MP: IFMIS (Integrated Financial Management Information System)

0
4572
MP IFMIS Portal

MP IFMIS Portal- IFMIS (Integrated Financial Management Information System)(एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली)

MP IFMIS Portal- IFMIS (Integrated Financial Management Information System) मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग द्वारा develop किया गया Online System है। इसके माध्यम से शासकीय कर्मचारी अपनी वेतन पर्ची यानी SALARY SLIP DOWNLOAD कर सकते हैं। IFMIS (एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली) में HRMIS की ESS (EMPLOYEE SELF SERVICE) सुविधा मिलती है। इसके माध्यम से कोई भी कर्मचारी निम्न सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

  1. अवकाश के लिए आवेदन, 
  2. NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र), 
  3. GPF (सामान्य भविष्य निधि), 
  4. TA (यात्रा भत्ता), 
  5. MEDICAL BILL (चिकित्सा भत्ता की प्रक्रिया) 
  6. ADVANCE (अग्रिम भुगतान) 
  7. LOAN (लोन के लिए आवेदन) 

मध्य प्रदेश राज्य के कर्मचारी IFMIS MP treasury salary slip ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से अपने वेतन की जानकारी प्राप्त कर सकते है. वित्त विभाग द्वारा mptreasury.gov.in पोर्टल को जारी किया गया है. यह पोर्टल विभिन्न निदेशालय को नियंत्रित करता है जैसे कि – वित्तीय प्रबंधन और सूचना (FMI), संस्थागत वित्त (IF), लघु बचत, राज्य लॉटरी, पेंशन , स्थानीय धन और लेखा परीक्षा, कोषागार और खाते, आदि की जानकारी IFMIS MP 2022 पोर्टल पर उपलब्ध है.

IFMIS login करके राज्य के सरकारी कर्मचारी अपनी salary slip देख सकते है अथवा इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है. राज्य के सरकारी कर्मचारियों को सरकार द्वारा एक लॉगिन आयडी दिया जाता है जिससे MPtreasury पोर्टल लॉगिन करके अपने वेतन की IFMS MP treasury salary slip / pay slip online देख सकते है अथवा Download भी कर सकते है

अगर आप भी मध्य प्रदेश के स्थायी नागरिक है और सरकारी विभाग में कार्यरत है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. इस लेख में MP treasury ifms सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी है.

What is IFMS ( Integrated Financial Management Information System)?

IFMIS (एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली) क्या है?

IFMIS (Integrated Financial Management Information System) मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से वित्त विभाग द्वारा राज्य सरकारी विभाग में कार्यरत सरकारी कर्मचारी की वेतन पर्ची (Salary slip) की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करने के लिए MP IFMS portal को जारी किया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी अपनी salary Slip देख सकते हैं और साथ ही Salary Slip को डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं | इस Salary Slip में कर्मचारियों के वेतन की संपूर्ण जानकारी होती है जैसे वेतन में की गयी कटौती, कितने समय तक काम किया, आदि की सभी जानकारी इसमें उपलब्ध होती है. ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से अब राज्य के कर्मचारी घर बैठे ही MP treasury ऑनलाइन पोर्टल से MP salary slip / MP pay slip का विवरण प्राप्त कर सकते है

IFMS MP treasury :

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए mp treasury ifms पोर्टल जारी किया गया है. अब राज्य के सरकारी विभाग के कर्मचारियों को वित्त विभाग द्वारा संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से ही प्राप्त होगी. पहले राज्य के सरकारी कर्मचारी को कई बार अपनी वेतन पर्ची देखने या वेतन से सम्बंधित विवरण या वेतन कटौती के बारे में जानने में उन्हें दिक्कतो का सामना करना पड़ता था | लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से राज्य के कर्मचारी घर बैठे ifmis mp employee login करके अपने वेतन पर्ची का विवरण देख सकते है|

mptreasury.gov.in /ifms का मुख्य उद्देश्य :

mptreasury.gov.in /ifms का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के सभी सरकारी विभाग के कर्मचारी अपने सैलरी स्लिप का विवरण कभी भी कही भी कर सके. अब राज्य के कर्मचारियों अपने वेतन पर्ची सम्बंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय या बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप की माध्यम से IFMS login करके IFMS MP treasury pay slip download कर सकते है और अपने वेतन पर्ची का विवरण देख सकते है.

MP IFMIS पोर्टल की सुविधा/ लाभ : 

IFMIS (Integrated Financial Management Information System) मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग द्वारा develop किया गया Online System है। इसके माध्यम से शासकीय कर्मचारी अपनी वेतन पर्ची यानी SALARY SLIP DOWNLOAD कर सकते हैं। IFMIS (एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली) में HRMIS की ESS (EMPLOYEE SELF SERVICE) सुविधा मिलती है। इसके माध्यम से कोई भी कर्मचारी निम्न सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

  1. अवकाश के लिए आवेदन, 
  2. NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र), 
  3. GPF (सामान्य भविष्य निधि), 
  4. TA (यात्रा भत्ता), 
  5. MEDICAL BILL (चिकित्सा भत्ता की प्रक्रिया) 
  6. ADVANCE (अग्रिम भुगतान) 
  7. LOAN (लोन के लिए आवेदन) 

IFMIS login:

यदि आप IFMIS Portal में लॉगिन करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गये प्रोसेस को फॉलो करके  IFMIS Portal  को लॉगिन कर सकते हैं

STEP 1: IFMIS Portal  में लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम IFMIS Portal की ऑफिसियल वेबसाइट में https://mptreasury.gov.in/IFMS/  पर जाना होगा | जिसके बाद आप के सामनेहोम पेज ओपन होगा|

MP IFMIS Portal

STEP 2: अब ओपन हुई वेबसाइट के लॉगिन सेक्शन में जाकर अपना यूजर आई डी और पासवर्ड दर्ज करे और साथ ही लॉगिन सेक्शन में दिया गया कैप्चा भी कैप्चा सेक्शन में भरना होगा |

STEP 3: अपना यूजर आई डी,पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे |

STEP 4: लॉगिन बटन पर क्लिक करते हे आप का अकाउंट लॉगिन हो जायेगा |

अधिक जानकारी प्राप्त करने कि लिए आवेदक हमारी वेबसाइट http://enterhindi.com/की मदद ले सकते है |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here