DigiGOV Portal Password Reset Process: के बारे में तो आप जानते ही होंगे यदि नहीं तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें जिसमें लॉगिन एवं पोर्टल के कार्य के बारे में बताया गया है SBI DigiGov में लॉगिन कैसे करें? तो अब जानते हैं इस लेख के उद्देश्य के बारे में लेख का उद्देश्य यह है की यदि आपको लॉगिन करने में समस्या आ रही है तो इस समस्या को दूर कैसे करेंगे।
कहा जय तो लॉगिन करने में कोई विशेष समस्या होती नहीं है केवल हो सकता है की आप पासवर्ड भूल गए हों या पासवर्ड को बदलने को पोर्टल कह रहा हो। दूसरा यूजर नेम में जो आईडी डाली जाती है वो सही हो। यदि आईडी गलत अंकित कर रहे हैं तो आपको अपने जनशिक्षक को सूचित करना होगा जिससे आपको सही आईडी मिल सके और यदि पासवर्ड की समस्या है तो इस लेख को पढ़ें :-
- “DigiGOV पोर्टल का पासवर्ड रीसेट करने का सरल तरीका: जानिए हिंदी में”
- “SBI DigiGov पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया: Step-by-Step गाइड”
SBI DigiGOV पोर्टल में मेकर, अप्रूवर, वेरिफायर पासवर्ड रिसेट कैसे करें | DigiGOV Portal Password Reset Process
1. SBI CSS पोर्टल ओपन करें :
- मेकर, अप्रूवर, वेरिफायर सभी को पासवर्ड रिसेट करने की एक ही प्रक्रिया है इसलिए सबसे पहले SBI CSS गूगल सर्च करें या https://snafms.sbi/ लिंक में क्लिक कर डायरेक्ट पोर्टल पर जाएँ मुख्य पृष्ठ में “Forgot Password” लिंक पर क्लिक करें |
2. LOGIN ID अंकित करें:
- अब अपनी यूजर आईडी बॉक्स में अंकित करें | और सबमिट बटन पर क्लिक करें सबमिट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP प्राप्त होगा | उदहारण के तौर पर यूजर आईडी RSKMP_AV1234
Step 3. पुनः लॉगिन पेज पर जाएँ:
- यूजर नेम अंकित करें और पासवर्ड में प्राप्त OTP दर्ज करें अब सुरक्षा कोड को दर्ज करते हुए लॉगिन करें| OTP से प्राप्त पासवर्ड एक बार के लिए होता है इसका ध्यान रखना आवश्यक है
STEP 5: Change One Time Password:
- लॉगिन करते ही आपको पासवर्ड चेंज करना होता है | Old पासवर्ड में अपना पुराना पासवर्ड अंकित करें यदि otp से लॉइन किया है तो प्राप्त otp अंकित करें|
- अब पोर्टल गाइड लाइन के अनुसार मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड बनाएं ताकि कोई भी अन्य व्यक्त आपके पासवर्ड को आसानी से gess न कर सके |और आपका पोर्टल लॉगिन न कर सके|
- इस प्रकार आप नया पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे। सफलतापूर्वक पासवर्ड रिसेट होने के बाद पुनः नए पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और अपने बिल का कार्य पूरा करें।