UP Board Result 2020: छात्राओं ने बाजी मारी देखें लिस्ट।

0
1007
UP Board Result 2020
UP Board Result 2020 Check online Direct Link

UP Board Result 2020:- उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम आज यानी 27 जून दोपहर 12 बजे घोषित कर दिए गए। नतीजों की घोषणा राज्य के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ के लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें, इस साल 10वीं में 83.31% और 12वीं में 74.63% छात्र पास हुए हैं. वहीं पिछले साल पिछले साल 70.2 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं और 80.7 प्रतिशत कक्षा 10 वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा छात्रों ने पास की थी. उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, इस साल के नतीजे पिछले साल से काफी बेहतर हैं.

इस साल कक्षा 12वीं में अनुराग मलिक ( 97%) और कक्षा 10वीं में रिया जैन (96.67%) ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीटर पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है.

बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना के कारण बने हालातों से पहले ही पूरी हो गई थीं। लेकिन संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से आंसर शीट के मूल्यांकन में हुई देरी के कारण इस साल रिजल्ट की घोषणा में भी देरी हुई है।

12वीं की परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी– UPMSP UP Board Result 2020


प्रथम स्थान- अनुराग मलिक- श्रीराम एचएस इंटर कॉलेज, बागपत- 97 प्रतिशत।
द्वितीय स्थान- प्रांजल सिंह- एस पी इंटर कॉलेज, प्रयागराज- 96 प्रतिशत।
तृतीय स्थान- उत्कर्ष शुक्ला- श्रीगोपाल इंटर कॉलेज- औरैया।

12वीं के टॉप-10 छात्र List

नामअंकरैंक
अनुराग मलिक97%1
प्रांजल सिंह96%2
उत्कर्ष शुक्ला 94.80%3
 वैभव द्विवेदी94.40%4
आकांक्षा94.00%5
गरिमा कौशिक93.80%6
पूजा मौर्य93.60%7
अंकुश राठौर93.00%8
मनु मिश्रा93.00%8
केशव92.80%9
रिद्धिमा92.60%10

10वीं की परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी।


प्रथम स्थान- रिया जैन- श्रीराम एचएस इंटर कॉलेज, बागपत- 96.67 प्रतिशत।
द्वितीय स्थान- अभिमन्यु वर्मा- श्री सांई इंटर कॉलेज, बाराबंकी- 95.83 प्रतिशत।
तृतीय स्थान- योगेश प्रताप सिंह – सद्भावना इंटर कॉलेज, बाराबंकी- 95.33 प्रतिशत।

10वीं के टॉप छात्र List

नामअंकरैंक
रिया जैन96.67%1
अभिमन्यु वर्मा95.83%2
योगेश प्रताप सिंह95.33%3
गौरव94.83%4
शोभित कुमार94. 83%4
शिवानी वर्मा94.83%4
नीतीश कुमार94.67%5
हिमांशी विश्वकर्मा94.67%5
ऋषभ सिंह94.50%6
उज्जवल तोमर94.50%6
निशांत पटेल94.50%6
दीक्षा पांडे94.50%6
अर्पित यादव94.33%7
अर्पित वर्मा94.33%7
काजल94.33%7
आस्था श्रीवास्तव94.33%7
दीपिका94.33%7
नमन94.17%8
अंकित अग्निहोत्री94.17%8
आकाश रावत94.17%8
सृष्टि94.17%8
भानवी द्विवेदी94.17%8
शोभित वर्मा94.00%9
रोशन चौरसिया94.00%9
अंकुश दुबे94.00%9
आकाश कुशवाह94.00%9
अलीशा अंसारी94.00%9
गार्गी यादव94.00%9
अरशद इकबाल93.83%10
वैशाली शर्मा93.83%10
अर्शिमा शेख93.83%10
अलका सिंह93.83%10

जहां एक ओर कोरोना संकट के कारण सीबीएसई और आईसीएसई जैसे राष्ट्रीय बोर्ड अपनी परीक्षाओं को पूरा करने में असमर्थ रहे, वहीं यूपी बोर्ड ने न केवल परीक्षाओं को समय पर पूरा किया बल्कि लॉकडाउन के दौरान रिकॉर्ड समय में 1.2 लाख शिक्षकों द्वारा 56 लाख छात्रों की 3.5 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन भी किया था.

UP Board 10th, 12th results: ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- ‘result link’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- सबमिट करें.

स्टेप 5- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

10वीं व 12वीं की परीक्षा में कुल  51,30,481 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 10वीं में 27,44,976 परीक्षार्थी व 12 में 23,85, 505 परीक्षार्थी शामिल रहे। पिछले वर्ष की तुलना में इस परीक्षा परिणाम अच्छे रहे। वहीं, यूपी सरकार ने टॉपर्स को तोहफा दिया है। टॉपर्स को लैपटॉप दिया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं. अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है. प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो.

स्टूडेंट्स इन दो टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करके भी यूपी बोर्ड का परिणाम देख सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर्स हैं — 800-180-5310 और 1800-180-5312. इन हेल्पलाइन नंबरों की टाइमिंग सुबह 8 से रात 8 बजे तक की है. यही नहीं इन नंबर्स पर वे अपने बहुत से सवालों का जवाब भी पा सकते हैं अपना तनाव भी कम कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here