जैसे कि आप सभी लोग जानते है किमें कक्षा 5 और 8 वीं की वार्षिक परीक्षा होने वाली हैं जिसके लिये सभी शाला प्रभारी को विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि समय अवधि में 5 और 8 वीं में पढ़ने वाले बच्चों का वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित कराना था | जिसके लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए थे | वे दिशा निर्देश इस प्रकार थे |

कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें

RSK MP 2022: कक्षा 5 और 8 वीं वार्षिक परीक्षा के लिये बच्चों की डेली अटेंडेंस (उपस्थिति) वेरीफाई कैसे करें

कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा हेतु छात्रों के वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक निर्देश।- RSK MP 2022

  1. समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के पांचवी एवं आठवीं मैं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन किया जाना है।
  2. इसके लिए www.rskmp.in पोर्टल पर शाला के किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है।
  3. लॉगिन होने के उपरांत उक्त आईडी पर केवल संबंधित शाला के बच्चे वेरिफिकेशन हेतु दिखाई देंगे।
  4. लिस्ट में सभी बच्चों को एक-एक करके वेरीफाई करना होगा।
  5. इस वेरिफिकेशन के दौरान प्रत्येक बच्चे की जानकारी सही की जानी है।
  6. जिस बच्चे की जानकारी वेरीफाई हो जाएगी उसका कलर लिस्ट में हरा हो जाएगा।
  7. लिस्ट में दिख रहे जो बच्चे शाला में अध्ययनरत नहीं है उसे डिलीट किया जा सकेगा।
  8. जो बच्चे अन्य शालाओं में मैप है उन्हें अपनी इस शाला में ऐड किया जा सकेगा। लेकिन यहां ऐड होने से उसका शिक्षा पोर्टल में अपडेशन नहीं रहेगा यह डाटा केबल परीक्षा हेतु अलग से बन रहा है।
  9. वेरिफिकेशन केवल एक ही बार होगा अतः प्रत्येक बच्चे के वेरिफिकेशन के समय जानकारी सही-सही होनी चाहिए।
  10. उक्त कार्य प्रत्येक शाला को 20 मार्च तक पूर्ण करना है।
  11. जिन बच्चों की समग्र आईडी नहीं है उन पर शासन द्वारा 20 मार्च के बाद निर्णय लिया जावेगा।

उक्त आदेश का अनुशरण करते हुए दिए हुए समयावधि में सभी शाला प्रभारी प्राथिमकता से इस कार्य को पूरा कर लिया है |

कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें

कक्षा 5 एवं कक्षा 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़े :

कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा हेतु छात्रों के वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो जाने के बाद अब rskmp.in पोर्टल पर बच्चों के एडमिट कार्ड एवं अटेंडेंस शीट अपलोड कर दी गयी है

तो आइये जानते है कि कक्षा 5 और 8 वीं वार्षिक परीक्षा के लिये बच्चों के एडमिट कार्ड एवं अटेंडेंस शीट कैसे जनरेट करे

कक्षा 5 और 8 वीं वार्षिक परीक्षा के लिये बच्चों के एडमिट कार्ड एवं अटेंडेंस शीट जनरेट करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा |

STEP 1: सर्वप्रथम आप राज्य शिक्षा केंद्र की www.rskmp.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | पोर्टल पर शाला के किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है। अतः सभी शाला प्रभारी अपनी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करें ध्यान रखें जन्मतिथि वही दर्ज करना है जो आपके सर्विस बुक में दर्ज है अन्यथा आपको पोर्टल में लॉगिन करने में परेशानी होगी।

RSK MP 2022

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन हेने के पश्चात कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड आपको दिखाई देगा जहाँ पर तीन मेनू प्रदर्शित होने ITEM BANK ,5 8 ANNUAL EXAM और LOGOUT|

RSK MP 2022

STEP 3: उपरोक्त दिए हुए तीन मेनू में से आपको 5 8 ANNUAL EXAM में क्लिक करना हैं जिसके अंतर्गत सबमेनू में आप को Generate Admit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

STEP 4: Generate Admit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा | जिमसे आप को विकास खंड , संकुल केंद्र , एग्जाम सेंटर और जिस भी Class का आप को एडमिट कार्ड जनरेट करना है , इन सभी को सेलेक्ट करना है | और Show बटन पर क्लिक करना है |

STEP 5: Show बटन पर क्लिक करते ही आप देखेगे कि आप के उस एग्जाम सेंटर के अंतर्गत सभी बच्चो के एडमिट कार्ड जेनेरेट हो जायेगे | अब हम जेनेरेट हुए एडमिट कार्ड को जिस भी फॉर्मेट में सेव करना चाहते है (जैसे की पीडीऍफ़ फॉर्मेट)

STEP 6: अब हम जेनेरेट हुए एडमिट कार्ड को जिस भी फॉर्मेट में सेव करना चाहते है (जैसे की पीडीऍफ़ फॉर्मेट) सेव करेंगे और उसका प्रिंट निकल लेंगे | यदि हम एडमिट कार्ड्स को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव करते हैं तो एक पेज में तीन एडमिट कार्ड प्रिंट होंगे |

अब इसी तरह से हम अटेंडेंस शीट को जेनेरेट करनाचाहते हैं तो निम्न प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा |

STEP 1: सर्वप्रथम आप राज्य शिक्षा केंद्र की www.rskmp.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | पोर्टल पर शाला के किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है। अतः सभी शाला प्रभारी अपनी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करें ध्यान रखें जन्मतिथि वही दर्ज करना है जो आपके सर्विस बुक में दर्ज है अन्यथा आपको पोर्टल में लॉगिन करने में परेशानी होगी।

RSK MP 2022

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन हेने के पश्चात कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड आपको दिखाई देगा जहाँ पर तीन मेनू प्रदर्शित होने ITEM BANK ,5 8 ANNUAL EXAM और LOGOUT|

STEP 3: उपरोक्त दिए हुए तीन मेनू में से आपको 5 8 ANNUAL EXAM में क्लिक करना हैं जिसके अंतर्गत सबमेनू में आप को Generate Attendance Sheet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

STEP 4: Generate Attendance Sheet वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा | जिमसे आप को विकास खंड , संकुल केंद्र , एग्जाम सेंटर और जिस भी Class का आप को Attendance Sheet जनरेट करना है , इन सभी को सेलेक्ट करना है | और Show बटन पर क्लिक करना है |

STEP 5: Show बटन पर क्लिक करते ही आप देखेगे कि आप के उस एग्जाम सेंटर के अंतर्गत सभी बच्चो के Attendance Sheet जेनेरेट हो जायेगे | अब हम जेनेरेट हुए Attendance Sheet को जिस भी फॉर्मेट में सेव करना चाहते है (जैसे की पीडीऍफ़ फॉर्मेट)

STEP 6: अब हम जेनेरेट हुए Attendance Sheet को जिस भी फॉर्मेट में सेव करना चाहते है (जैसे की पीडीऍफ़ फॉर्मेट) सेव करेंगे और उसका प्रिंट निकल लेंगे |

यह भी पढ़े :

RSK MP 2022: 5 और 8 वीं वार्षिक परीक्षा Project Work & Co-Curricular Activities मार्क्स कैसे फीड करें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here