Atithi Shikshak School Subject and Block wise Vacancy 2024: सरकारी विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु विषयवार संभावित रिक्तियां पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगी हैं। ये सभी रिक्तियां संभावित हैं इसलिए इनमे परिवर्तन संभव है इसनहे अंतिम न माने। विषयवार एवं शलवार रिक्तियों की जानकारी के लिए नीचे दी गयी प्रोसेस को स्टेप्स के अनुसार फॉलो करें।

सभी संभावित अतिथि शिक्षक रिक्त पदों की जानकारी केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही प्रदर्शित होंगी इसलिए केवल आधिकारिक पोर्टल GFMS पर ही विजिट करें। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें https://gfms.mp.gov.in/

जरूर पढ़ें :-

Atithi Shikshak School Subject and Block wise Vacancy 2024

शालावार एवं विषयवार रिक्तियों की जानकारी कैसे देखें

STEP 1: रिक्त पदों की जानकारी के लिए आपको GFMS पोर्टल पर विजिट करना होगा। पोर्टल में जाने के लिए इस वेब लिंक का प्रयोग करें https://gfms.mp.gov.in/ |

STEP 2: वेबसाइट डैशबोर्ड ओपन होने पर स्क्रॉल कर सबसे नीचे भाग में जाएँ , यहाँ पर आपको कई सेक्शन मिलेंगे जिसमे से अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ सेक्शन के संभावित रिक्तियाँ पार्ट के विषयवार लिंक पर क्लिक करना होगा |

GFMS PORTAL –>>अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ –>> संभावित रिक्तियाँ –>> विषयवार लिंक

STEP 3: विषयवार लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होता है जिसमें कुछ जानकारी भरनी होंगी। जैसे की District, Block, School Type, Subject | स्कूल तुपे में कई विकप मिलते हैं ऑप्शन के अनुसार शाला का चयन करें जहां पर आपको रिक्त पदों की जानकारी देखनी है।

STEP 4: जैसे ही आप उक्त प्रक्रिया को फॉलो करते हैं आपकी स्क्रीन पर जानकारी आ जाएगी। स्क्रीन पर विद्यालय का नाम जहाँ रिक्त पद हैं, रिक्त पदों की संख्या सही कार्यरत अतिथि शिक्षकों की जानकारी आ जाती है।

STEP 6 : इस प्रकार आप रिक्त पदों की जानकारी GFMS पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं तथा सभी संभवित रिक्त पदों की जानकारी लेकर आगे की कारवाही कर सकते हैं।

रिक्त पदों की जानकारी लेकर आप सम्बंधित शाला में आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि इस बारआवेदन की प्रक्रिया में बदलाव की सम्भावना है। क्योंकि ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को हटाकर अब अतिथि शिक्षकों के आवेदन भी ऑनलाइन लिए जाने है। खैर अभी तक तो नए अतिथि शिक्षकों की आवेदन प्रक्रिया की कोई गाइड लाइन नहीं जारी की गयी है लेकिन पिछले वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षकों की जोइनिंग प्रक्रिया को जिस प्रकार ऑनलाइन किया गया है तो पूरी सम्भावना है की सभी के ऑनलाइन प्रक्रिया को ही अपनाया जायेगा।

जैसे ही कोई जानकारी हमे परैत होती हैं हम अपने LEKH के माध्यम से आपके समक्ष जरूर साझा करेंगे इसलिए आप बने रहे हमारे साथ और नए अपडेट्स के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें तब तक के लिए जय हिन्द।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here