अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें

0
14828
GFMS Portal

ATITHI SHIKSHAK GFMS PORTAL PASSWORD RESET CHANGE FORGET: GFMS पोर्टल पर रजिस्टर्ड अतिथि शिक्षक को लॉगिन करने के लिए आईडी (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) एवं पासवर्ड की आवश्यकता होती है। लॉगिन कर के उपरांत ही आप अपने स्कोर कार्ड, अनुभव, सुधार, योग्यता में अपडेशन कर सकते हैं।अतिथि शिक्षकों को पासवर्ड रिसेट करने के लिए या नया पॉसवर्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में M – शिक्षा मित्र एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। इस एप्प के माध्यम से ही आप पासवर्ड पुनः प्राप्त कर पाएंगे। इसलिए आपको डाउनलोड करना ही होगा mShiksha Mitra मित्र एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

STEP 1: ATITHI SHIKSHAK GFMS PORTAL PASSWORD RESET करने के लिए अब अपने मोबाइल में डाउनलोड किये गए शिक्षा मित्र ऐप में क्लीक कर ओपन करें

ATITHI SHIKSHAK GFMS PORTAL PASSWORD RESET

STEP 2: ओपन करने के बाद इस प्रकार का इंटरफ़ेस आपको मिलगा जिसमें नीचे ऐरो लिंक पर क्लिक करना होगा

ATITHI SHIKSHAK GFMS PORTAL PASSWORD RESET

STEP 3: अब टॉप स्क्रीन पर लॉगिन लोगो पर क्लिक करें जैस की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है

STEP 4: अब यहाँ पर FORGET PASSWORD की लिंक पर आपको क्लिक करना होगा

ATITHI SHIKSHAK GFMS PORTAL PASSWORD RESET

STEP 5: GFMS पोर्टल पर दर्ज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दोनों टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करें

ATITHI SHIKSHAK GFMS PORTAL PASSWORD RESET

STEP 6: जैसे ही आप सबमिट करते हैं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है उस OTP को आप OTP बॉक्स में अंकित करें।

STEP 7: जैसे ही आप OTP दर्ज कर सबमिट करते हैं आपके उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे पास वर्ड भेज दिया जाता है आप नीचे दिए स्क्रीन शॉट के माध्यम से समझ सकते हैं

STEP 8 आपको पासवर्ड का मैसेज RSKCPI के माध्यम से प्राप्त करते हैं अब प्राप्त पासवर्ड की सहायता से GFMS पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं

NOTE: समय समय पर पोर्टल के इंटरफ़ेस में बदलाव संभव है इसलिए पोस्ट में लिए गए स्क्रीन शॉट को अंतिम न समझे यह आपको समझाने के लिए है ताकि आप पोर्टल प्रक्रिया को आसानी से समझ सकें।

क्रमांकलेख एवं लिंक्स
1MP अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
2GFMS PORTAL: अतिथि शिक्षक आधार e – KYC कैसे करें
3अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें
4GFMS PORTAL SCORE CARD: अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
5GFMS Portal: अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन फॉर्म PDF 2023-2024:-
6GFMS Portal : अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र का दावा कैसे करें
7अतिथि शिक्षक शालावार, जिले-वार, ब्लॉक-वार, विषय-वार रिक्त पदों की सूचि कैसे देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here