Udiseplus Teacher Module se Delate Kaise Karen :से शिक्षक को हटाने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया आपको साझा की जा रही रही हालाँकि पिछले लेख के माध्यम से हमसे Udiseplus Teacher Module के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की है ताकि आपको शिक्षक मॉड्यूल के बारें में पूरी जानकारी हो सके। udise पोर्टल क्या है कैसे काम करना है इस पोर्टल में पासवर्ड कैसे रिसेट करना है आदि सभी मॉड्यूल के बारे में बड़ी ही आसानी से समझाया गया है तो जरूर पढ़ें UDISE plus portal क्या होता है | पोर्टल में काम करने के 5 effective स्टेप्स | Best Way to reset Udise Portal Password in 3 स्टेप्स | Udise Teacher Module में टीचर अपडेट,जोड़े, इम्पोर्ट डिलीट कैसे करें
जरूर पढ़ें
Refrence Code। Upload Joining Form। अतिथि शिक्षक जोइनिंग
पोस्ट पढ़ने के बाद आप शिक्षक को आसानी से अपने विद्यालय से डिलीट कर सकेंगे जिसके लिए आपको नीचे बताई गयी प्रक्रिया को स्टेप के अनुसार फॉलो करना होगा।
Udiseplus Teacher Module se शिक्षक को कैसे हटाएँ
STEP 1: Udiseplus Teacher Module se शिक्षक को डिलीट करने के लिए पोर्टल में शाला डाइस कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें यदि पासवर्ड नहीं है तो इस लिख को जरूर पढ़ें जहाँ पर पासवर्ड बनाने का तरीका बताया गया है Best Way to reset Udise Portal Password in 3 स्टेप्स |
शिक्षक को अपने विद्यालय के शिक्षक मॉड्यूल से हटाने के लिए सबसे पहले udise पोर्टल https://udiseplus.gov.in/udiseteacher/ के शिक्षक मॉड्यूल को लॉगिन करें लॉगिन करने के लिए शाला का udise कोड एवं पासवर्ड दर्ज करें
STEP 2: अब विद्यालय Udiseplus Teacher Module में शिक्षकों की संख्या दिखाई देगी जितने की आपके विद्यालय में वर्तमान सत्र में शिक्षक रहे होंगे उपरोक्त संख्या में क्लिक करें और लगे प्रोसेस को फॉलोकरें
STEP 3: शिक्षक संख्या लिंक में क्लिक करने पर सभी शिक्षकों की लिस्ट होगी अब जिस शिक्षक को आप किसी कारणवश अपने शिक्षक मॉड्यूल से हटाना चाहते हैं उस टीचर के सामने एक लिंक मिलेगी LEFT SCHOOL जैस की इमेज में ब्लैक गोले से दिखाया गया है। उक्त लिंक पर क्लिक करें
STEP 4: अब उस टीचर की प्रोफाइल ओपन होगी जिसे आप हटाने चाहते हैं कारण, रिमार्क और रिलीव डेट अंकित करें जिस शिक्षक को आप हटाना चाहते हैं और LEFT SCHOOL बटन पर क्लिक करते हुए कन्फर्म करें और शिक्षक आपके Udiseplus Teacher Module से हटा दिया जायेगा।