SSC प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन पासवर्ड कैसे रिसेट करें

0
1822
SSC प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन पासवर्ड कैसे रिसेट करें
How to reset SSC Profile Password in Hindi

How To Reset SSC Profile Password – दोस्तों हमने अपने पिछले लेख के माध्यम से आपको एसएससी प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया था यदि आपने अभी तक प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो तो इसलेख को जरुर पढ़े दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट करने की जानकारी देने जा रहे हैं
कभी कभी होता क्या है आपका रजिस्ट्रेशन पोर्टल में पहले से होता है लेकिन आपको पता ही नहीं होता और आप फिर से कोशिश करते हैं नया रजिस्ट्रेशन करने
की लेकिन नया रजिस्ट्रेशन होता ही नहीं है पहले से रजिस्ट्रेशन बताने लगता है या कि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर तो होता है लेकिन पासवर्ड भूल चुके होते हैं तब भी आपको इस पोस्ट को जरुर पढना चाहिए ताकि आप पासवर्ड रिसेट कर सकें और अपना फॉर्म भर सकें |

तो चलिए आज सीखते हैं की एसएससी प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करते हैं

STEP 1- एसएससी प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ में जाना होगा | अब मुख्य प्रष्ठ में Forgot Password लिंक पर क्लिक करे |

How To Reset SSC Profile Password

STEP 2: अब आप स्टेट का चयन करते हुए मोबाइल नम्बर या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी का दर्ज करें और सबमिट करें | सबमिट करते ही आपके मोबाइल या ईमेल में OTP भेजा जायेगा |

How To Reset SSC Profile Password

STEP 3: मोबाइल या ईमेल में प्राप्त OTP को यहं दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें |

How To Reset SSC Profile Password

STEP 4: अब आपकी स्क्रीन पर नया पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जायेगा | आपन अन्य पासवर्ड दर्ज करें और कन्फर्म करते हुए सबमिट करें

How To Reset SSC Profile Password

सफलतापूर्वक पासवर्ड चेंज होने के पश्चात पुन नए पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें एवं और अपना ऑनलाइन फॉर्म भरें | पासवर्ड चेंज करते समय आपको अब भी कोई परेशानी हो तो हमें कमेंट करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here