर डिटेल्स में मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी अंकित करें
  • From Date & To Date : From डेट में आज की दिनांक लें और To Date में 15 से 20 दिन का गैप लेकर चुन सकते हैं | हालांकि इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है |
  • Head of Account : सबसे मुख्य Head of Account चुनना होता है | होम डिपार्ट्मन्ट के अंतर्गत भी कई Sub Head होते हैं जो की अलग अलग कार्यों में विभाग चालान जमा करने के काम आते हैं |लेकिन आपको चरित्र प्रमाण पत्र के लिए 0055-00-103-0000 Fees Fines and forfeiture विकल्प का चुनाव करें |
  • Purpose : यहाँ पर Character Certificate लिखें
  • Amount: पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदक को 100 रुपये का चालान सरकारी कोशालय में जमा करना होता है |
0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

STEP 5: फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद Add Challan करने पर करने पर आगे विकल्प में बैंक का चयन करें जिससे की आप पेमेंट करना चाहते हैं और सुरक्षा कोड दर्ज करने के बाद कन्फर्म कर आनगे बढ़ें |

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

STEP 6: आगे बढ़ने पर URN जनरेट होता है ध्यान रखें इस URN की फोटो या स्क्रीन शाट जरूर लें अन्यथा पेमेंट फेल या सर्वर की समस्या होने पर आपको चालान प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है

STEP 7: URN सेव कर रख लेने के पश्चात भुगतान करें और भुगतान प्रचाट प्राप्त रसीद की प्रिन्ट जरूर लें

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen