UDISE+ 2023: udise+ स्टूडेंट पोर्टल में लॉगिन और प्रोफाइल अपडेट कैसे करें जाने यहाँ पर..

1
919

UDISE STUDENT PORTAL ME LOGIN KAISE KAREN : सही समय पर और सटीक डेटा ध्वनि और प्रभावी योजना और निर्णय लेने का आधार है। इस दिशा में, एक अच्छी तरह से काम करने वाली और सतत शैक्षिक प्रबंधन सूचना प्रणाली की स्थापना आज अत्यंत महत्वपूर्ण है।

शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली (यूडीआईएसई) की शुरुआत 2012-13 में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए डीआईएसई को एकीकृत करते हुए स्कूली शिक्षा पर सबसे बड़ी प्रबंधन सूचना प्रणाली में से एक है, जिसमें 1.49 मिलियन से अधिक स्कूल, 9.5 मिलियन से अधिक शिक्षक और 265 मिलियन से अधिक बच्चे शामिल हैं।

यूडीआईएसई+ यूडीआईएसई का अद्यतन और उन्नत संस्करण है। पूरी प्रणाली अब ऑनलाइन है और 2018-19 से वास्तविक समय में डेटा एकत्र कर रही है।

UDISE प्लस स्कूल और उसके संसाधनों से संबंधित कारकों के विषय में विवरण एकत्र करने संबंधी एक एप्लीकेशन है। यह स्कूली छात्रों के नामांकन और स्कूल छोड़ने की दर, स्कूलों में शिक्षकों की संख्या एवं शौचालय, भवन तथा बिजली जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने वाला एक समग्र अध्ययन है।

इसे वर्ष में डेटा प्रविष्टि में तेज़ी लाने, त्रुटियों को कम करने, डेटा गुणवत्ता में सुधार करने और डेटा सत्यापन को आसान बनाने हेतु शुरु किया गया था। यह UDISE का एक अद्यतित और उन्नत संस्करण है, जिसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2012-13 में शुरू किया गया था।

UDISE + Login for AY 2022-23: Student Database Management System (SDMS) Login:

STEP 1.सबसे पहले आवेदक को आधिकरिक वेबसाइट udiseplus.gov.in पर जाना होगा.

STEP 2.वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.

STEP 3.यहाँ आपको UDISE+ School Data Capture” के बटन पर क्लिक करना है |

STEP 4. UDISE+ School Data Capture पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा |

STEP 5. अब आप को स्टूडेंट मॉडल (Student Module)पर क्लिक करना है, इसके बाद आप लॉगिन पेज पर पहुंच जायेगे| अब आप को Uttar Pradesh and Madhya Pradesh वाले लिंक के Login Here बटन पर क्लिक करना है ा

STEP 6. Login Here बटन पर क्लिक पर क्लिक करते ही आप स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जहा पर पर आप को अपना User ID and पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉगिन करना है |

STEP 7. Login हो जाने के बाद आप की स्क्रीन कुछ इस तरह से दिखाई देगी | अब आप को यहाँ पर सभी क्लासेज दिखाई देगी और क्लासेज के सामने View/Manage का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक करना है

STEP 8. View/Manage लिंक पर क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर स्टूडेंट के नाम दिखाई देने लगेंगे यहाँ पर आप को स्टूडेंट के नाम के सामने तीन बटन GP, EP, SF की बटनों पर क्लिक करके स्टूडेंट की सारी डिटेल भरनी है | और सेव बटन पर क्लिक करके save करना है|

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here