MP Board Result: कक्षा 10 & 12 का रीटोटलिंग का फॉर्म कैसे भरें

0
1492
कक्षा 10 & 12 का रीटोटलिंग

जैसा की आप सभी जानते हैं बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन मध्य प्रदेश द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल को कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कई छात्र नंबर को लेकर खुश नहीं हैं परीक्षा परिणाम उनके मुताबिक न आने के कारण उदास हैं लेकिन आपको उदास होने की जरुरत नहीं है।


यदि आपको लगता है की परिणाम आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आये हैं तो रीटोटलिंग का विकल्प होता है जिससे छात्र रेटोटलिंग का फॉर्म भर कर नम्बरों की पुनर्गणना करा सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं की रेटोटलिंग का फॉर्म कब और कैसे भरना है

MP Board Result: कक्षा 10 & 12 का रीटोटलिंग का फॉर्म कैसे भरें

STEP1: https://mpbse.mponline.gov.in/ पोर्टल की लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ और मुख्यपृष्ठ में बीच वाले Counter Based Forms टैब पर क्लिक करें

कक्षा 10 & 12 का रीटोटलिंग का फॉर्म कैसे भरें

STEP 2: Counter Based FormsBack लिस्ट में से तीसरे लिस्ट में Retotaling / Answerbook Application Form विकल्प का चयन करें।

STEP 3: मांगी गयी रोल नंबर के साथ दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें। सर्च करते ही संबधित छात्र की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

STEP 4: अब छात्र सम्बंधित विषय का चयन करें जिसका वह रेटोटलिंग का फॉर्म भरना चाहते हैं। विषय चयन के पश्चात छात्र का पता मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर सेव बटन पर क्लिक करें

STEP 5: सेव करते ही आपको पेमेंट का विकल्प स्क्रीन में सबसे नीचे डिस्प्ले होने लगेगा पेमेंट विकल्प के साथ आपको चुने गए विषयों के आधार पर लगने वाली फीस भी डिस्प्ले होगी अतः उक्त बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें

STEP 6: फॉर्म फीस का भुगतान करने के पश्चात रसीद आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी उक्त फॉर्म का प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें प्राप्त आवेदन के माध्यम से आप रिटोटलिंग का रिजल्ट देख पाएंगे

कक्षा 10 & 12 का रीटोटलिंग का फॉर्म कैसे भरें

इस प्रक्रिया को पूरा करने में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेंट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here