उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर में अपना नाम कैसे जुड़वाएं? 2023

2
7693
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर:-

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर या कुटुम्ब रजिस्टर नक़ल के लिए आवेदन को राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपने कुटुम्ब रजिस्टर नक़ल के लिए आवेदन करना चाहते है वह eSathi Uttar Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | राज्य के लोगो को अब पंचायत, तहसील, जिला नगर पालिका जाकर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |

कुटुम्ब रजिस्टर नकल सभी नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं | इस प्रमाण की जरुरत देश के सभी नागरिकों को पड़ती हैं चाहे वह नागरिक किसी भी जाति से सम्बन्ध रखते हों | राज्य के नागरिकों को पेंशन पाने के लिए या कोई भी सरकारी नौकरी पाने के लिए कुटुम्ब रजिस्टर नकल की आवश्यकता होती है क्योंकि इसके आधार पर ही परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की आय निर्धारित होती हैं |

राज्य सरकार द्वारा परिवार या कुटुम्ब रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया उपलब्ध कराई गई है | राज्य के लोग घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के लाभ:-

  • उत्तरप्रदेश कुटुम्ब रजिस्टर नक़ल के माध्यम से आवेदक राज्य के कोई भी सरकारी कागज़ात बनवा सकते है |
  • इसके आधार पर ही परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की आय निर्धारित होती हैं |
  • राज्य के नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से कुटुम्ब रजिस्टर नक़ल प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब राज्य के नागरिकों को अपने सरकारी कागजात बनाने के लिए पंचायत, तहसील, जिला या नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें |
  • इस ऑनलाइन सुविधा से उत्तर प्रदेश के लोगो के समय की भी बचत होगी |
  • उत्तरप्रदेश कुटुम्ब रजिस्टर नक़ल के लागू होने से कालाबाजारी पर रोक लगेगी |
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी लोग उठा सकते है |
  • इस परिवार /कुटुंब रजिस्टर नक़ल का इस्तेमाल राज्य के लोग अपनी पेंशन लगवाने के लिए कर सकते है |

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को eSathi Uttar Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx पर जाना होगा | आपके समाने Homepage खुल जायेगा |
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर
  • इस Homepage पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन” का विकल्प दिखाई देगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा |
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर
  • आपको इस पंजीकरण फॉर्म के पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Login Id आवेदक का नाम जन्म तिथि, आवसीय पता, जिला, मोबाइल नंबर Captcha Code आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको “सुरक्षित करे” के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको login करना होगा | Login करने के लिए आपको Homepage पर जाना होगा |
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म में अपना नाम , पासवर्ड /OTP, सुरक्षित कोड आदि भरना होगा | उसके बाद आपको submit के बटन पर क्लिक करना होगा | इस तरह आपको login हो जायेगा |
  • उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा |
  • इसके बाद आपको आवेदन भरे के विकल्प पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपको सेवा का चयन करना होगा |
  • सूची में “कुटुम्ब रजिस्टर नकल” चुनें | अगले चरण में “कुटुम्ब रजिस्टर नकल के आवेदन” पर क्लिक करें |
  • अब, ऑनलाइन आवेदन फार्म खुल जाएगा |
  • फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें | अब आपको अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे और दस्तावेज़ संख्या प्रदान करना होगा |
  • सभी जानकारी ठीक से चेक करके, सबमिट करें पर क्लिक करना होगा | आपका आवेदन सफलतापूर्वक Submit होगा |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here