धान बिक्री स्लॉट बुकिंग के लिए किसान कोड कैसे पता करें

0
2337
MP E-Uparjan Slot Booking

How To Find eUparjan Kisan Code For Slot Booking :- हमेशा की तरह इस सत्र में भी अब खरीफ फसल की बिक्री हेतु स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया को इ उपार्जन के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया गया है। लेकिन आपको जानना चाहिए की स्लॉट बुकिंग हेतु किसान कोड की आवश्यकता होती है। किसान कोड हर किसान को रजिस्ट्रशन के समय अलॉट किया जाता है जिसकी पावती में किसान कोड अंकित होता है।
यदि आप के पास किसान कोड नहीं है तब भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इस बताई गयी प्रक्रिया के माध्यम से आप किसी भी किसान का किसान कोड निकाल सकते हैं

How To Find eUparjan Kisan Code For Slot Booking

STEP 1: eUparjan Kisan Code की जानकारी के लिए सबसे पहले ई उपार्जन की वेबसाइट में इस लिंक के माध्यम https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx से या गूगल से सर्च करें और आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ पोर्टल में दिए लिंक किसान की जानकारी मेनू पर क्लिक करें |

 eUparjan Kisan Code

STEP 2: अब किसान अपना जिला चुने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (जो रजिस्ट्रेशन के समय दिए था) अंकित करें या याद न हो किसान की समग्र आईडी अंकित करें और सुरक्षा कोड दर्ज करते हुए सर्च बटन पर क्लिक करें

STEP 3: जैसे आप सर्च करते हैं तो एक नया पेज ओपन होता है जिसमे किसान की उपार्जन सम्बन्धी जानकारी मिल जाती है जिसमे से एक है किसान कोड रेफ़्रेन्स के किये नीचे दिए स्क्रीन शाट में देख सकते हैं इस प्रकार आप किसान कोड की जानकारी लेकर स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here