Education Portal 3.0 Pustak Vitran: पुस्तक वितरण के लिए अब आपको पुस्तक वितरण एप्प को Download नहीं करना है न ही वह से पुस्तक वितरण की प्रक्रिया की जानी है | अब पुस्तक वितरण करने के लिए एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से किया जाना है | जैसे की आप सभी जानते हैं अब सभी शैक्षणिक ऑनलाइन कार्य एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से हो रहे हैं इसलिए अब पुस्तक वितरण के लिए एजुकेशन पोर्टल 3.0 में डाइस कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होता है |
पुस्तक वितरण के लिए नीचे हर एक छोटी से छोटी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप को बताया जा रहा है जिसको सावधानी से अनुकरण करें और अपने विद्यालय के बच्चो का पुस्तक वितरण करें |
पुस्तक वितरण कैसे करें
STEP 1: सबसे पहले तो Education Portal 3.0 पोर्टल में जाएँ और शाला प्रभारी अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें या तो DISE कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से भी लॉगिन किया जा सकता है | पुस्तक वितरण करने के लिए आपको डाइस कोड एवं पासवर्ड से लॉगिन करना होगा यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो इस लेख का अनुकरण करें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें |
STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन होने के पश्चात आपकी स्क्रीन में Education Portal 3.0 का डैशबोर्ड ओपन हो जाता है जहाँ पर Education Portal 3.0 द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं की लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देती है उनमे से Student Directory मेनू लिंक में Textbook Management वालीं लिंक पर आपको क्लिक करना होगा
STEP 3: अब Textbook Distribution में जाकर Academic Year, Class, Gender, Medium का चयन करना होता है | जिस कक्षा का आप चयन करेंगे उस कक्षा की सूचि आपकी स्क्रीन पर आ जाती है
STEP 4: सूचि में से पुस्तक वितरण जिसका करना है बारी बारी से छात्र के सामने चेक बॉक्स में मार्क करते जाएँ और DISTRIBUTION STATUS में YES करें यदि किसी छात्र को पूरी पुस्तक वितरण नहीं की गयी हैं तब आपको DISTRIBUTION STATUS में Partial विकल्प का चयन करना होगा उसके बाद SAVE करें|
STEP 5: SAVE करने के बाद Record Saved Successfully का मैसेज आपकी स्क्रीन पर आता है इस प्रकार से आप सभी छात्रों को पुस्तक वितरण कर सकते हैं|
Education Portal 3.0 MEN SUDHAR KAISE KAREN : जैसा की आपने अभी तक देखा है दर्ज छात्रों की जानकारी में कई प्रकार की त्रुटियां होती है जैसे की छात्र का नाम, जन्मतिथि , माता पिता के नाम आदि मे कई प्रकार की त्रुटियां रहती हैं जिससे की छात्रों की टीसी जारी करते समय गलत जानकारी के साथ टीसी जारी की जाती है और उसमें सुधर भी संभव नहीं होता है | लेकिन अब इस नए पोर्टल के माध्यम से आप छात्रों की जानकारी में सुधार कर सकते हैं | और यदि नहीं करते हैं तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी शाला प्रभारी की होगी पुराने पोर्टल में सुधार का विकल्प न होने के कारण सुधर संभव नहीं था लेकिन अब आपको Education Portal 3.0 में सुधार का विकल्प है इसलिए आप अनिवार्य रूप से सभी छात्रों की जानकारी को वेरीफाई करें एवं आवश्यक सुधार करें |
Education Portal 3.0 में कैसे सुधार करना है, पूरी स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है इसलिए सभी चरणों का अवलोकन करें :-
STEP 1: सबसे पहले तो Education Portal 3.0 पोर्टल में जाएँ और शाला प्रभारी अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें या तो DISE कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से भी लॉगिन किया जा सकता है | यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो इस लेख का अनुकरण करें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें |
STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन होने के पश्चात आपकी स्क्रीन में Education Portal 3.0 का डैशबोर्ड ओपन हो जाता है जहाँ पर Education Portal 3.0 द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं की लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देती है उनमे से Student Directory मेनू लिंक में Update Student Samagra ProfileSamagra Id वालीं लिंक पर आपको क्लिक करना होगा
STEP 3: अब यहाँ पर उक्त छात्र की समग्र आईडी दर्ज करें जिसकी जानकारी में आपको सुधार करना है | ध्यान रहे सुधार उसी छात्र की जानकारी में हो जिसके समग्र KYC पूर्ण होगी और KYC के के बाद जो भी जानकारी समग्र पोर्टल में होगी वही आपके पोर्टल में डिस्प्ले होगी | आप यहाँ पर समग्र आईडी अंकित करें और सर्च करें, सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर Education Portal 3.0 और समग्र में दर्ज जानकारी आपकी स्क्रीन में आ जाएगी |
STEP 4 : यदि समग्र अंकित करने के बाद दिखाई गयी जानकारी सही है और आप संतुष्ट हैं तो अपडेट बटन पर क्लिक करके उक्त छात्र की जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं लेकिन किसी भी प्रकार की जानकारी में त्रुटि दिखयी देती है तो उसे समग्र में पुनः सुधार करने के लिए कहें |ISKE लिए आप खुद भी सम्बंधित समग्र कर्मचारी से अनुरोध कर सकते हैं |
STEP 5 : आवश्यक SUDHAAR के पश्चात फिर से सुधार की प्रक्रिया पोर्टल से करें और छात्र की जानकारी अपडेट करें | इस प्रकार आप सभी छात्रों की जानकारी में सुधार कर सकते हैं | ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके |
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नयी सर्विस चालू की है जिससे मात्र एक मैसेज द्वारा आप अपने नए ATM का सुरक्षा कोड (ATM PIN CODE ) प्राप्त कर सकते हैं |आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की अब सुरक्षा कोड (ATM PIN CODE ) के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नही होगी न ही बार -2 बैंक के चक्कर लगाने होने न ही घंटों लाइन में खड़े होकर इन्तजार करना पड़ेगा इसके लिए बस आपको यह छोटी सी प्रोसेस पता होना चाहिए |तो चलिए हम आपको प्राप्त करने की प्रोसेस बताते हैं आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों में शेयर करें |
SBI ATM PIN CODE प्राप्त करने के लिए जरुरी क्या है ?
सबसे पहली एवं जरुरी चीज जो आपको जानना जरुरी है प्राप्त करने के लिए आपको क्या चाहिए तो हम बता दे पहला एक मोबाइल जिससे आप मैसेज कर सकें दूसरा आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो भी आपने बैंक में लिंक कराया हो नोट :आपको बता दें की केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज करने पर ATM PIN CODE आपको प्राप्त होगा| अन्यथा आप ATM PIN CODE प्राप्त नही कर पाएंगे |
करना क्या होगा आपको ?
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करें
मैसेज विकल्प में जाएँ और NEW MESSAGE पर क्लिक करें
PIN <XXXX> <YYYY> लिखें और 567676 पर भेज दें
Space XXXX = आपके ATM CARD के अंतिम 4 (चार) अंक Space YYYY = आपके अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक
कुछ इस फॉर्मेंट में आपका मैसेज होगा : PIN 1234 5678
नोट : मैसेज भेजने के कुछ ही देर में आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें चार अंको का ATM PIN CODE होगा |24 घंटे के अंदर आप SBI ATM जाएँ और ATM PIN CODE बदल लें |
इंडियन रेलवे जिसे भारतीय रेल भी कहते हैं, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है और हमारे देश का आवागमन का सबसे बड़ा साधन भी है जिसमे लगभग 2 करोड़ लोग हर रोज यात्रा करते हैं आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से PNR के बारे में बताएँगे आप में से भी लगभग सभी ने कभी न कभी रेलवे सीट रिजर्वेशन कराया ही होगा और PNR की महत्त्वतता से हो सकता है वाकिफ भी होंगे यदि नहीं हैं तब तो आपको जरूर इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए |
PNR जिसे (Passenger Name Record) पैसेंजर नाम रिकॉर्ड भी कहा जाता है 10 अंकों का एक यूनिक कोड होता है जो की टिकट के ऊपर बाएं कोने पर लिखा होता है जैसा की यह नाम से ही स्पस्ट है पैसेंजर नाम रिकॉर्ड जिसका मतलब है की वह यात्री की यात्रा सम्बंधित जानकारी रखता है जो की रेलवे की CRS (Central Reservation System) में डेटाबेस के रूप में मौजूद होता है PNR नंबर के द्वारा ही आप अपनी आरक्षित सीट के बारे में जानकारी ले सकते हैं जैसे की सीट नंबर,वेटिंग सीट की स्थिति आदि
PNR की स्थिति का पता लगाने के लिए आप इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाएँ या वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहाँ http://www.indianrail.gov.in/pnr_Enq.htmlक्लिक करें |PNR नंबर एंटर करके आप आप अपनी सीट की स्थिति का पता लगा सकते हैं
या तो आप गूगल में PNR STATUS सर्च कर नीचे दी हुई वेबसाइट में जाकर PNR की स्थिति का पता लगा सकते हैं|
यदि आप के पास इन्टरनेट कनेक्शन नही है तो आप को परेशान होने की जरुरत नही है,आप SMS या CALL करके भी PNR STATUS का पता लगा सकते हैं
SMS के द्वारा :
Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 54959
Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 139
Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 57886
Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 5676747
फ़ोन कॉल के द्वारा :
अपने मोबाइल फ़ोन से 139 डायल कीजिये और सावधनी पूर्वक बताये हुए निर्देशों को फॉलो करें
Railway Codes – PNR Status :
CNF / Confirmed
Confirmed (Coach/Berth number will be available after chart preparation)
पिछली पोस्ट में हमने आपको IRCTC में एकाउंट बनाने के बारे में बताया था जानने के लिए यहाँ क्लिक करेंपर अब यहाँ हम आपको ऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करते हैं की पूरी प्रोसेस बताएँगे |ऑनलाइन टिकट बुक करना बेहद ही आसान है बस आपको ऑनलाइन टिकट बुक करते समय किसी भी प्रकार की होने वाली असुविधा से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जोजी हम आपको यहाँ बताएँगे बस आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करते जाएँ –
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC में एकाउंट होना ज़रूरी है जिससे आपको लॉगिन करने के लिए यूज़र आइडी एवं पासवर्ड प्राप्त होता है| IRCTC में अकाउंट बनाने की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट आइआरसीटीसी (IRCTC) में एकाउंट कैसे बनाएँ को पढ़ें|
यदि आप टिकट बुक कर रहे हैं तो पैसों का भुकतान भी करना पड़ेगा इसलिए ऑनलाइन भुकतान करने के लिए एटीएम कार्ड,क्रेडिट कार्ड,इंटरनेट बैंकिंग या तो अन्य विकल्प जो भी आपके मौजूद हों की ज़रूरत पड़ेगी|
ऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करें ?
STEP 1: रेलवे टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले तो आपको IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होता है | https://www.irctc.co.in/nget/train-searchपोर्टल में जाने के बाद अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें
STEP 2: लॉगिन होने के बाद BOOK TICKET सेक्शन में जाकर यात्रा का विवरण चुने जहाँ की आप टिकट करना चाहते हैं | विवरण को वेरीफाई करते हुए सर्च बटन पर क्लिक करें |
STEP 2: सर्च करते ही आपके द्वारा भरे विवरण के अनुसार उपलब्ध ट्रेन की सूचि स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी आप अपनी स्वेच्छा के अनुसार विकल्प का चयन करें उसमें अलग अलग क्लास के अनुसार उपलब्ध सीटों की संख्या भी डिस्प्ले होगी और उसका किराया अब आप बेहतर चुनाव करते हुए टिकट बुक करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
STEP 3: चुने हुए विकल्प के आधार पर अब आपको उक्त ट्रेन में जाने वाले यात्री का विवरण भरना होता है आप एक बार में 6 यात्रियों का विवरण भरकर टिकट बुक कर सकते हैं | यात्रा का विवरण भरने के बाद सभी मांगी गयी जरुरी जानकर भरकर भुगतान का विकल्प चुने और आगे बढ़ें |
STEP 4: सभी भरे विवरण को फिर से जाँच परख लें और भुगतान करें भुगतान करने के बाद आपको PNR नंबर प्राप्त होता है और टिकट बुक हो जाती है| स्क्रीन पर टिकट का प्रिंट भी आता है जिसका प्रिंट लेकर या मोबाइल में स्क्रीन शॉट लेकर सुरक्षित रख सकते हैं | इस प्रकार से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं
इस जानकारी को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं |हमारी पोस्ट आपको कैसे लगी बताने के लिए कॉमेंट जरूर करें |
Guest Faculty Education Portal 3.0: विषयः-शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक हेतु नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदकों द्वारा जानकारी का अद्यतन करने विषयक्।
उपरोक्त विषयांतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु नवीन पंजीयन एवं पंजीकृत आवेदकों के लिए 2 मई से नवीन एजुकेशन पोर्टल 3.0 Educationportal3.in प्रारंभ किया जा रहा है। आवेदक पोर्टल पर अपनी शैक्षणिक / व्यावसायिक योग्यताओं की प्रविष्टि, संशोधन कर सकेंगे। अतः आवेदक निम्नानुसार कार्यवाही करें-
नवीन आवेदक जो पूर्व से पंजीकृत नहीं हैं ये पोर्टल पर अपना पंजीयन कर अपनी शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता के दस्तावेज अपलोड कर प्रविष्टि कर अपनी प्रोफाइल लॉक कर सत्यापन कराएंगें।
पूर्व से पंजीकृत ऐसे आवेदक जो अपनी जानकारी में संशोधन चाहते है, अपने दस्तावेज अपलोड कर जानकारी को अपडेट कर अपनी प्रोफाइल लॉक कर सत्यापन कराएंगें।
ऐसे आवेदक जो पूर्व से पंजीकृत हैं एवं उनकी जानकारी में कोई संशोधन नहीं है उन्हें भी अपनी शैक्षणिक/व्यावसायिक योग्यता के दस्तावेज अपलोड कर पुनः प्रविष्ट चेक कर अपनी प्रोफाइल लॉक कर सत्यापन कराएंगे।
अर्थात् अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक समस्त आवेदकों को पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड कर दस्तावेज सत्यापन का कार्य कराना अनिवार्य होगा।
आवेदक दस्तावेज अपलोड करने के उपरांत किसी भी संकुल में जाकर मूल दस्तावेज से सत्यापन करा सकेंगें। संकुल प्राचार्य मूल दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन करेंगें एवं पोर्टल पर Accept / Reject कर सकेगें।
पूर्व से पंजीकृत आवेदक मोबाईल परिवर्तन के लिए जिला/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर विहित प्रक्रिया अनुसार मोबाइल नम्बर परिवर्तित करवा सकेगें।
समयसारणी :-
क्र.
कार्यवाही विवरण
कार्यवाही स्तर
समयसीमा
1
समस्त आवेदकों द्वारा अपनी शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित दस्तावेज अपलोड करेगें।
आवेदक द्वारा
02/05/2025 से 12/05/2025 तक
क्र.
कार्यवाही विवरण
कार्यवाही स्तर
समयसीमा
2.
आवेदकों द्वारा पंजीयन में दर्ज जानकारी का सत्यापन कार्य।
SANKUL प्राचार्य
03/05/2025 से 13/05/2025 तक
3.
पूर्व से पंजीकृत आवेदन मे दर्ज मोबाइल नम्बर बन्द हो जाने की स्थिति में मोबाईल नम्बर परिवर्तित करना।
BEO/DEO
02/05/2025 से 12/05/2025 तक
सामान्य निर्देश :-
समस्त आवेदकों द्वारा नवीन पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड एवं सत्यापन कराना आवश्यक है। ऐसे आवेदक जिनके द्वारा यह कार्यवाही नही की जायेगी उनके स्कोर कार्ड जनरेट नहीं होगें तथा वे सत्र 2025-26 की अतिथि शिक्षक आमंत्रण प्रक्रिया मे भाग नहीं ले सकेगें।
संकुल प्राचार्य आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य सावधानीपूर्वक करेंगें, त्रुटिपूर्ण सत्यापन होने पर अथवा लापरवाही की स्थिति में संबंधित संकुल प्राचार्य के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जैसे संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदक की अपूर्ण प्रशिक्षण योग्यता बी.एड एक वर्ष पूर्ण होने पर सत्यापन करना। संकुल प्राचार्य द्वारा बिना मूल दस्तावेजों के सत्यापन की कार्यवाही नहीं की जाएगी।
आवेदक की शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से होने पर ही मूल दस्तावेजों के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण की जाए।
उक्त कार्यवाही का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससें नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत समस्त आवेदक पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने, प्रोफाईल संशोधन एवं अपडेट की सम्पूर्ण कार्यवाही कर सकें। मैन्युअल पत्र के साथ संलग्न है, तथा विस्तृत दिशा निर्देश परिशिष्ट-1 पर संलग्न है।
उपरोक्तानुसार कार्यवाही निर्धारित समयसीमा में करना सुनिश्चित करें।
परिशिष्ट-1
1. पंजीकृत आवेदकों द्वारा जानकारी को अद्यतन करना :-
पूर्व से पंजीकृत एवं नवीन पंजीयन हेतु आवेदक वेवसाइट Educationportal3.in पर क्लिक कर पोर्टल पर आवश्यक कार्यवाही कर सकेगें।
आवेदक पूर्व पंजीयन में दर्ज मोबाईल नम्बर का उपयोग कर ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई करेगें। इसके उपरांत पूर्व पंजीयन में दर्ज सामान्य जानकारी प्रदर्शित होगी।
नवीन पंजीयन हेतु आवेदक अपनी समग्र आईडी को पोर्टल पर दर्ज करेगें तथा समग्र में दर्ज रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करेगें।
समस्त आवेदकों को स्वयं की समग्र आईडी से ई-केवाईसी होना अनिवार्य है। जिन आवेदकों की ई-केवाईसी नहीं है, तत्काल समग्र की वेवसाइट https://samagra.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी की कार्यवाही करें।
आवदेक स्वयं का 9 अंको का स्वयं का समग्र आईडी दर्ज करेगें तदुपरांत समग्र में दर्ज मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से जानकारी का सत्यापन करेगें।
आवेदक पोर्टल पर पूर्व से पंजीयन की जानकारी एवं समग्र आईडी ने दर्ज जानकारी का सावधानीपूर्वक मिलान करने के उपरांत ही जानकारी को वेरीफाई करें।
आवेदक की सामान्य पंजीयन एवं समग्र की जानकारी के सत्यापन उपरांत नवीन आईडी जनरेट होगी।
आवेदक नवीन यूजर आईडी के माध्यम से पासवर्ड तैयार कर रजिस्टर्ड मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी से वेरीफाई करेगें।
आवदेक द्वारा दस्तावेज अपलोड की कार्यवाही करना :-
नवीन आवेदक अपनी प्रोफाईल में शैक्षणिक, व्यवसायिक योग्यता तथा म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 एवं उसके उपरांत उत्तीर्ण की जानकारी दर्ज करेगें तथा समस्त दर्ज जानकारी के दस्तावेज अपलोड करेगें।
पूर्व से पंजीकृत आवेदक प्रोफाईल में दर्ज जानकारी जिसमे संशोधन करना है, उस जानकारी को डिलीट करें एवं सही जानकारी को जोड़ें तथा नवीन अर्जित शैक्षणिक, व्यवसायिक योग्यता तथा म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 एवं उसके उपरांत उत्तीर्ण की जानकारी दर्ज कर अपडेट करेगें।
आवेदक प्रोफाईल एवं दर्ज समस्त शैक्षणिक, व्यवसायिक योग्यता तथा म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 एवं उसके उपरांत आंमत्रित पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण के दस्तावेजों को अपलोड करेगें।
बिना दस्तावेज अपलोड किये कोई भी जानकारी अपडेट नहीं होगी। यदि किसी आवेदक कोई जानकारी अपडेट नहीं करनी है, तो भी उन्हे उनके द्वारा पूर्व में दर्ज जानकारी के दस्तावेज (पठनीय) अपलोड करने होगें। तदुपरांत उनका पुनः सत्यापन कराना होगा।
समस्त आवेदक जिले, ब्लॉक एवं संकुल की पेनल मैरिट सूची में सम्मलित होने के लिए जिले, ब्लॉक एवं संकुल का चयन करेगें।
आवेदक द्वारा जानकारी दर्ज करने एवं दस्तावेज अपलोड के उपरांत ओटीपी के माध्यम से प्रोफाईल लॉक करेगें।
आवेदक लॉक प्रोफाईल का प्रिंट निकालकर सत्यापन हेतु प्रोफाईल में दर्ज समस्त मूल दस्तावेजों के साथ किसी भी संकुल प्राचार्य से सत्यापन करा सकेगें।
संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदक के सत्यापन Verify के उपरांत यदि आवेदक निर्धारित समयसीमा में अर्जित योग्यता दर्ज करना चाहता है, तो वह अपनी प्रोफाईल को ओटीपी के माध्यम से अनलॉक कर सकेगा किन्तु यह कार्यवाही अपडेशन के लिए पोर्टल की अंतिम दिनांक तक ही कर सकेगें। अंतिम दिनांक पश्चात् यदि आवेदक सत्यापन कार्य नही कराता है तो उसका स्कोर कार्ड जनरेट नहीं होगा।
संकुल प्राचार्य द्वारा यदि आवेदक की प्रोफाईल को दर्ज जानकारी में भिन्नता होने पर Reject किया जाता है, तो आवेदक की प्रोफाईल स्वत: ही अनलॉक हो जायेगी। तथा आवेदक आवश्यक संशोधन अंतिम दिनांक तक करके पुनः सत्यापन करा सकेगें।
संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही :-
संकुल प्राचार्य आवेदकों से आवेदन प्रोफाईल प्रिंट प्राप्त करें।
संकुल प्राचार्य अपने संकुल के लॉगिन आईडी का प्रयोग कर पोर्टल पर लॉगिन करेगें।
आवेदक द्वारा पंजीयन में दर्ज समस्त शैक्षणिक योग्यता, व्यवसायिक योग्यता, एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण मूल दस्तावेजों एवं पोर्टल पर अपलोड किये गये दस्जावेजों से मिलान करें।
आवेदक द्वारा दर्ज जानकारी मूल दस्तावेजों से मिलान करने के उपरांत सत्य पाये जाने पर पोर्टल से दस्तावेजों का ऑनलाईन सत्यापन का कार्य करें।
विगत वर्षों में यह देखने में आया है कि बी.एड/एम.एड के प्रथम सेमेस्टर के आधार पर संकुल प्राचार्य द्वारा वैरिफाई कर दिया गया है जिससे गलत स्कोर कार्ड बने। अतः संकुल प्राचार्य दस्तावेज सत्यापन के समय समस्त सेमेस्टर की मूल अंकसूची देखकर ही योग्यता का प्रमाणीकरण करें।
आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य ओटीपी के माध्यम से होगा जो संकुल प्राचार्य के पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगा। आवेदन एवं दस्तावेजो की जानकारी में किसी भी प्रकार की भिन्नता पाये जाने पर आवेदन को रिजेक्ट करें।
आवेदन के सत्यापन उपरांत आवेदक को प्रिंट निकालकर दिया जाए। एवं रिजेक्ट करने की स्थिति में आवेदक को अवगत कराये कि वह सही जानकारी पुनः दर्ज कर दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन करायें।
आवेदन में दर्ज किये गये दस्तावेजों की छायाप्रति कार्यालयीन अभिलेख में संधारित की जाए। भविष्य में आवश्यकता होने पर जानकारी प्राप्त की जा सकें।
Education Portal 3.0 Guest Registration Process : में गेस्ट फैकल्टी को लॉगिन करने के लिए दी जा रही प्रक्रियाओं से गुजरना होगा जब आप इन दिए हुए स्टेप्स को पूरा करेंगे तभी आप लॉगिन कर पाएंगे इसलिए सभी चरणों को नीचे विस्तार से समझया गया है | लॉगिन पूर्व आपको निम्न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा
समग्र KYC (सभी के लिए अनिवार्य)
गेस्ट आईडी प्राप्त करना
पासवर्ड प्राप्त करना
सभी चरणों की जानकारी विस्तार से नीचे साझा की जा रही है :-
1.समग्र KYC (लॉगिन करने के लिए सबसे पहले KYC करना होगा)
STEP 1: – सर्व प्रथम आवेदक एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर जाने के लिए इस लिंक https://educationportal3.in को अपने ब्राउज़र पर दर्ज करें | इसके उपरांत गेस्ट फैकल्टी लॉगिन पर क्लिक करें
STEP 2: सभी आवेदकों को लॉगिन से पहले समग्र kyc करना अनिवार्य होगा | समग्र किस करने के लिए लॉगिन बटन के नीचे Samagra Kyc लिंक पर क्लिक करें
STEP 3 : यदि आप पहली बार रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो New Applicant ऑप्शन का चयन करें लेकिन यदि आप पहले से अतिथि शिक्षक पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं चाहे वर्तमान में अतिथि के रूप में कार्यरत हो या न हों यदि आप पुराने पोर्टल पर एक बार रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो Existing Applicant विकप का चयन करें
STEP 4: हमने यहाँ पर Existing Applicant का चयन किया है Existing Applicant चयन करने पर आप पहले से GFMS पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर का ही उपयोग करें |आवेदक की समग्र आईडी दर्ज करें और समग्र में दर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से वेरीफाई करें | वेरीफाई करते ही आपकी समग्र KYC एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर कम्पलीट हो जाएगी |
2.अपनी गेस्ट आईडी जाने (Know Your ID)
STEP 1: KYC पश्चात लॉगिन करने के लिए लॉगिन ID एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी, गेस्ट लॉगिन ID जानने के लिए पुनः https://educationportal3.in को अपने ब्राउज़र पर दर्ज करें | इसके उपरांत गेस्ट फैकल्टी लॉगिन पर क्लिक करें और लॉगिन टैब के नीचे Know Your Id लिंक पर क्लिक करें
STEP 2: अब आवेदक अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें
STEP 3: इस प्रकार आप अपनी गेस्ट ID प्राप्त कर सकते हैं |
3.0 आवेदक पासवर्ड कैसे बनायें Forgot Password !
STEP 1: इन दोनों प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब आपको लॉगिन करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी क्योंकि लॉगिन आईडी आपको KYC के उपरांत प्राप्त हो जाती है अब बारी आती है पासवर्ड प्राप्त करने की | तो फिर से आपको https://educationportal3.in को अपने ब्राउज़र पर दर्ज करें | अब आप Forgot Password ! लिंक पर क्लिक करें| अब यूजर नेम में अपनी गेस्ट ID दर्ज करें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना पासवर्ड बनाये जो आप याद रख सकें |
इस प्रकार आपको आईडी और पसवर्ड मिल जायेगा जिससे आप ३ . 0 में लॉगिन कर सकेंगे | आगे की प्रक्रिया जानने के लिए हमे विजिट करते रहें |
RTE MP 2025 ONLINE APPLICATION AND DATES: अनिवार्य शिक्षा के तहत मध्य प्रदेश के वंचित और कमजोर वर्ग (वंचित: वंचित समूह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार और 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता वाले बच्चे शामिल। कमजोर वर्ग – कमजोर वर्ग में गरीबी रेखा के नीचे के परिवार शामिल।) को निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है |
समय सारिणी
क्रं.
गतिविधयां
समय सीमा
1
निःशुल्क प्रवेश हेतु अशासकीय विद्यालय एवं उनमें उपलब्ध कक्षा के शीट का पोर्टल पर प्रदर्शन
05-05-2025 से
2
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार
07-05-2025 से 21-05-2025
3
आवेदन पश्चात सत्यापन केंद्र शासकीय जनशिक्षा केंद्रों में(शासकीय जनशिक्षा केंद्रों में) सत्यापन कराना
07-05-2025 से 23-05-2025
4
रेंडम पद्धति लॉटरी प्रक्रिया द्वारा स्कूलों का आवंटन
29-05-2025
5
आवंटन उपरांत अशासकीय स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थिति होना एवं स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्टिंग
02-06-2025 से 10-06-2025 तक
पात्रता संबधी जानकारी
वंचित समूह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति के लिए राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार के लिए संबंधित पट्टा या वन अधिकार अधिनियम के तहत जारी अधिकार पत्र, निःशक्तता वाले बच्चों के लिए 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता का चिकित्सीय प्रमाण पत्र या उपरोक्त सभी के लिए किसी अन्य शासकीय दस्तावेज में दर्ज जानकारी के आधार पर प्रवेश।
कमजोर वर्ग के लिए बी.पी.एल. कार्ड मान्य।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा पंजीकृत अनाथ बच्चे
HIV ग्रस्त केटेगरी का है तो जिला मेडिकल वोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र:
कोविड-19 से माता-पिता/अभिभावक की मृत्यु के कारण अनाथ बच्चे
आयु सीमा के सम्बन्ध में न्यूनतम आयु की गणना 31 जुलाई 2025 तथा कक्षा 1 के लिए 30 सितम्बर 2025 की स्थिति में जाएगी | सत्यापन के समय आयु के सम्बन्ध में मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा, मूल प्रति से मिलान न करने की स्थिति में अथवा मूल प्रति प्रस्तुत न करने की स्थिति में आवेदन अपात्र माना जायेगा
RTE MP Admisson 2025 Eligibility and Online Process : RTE (RIGHT TO EDUCATION) अनिवार्य शिक्षा के तहत मध्य प्रदेश के वंचित और कमजोर वर्ग (वंचित: वंचित समूह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार और 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता वाले बच्चे शामिल। कमजोर वर्ग – कमजोर वर्ग में गरीबी रेखा के नीचे के परिवार शामिल।) को निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है |
वंचित समूह और कमज़ोर वर्ग के बच्चों का प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था
निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बनाये गये नियम दिनांक- 26 मार्च 2009 से लागू। नियम अंतर्गत वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए प्रायवेट स्कूलों तथा केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया निर्धारित।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में कक्षा 1 में अथवा प्री स्कूल की शिक्षा से प्रारंभ होने वाले प्रायवेट स्कूलों की प्रवेशित कक्षा में, न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश देना अनिवार्य। शासन द्वारा नियमानुसार फीस की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था।
स्कूल की पड़़ोस की बसाहटों में निवासरत् इन वर्गों के परिवार के बच्चें उपरोक्त सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
प्रवेश के बाद संबंधित स्कूल में कक्षा 8 तक निःशुल्क अध्ययन की सुविधा।
वंचित समूह और कमजोर वर्ग कौन हैं ?
वंचित समूह – वंचित समूह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार और 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता वाले बच्चे शामिल।
कमजोर वर्ग – कमजोर वर्ग में गरीबी रेखा के नीचे के परिवार शामिल।
HIV ग्रस्त बच्चे
वंचित समूह, कमजोर वर्ग तथा HIV ग्रस्त वर्ग का प्रमाण
वंचित समूह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति के लिए राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार के लिए संबंधित पट्टा या वन अधिकार अधिनियम के तहत जारी अधिकार पत्र, निःशक्तता वाले बच्चों के लिए 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता का चिकित्सीय प्रमाण पत्र या उपरोक्त सभी के लिए किसी अन्य शासकीय दस्तावेज में दर्ज जानकारी के आधार पर प्रवेश।
कमजोर वर्ग के लिए बी.पी.एल. कार्ड मान्य।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा पंजीकृत अनाथ बच्चे
HIV ग्रस्त केटेगरी का है तो जिला मेडिकल वोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र:
कोविड-19 से माता-पिता/अभिभावक की मृत्यु के कारण अनाथ बच्चे
पड़़ोस की बसाहट से तात्पर्य क्या है ?
ग्रामीण क्षेत्र – स्कूल से संबंधित ग्राम तथा उसकी सीमा से लगे हुए ग्राम तथा शहरी क्षेत्र की सीमा से लगे वार्ड, यदि कोई हो, पड़ोस की सीमा होगी।
नगरीय क्षेत्र– स्कूल से संबंधित वार्ड तथा उसकी सीमा से लगे हुए वार्ड तथा उसकी सीमा से लगे हुए ग्राम, यदि कोई हो, पड़ोस की सीमा होगी।
पड़ोस की विस्तारित सीमा – यदि, पड़ोस की सीमा स्थित बसाहटों में प्रवेश के लिए न्यूनतम 25 प्रतिशत संबंधित वर्ग के बच्चे उपलब्ध नही होते हैं तो उससे लगी पड़ोस की बसाहट के बच्चों को प्रवेश के लिए विचार में लिया जाएगा।
पड़ोस हेतु प्रमाण – पड़़ोस के बसाहट के निवासी प्रमाण के लिए बिजली, पानी का बिल, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, भू अधिकार पुस्तिका, बी.पी.एल./ए.पी.एल. कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, ग्रामीण क्षेत्र का रोजगार गांरटी योजना (म.न.रे.गा.) का जॉब कार्ड या अन्य शासकीय दस्तावेजों की प्रति मान्य। यदि आप उपरोक्तानुसार वंचित समूह या कमज़ोर वर्ग से हैं। तो अपने बच्चों को उन स्कूलों में जिनके पड़ोस की बसाहटों में आप रहते हैं, की कक्षा 01 अथवा नर्सरी में निःशुल्क प्रवेश दिला सकतें हैं। इस हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें|अधिक जानकारी के लिये आपके जि़ले के जि़ला शिक्षा अधिकारी कार्यालय या जि़ला शिक्षा केन्द्र, सर्व शिक्षा अभियान या BRC कार्यालय में संपर्क करें|
RTE ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
BPL CARD
समग्र आईडी
आधार कार्ड
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
पासपोर्ट फोटो
जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आस-पड़ोस की स्कूल जिसमे प्रवेश चाहते हैं
आनलाइन प्रक्रिया
आवेदक स्वयं पोर्टल पर जाकर निर्धारित फार्म में आनलाइन पंजीयन कर सकेगा। फार्म के साथ पात्रता सम्बंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। आवेदक द्वारा पोर्टल से जनरेट प्रति को अपने पास सुरक्शित रखा जाये।
Online Application के पश्चात आवेदन में अंकित समस्त मूल दस्तावेज लेकर सत्यापन केन्द्र जो आपके ग्राम/वार्ड के निकटस्थ शासकीय जनशिक्षा केन्द्र है वहा जाकर सत्यापन कराना अनिवार्य है। सत्यापन में पात्र होने के उपरांत आनलाइन लाटरी प्रक्रिया में सम्मलित होने की पात्रता होगी। यदि सत्यापन के पश्चात अपात्र पाया जाता अथवा सत्यापन कराने नही जाते है तो प्रवेश पात्रता निरस्त हो जायेगी|
आनलाईन लाटरी
पोर्टल पर दर्ज लाॅक किये गये आवेदनों को ही लाटरी प्रक्रिया में सम्मिलित किया जायेगा। केन्द्रीकृत सिस्टम से पारदर्शी तरीके से रेण्डमाइजेशन आधारित आॅनलाइन लाॅटरी के माध्यम से छात्रो को स्कूलों मंे सीट का आवंटन किया जायेगा। त्रुटिपूर्ण, अपूर्ण, एक से अधिक बार पंजीकृत आवेदनो को निरस्त कर लाॅटरी प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा ।
सीट आवंटन के लिये प्रथम प्राथमिकता ग्रामीण क्शेत्र होने पर उसी ग्राम तथा शहरी क्शेत्र में उसी वार्ड के बच्चों को होगी। इसी प्रकार उसी ग्राम/वार्ड के बच्चों के प्रवेश के उपरांत यदि सीटें रिक्त रह जाती है तो पड़ोस की सीमा (ग्रामीण क्शेत्र में ग्राम की सीमा से लगे हुए ग्राम तथा नगरीय क्शेत्र की सीमा से लगे वार्ड, यदि कोई हो तो, तथा नगरीय क्शेत्र में वार्ड की सीमा से लगे हुए वार्ड तथा उसकी सीमा से लगे हुए ग्राम, यदि कोई हो तो) में निवासरत बच्चों को प्रवेश की पात्रता होगी। यदि इसके उपरांत भी सीटें रिक्त रह जाती है तो विस्तारित पड़ोस की सीमा के आवेदक को प्रवेश की पात्रता होगी।
ग्राम/वार्ड, पड़ोस, विस्तारित पड़ोस के अतिरिक्त निवासरत आवेदको के आवेदनो को लॉटरी प्रक्रिया में शामिल नही किया जायेगा।
आवेदक को स्कूल का आवंटन पत्र एवं सूचना
लाटरी प्रक्रिया के उपरांत आवंटित सीट की जानकारी की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जायेगी एवं यह सूची पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी। आवेदको को स्कूल आवंटन की जानकारी अशासकीय स्कूल/बीआरसीसी कार्यालय द्वारा उनके सूचना पटल पर भी उपलब्ध करायी जायेगी।स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया
प्रत्येक गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूल के लिये कलेक्टर के अनुमोदन से नोडल अधिकारी नियुक्त किये जांयेगे, जिसकी पोर्टल पर स्कूल के साथ मेंपिंग की जायेगी, ताकि प्र्रवेशार्थी को भी नोडल अधिकारी की जानकारी प्राप्त हो सके। नोडल अधिकारी रेण्डम प्रक्रिया से आवंटन होने के पश्चात बच्चों को प्रवेश के लिये समस्त सुसंगत दस्तावेजों के साथ तक संबंधित आवंटित स्कूल में प्रवेश कराया जायेगा |
Education Portal 3.0 TC PRINT: Education Portal 3.0 में अब टीसी प्रिंट करने की सुविधा प्रदान की गयी है, जैसे आपने किसी छात्र को विद्यालय से बाहर किया उसकी टीसी स्वतः ही जनरेट कर दी जाती है जिसका प्रिंट लेकर आप छात्र को दे सकते हैं | उक्त टीसी को छात्र अपने नए विद्यालय में देगा तभी छात्र का प्रवेश मान्य किया जावेगा |
मान लीजिये आप छात्रों का प्रमोशन कर चुके हैं तब भी आप छात्र की टीसी छात्र के मांग करने पर ऑनलाइन Education Portal 3.0 पोर्टल के माध्यम से जनरेट कर सकते है | टीसी जनरेट करने के पश्चात रिपोर्ट में जाकर टीसी प्रिंट की जा सकती है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं |
Education Portal 3.0: TC जारी कैसे करें
STEP 1: जैसा की आप सभी परिचित हैं शिक्षक सम्बन्धी सभी विद्यालयीन कार्य Education Portal 3.0 की माध्यम से किये जाने हैं इसलिए टीसी प्रिंट करने के लिए और टीसी जारी करने के लिए भी आपको Education Portal 3.0 में ही जाना होगा
STEP 2: लॉगिन करें स्क्रीन पर डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमें Student Directory लिंक में Generate Transfer Certificate पर क्लिक करें
STEP 3: अब आपको जिस छात्र की टीसी जारी करनी है उसकी समग्र आईडी अंकित करें | समग्र आईडी दर्ज कर सर्च करते ही उक्त छात्र की सम्बंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जावेगी जहाँ आप आपको छात्र के बारे में कुछ टिप्पड़ियां लिखनी होती है सभी जरुरी जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें | इस प्रकारी आप किसी भी छात्र जी टीसी ऑनलाइन जारी कर सकते हैं जो आपके विद्यालय में दर्ज है |
Education Portal 3.0: TC प्रिंट कैसे करें
टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) जारी होने के बाद छात्र को टीसी की हार्ड कॉपी विद्यालय द्वारा दी जाती है जिसके लिए आपको Education Portal 3.0 पोर्टल में ही सुविधा प्रदान की गयी है यदि आप लॉगिन हैं तो डैशबोर्ड में ही REPORT सेक्शन में Issued Transfer Certificate विकल्प का चयन करें | अन्यथा पुनः आईडी पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें
STEP 1 : टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) जारी होने के बाद REPORT में Issued Transfer Certificate विकल्प का चयन करें
STEP 2: अब आपको सत्र का चयन करते हुए छात्र की कक्षा का चयन करना होगा जिसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट आप प्रिंट करना चाहते हैं और सर्च बटन पर क्लिक करें | अब स्क्रीन पर आप देखेंगे की उक्त कक्षा के सभी छात्रों की सूचि आपकी स्क्रीन पर होगी जिसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी किया गया है
STEP 3: अब उस छात्र के सामने PRINT वाली बटन पर क्लिक करें जिसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट आप प्रिंट करना चाहते हैं इस प्रकार आप बारी से सभी छात्रों टीसी जारी कर प्रिंट ले सकते हैं साथ अपने छात्रों को ऑनलाइन टीसी प्रदान कर सकते हैं
Education Portal 3.0 Class Pramotion Kaise Karen : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें शिक्षा पोर्टल में बड़ा बदलाव करते हुए Education Portal 3.0 को लांच किया गया है | एजुकेशन पोर्टल में मिलने वाली सभी सेवाओं को नए पोर्टल में शिफ्ट कर दिया गया है जैसे बच्चों का क्लास प्रमोशन, मैपिंग, फीडिंग, अकाउंट फीडिंग आदि सभी कार्य अब नए पोर्टल Education Portal 3.0 के माध्यम से किये जायेंगे |
Education Portal 3.0 का मुख्य उद्देश्य Paperless प्रक्रिया को अपनाना,Education Portal 3.0 को टैब में काम करने के अनुसार बनाया गया है ताकि आप आसानी से अपने टैबलेट या स्मार्टफोन के माध्यम से सभी कार्य आसानी से कर सकें |
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सबसे पहले काम जो विद्यालय को करना होता है कक्षोन्नति, इसे करने से बच्चों को उनके परीक्षा परिणाम के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाता है या की फेल कर उसी कक्षा में पुनः प्रवेश दिया जाता है|
Education Portal 3.0 CLASS PRAMOTION कैसे करें :
STEP 1:Education Portal 3.0 पोर्टल पर जाएँ और लॉगिन करें लॉगिन के लिए शाला का डाइस कोड और पासवर्ड का उपयोग किया जा सकता है या की विद्यालय की प्रभारी का यूनिक कोड एवं पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं पासवर्ड से सम्ब्नधित अधिक जानकारी के लिए इस लिख को पढ़ें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें
STEP 2: लॉगिन करते ही स्क्रीन पर डैशबोर्ड दिखाई देगा जहाँ पर शाला सम्बन्धी सभी सभी सेवाओं की लिस्ट Student Directory में से Student Pramotion विकल्प का चयन करें | शिक्षण सत्र का चयन करते हुए कक्षा का चयन करें जिसका प्रमोशन करना है |
STEP 3: क्लास का चयन करने पर शाला में दर्ज छात्रों की सूचि आपकी स्क्रीन पर आ जाती है जिन्हे बारी बारी से उनके परीक्षा परिणाम के आधार पर चेक बॉक्स में क्लिक करते हुए प्रमोट या फेल करना होता है | साथ ही शाला त्यागी छात्रों को OTHER विकल्प का चयन करते हुए उन्हें बहार कर सकते हैं | प्रमोशन प्रक्रिया की सावधानी से पूरा करें जो पास हैं अगली कक्षा में प्रमोट करें जो फेल हैं उसे पुनः उसी कक्षा में रिपीट करते हुए सबमिट करें
STEP 4: इस प्रकार से सभी कक्षाओं के छात्रों को प्रमोट करें | प्रमोट के बाद रिपोर्ट विकल्प में जाकर सभी कक्षाओं के छात्रों की सूचि आप देख सकते हैं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप हमे कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते हैं |
Education Portal 3.0 Me password Kaise Banayen : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें शिक्षा पोर्टल में बड़ा बदलाव करते हुए Education Portal 3.0 को लांच किया गया है | एजुकेशन पोर्टल में मिलने वाली सभी सेवाओं को नए पोर्टल में शिफ्ट कर दिया गया है जैसे बच्चों का क्लास प्रमोशन, मैपिंग, फीडिंग, अकाउंट फीडिंग आदि सभी कार्य अब नए पोर्टल Education Portal 3.0 के माध्यम से किये जायेंगे |
Education Portal 3.0 का मुख्य उद्देश्य Paperless प्रक्रिया को अपनाना,Education Portal 3.0 को टैब में काम करने के अनुसार बनाया गया है ताकि आप आसानी से अपने टैबलेट या स्मर्टफ़ोन के माध्यम से सभी कार्य आसानी से कर सकें |
Education Portal 3.0 में कार्य करने के लिए सबसे पहले आपको विद्यालय का लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करना होगा जिसके बारें में हम नीचे विभिन्न चरणों के माध्यम से बताने जा रहे हैं |
Education Portal 3.0 में पासवर्ड कैसे बनायें
STEP 1: किसी भी ब्राउज़र में EDUCATION PORTAL 3.0 सर्च करें या इस लिंक पर क्लिक करें https://sederp.educationportal3.in/ | आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार दिखाई देगा
STEP 2: पहली बार लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाने के लिए User Name में विद्यालय का DISE CODE अंकित करें और Password की जगह 124563 दर्ज कर CAPTCHA कोड अंकित करते हुए लॉगिन बटन पर क्लिक करें
STEP 3: लॉगिन करते ही शाला प्रभारी का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा | जिसमें 6 अंकों का OTP जायेगा | शाला प्रभारी अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें यदि मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं है या किसी और का मोबाइल नंबर दर्ज है तो BEO ऑफिस जाकर अपना नंबर रजिस्टर कराये उसके बाद पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करें |
लेकिन यदि सही है तो प्राप्त OTP को OTP बॉक्स में अंकित करें | अपने अनुसार पासवर्ड बनायें पासवर्ड बनाते समय दिशानिर्देशों का पालन करें जैसे पहला अक्षर कैपिटल लेटर में रखें स्पेशल करैक्टर (जैसे @,*) का उपयोग करें और साथ ही नंबर का उपयोग करे और सबमिट करें सफलतापूर्वक पासवर्ड बनने के बाद DISE CODE और पासवर्ड के सहायता से लॉगिन करें |
यदि पहले से पासवर्ड बना है और आपको भूल गया है तो Forgot Password लिंक पर जाकर फॉरगेट करें User Name में शाला का DISE CODE दर्ज करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए पासवर्ड बनायें |
इस प्रकार से आप शाला का पासवर्ड बना सकते हैं और सभी विद्यालय सम्बन्धी कार्य आसानी से कर सकेंगे |
Dream11 me team kaise banaye, dream11 me team kaise banaya jata hai, ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाएं, dream11 me paise kaise jite, Create Team, Earn Money with dream 11
Dream11 में टीम कैसे बनाये? Dream11 की जानकारी
Dream11 team kaise banaye, How to play and win cash prizes, IPL 2025:- Dream11 में टीम कैसे बनाये- Dream11 कैसे खेले टीम कैसे बनाये हिंदी में, दोस्तों में इस पोस्ट में dream11 खेलने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और dream11 game से जुडी सभी बातें आपसे शेयर की जाएँगी तो चलिए जानते हे ड्रीम 11 के बारे में।
Dream 11 क्या है?
Dream11 एक स्पोर्ट गेमिंग एप्लीकेशन है, जिसमे की आप लीगल तरीके से किसी भी स्पोर्ट में अपनी टीम बनाकर उससे असली के पैसे कमा सकते हैं. इसमें सबसे पहले आपको आपका पसंदीदा स्पोर्ट्स चुनना होगा, इसके बाद आपको अप्पकी एक टीम बनना होगा, जैसे की अगर आपको Cricket पसंद है तो आप क्रिकेट की बहोत साड़ी लीग से सेलेक्ट कर सकते हैं, जैसे की अगर आपने आईपीएल में अपनी टीम बनाना है, तो आपको दोनों टीम से बराबर – बराबर खिलाडी सेलेक्ट करने होंगे, जिसके बाद आप अपनी टीम बना कर मैच खेल सकते हैं।
Dream11 Fantasy क्रिकेट गेम कैसे खेलें और पैसे कमाएं
Dream11 क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ शुरू करना काफी सरल है। यदि आप पैसे शामिल किए बिना खेलना चाहते हैं, तो आप अभ्यास मैचों में भी भाग ले सकते हैं। Dream 11 भारत का सबसे बड़ा खेल खेल है जिसमें 2 करोड़ से अधिक खेल प्रशंसकों का तेजी से बढ़ता उपयोगकर्ता आधार है।
Dream11 आपके खेल ज्ञान और कौशल का उपयोग करके खेला जाता है। आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और एनबीए के लिए असली खिलाड़ियों से बनी अपनी टीम चुन सकते हैं।
अधिकतम 100 क्रेडिट के बजट में आप अपनी टीम बनाएं। आपकी टीम वास्तविक जीवन के मैचों में आपके चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक अर्जित करती है।
आप ड्रीम 11 में प्रैक्टिस मैच भी खेल सकते हैं. और जब आपको समझ आने लगे की मैच कैसे खेलते हैं, तब फिर आप पैसे वाले मैच खेल सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
आप ड्रीम 11 में अपनी खुद की टीम बना सकते हैं, जैसे की अगर आपको क्रिकेट अच्छा लगता है तो आप क्रिकेट खेल सकते हैं, आप IPL में अपनी टीम बना सकते हैं।
Dream11 में टीम कैसे बनाये- (How to create team on Dream11 in Hindi)
Step 1: सबसे पहले आपको ड्रीम 11 की लेटेस्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें- Android OR IOS
Dream11 में अकाउंट बनाते समय ये invite code AMANI420VW का इस्तेमाल करें और पाए ₹200कैश बोनस।
Step 2: अब आपको एप्प में लॉगिन करना है, अपने मोबाइल नंबर या ईमेल ID से. अब किसी भी चल रही और आने वाली क्रिकेट मैच की लिस्ट से किसी भी मैच को सेलेक्ट करें और ‘Create Team’ बटन पर क्लिक करें।
Step 3: नीचे दी गई सभी श्रेणियों में से अपनी ड्रीम 11 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करें:
WK – Wicket-keeper
BAT – Batsmen
BOWL – Bowlers
AR – All-rounders
निचे दिए गए वीडियो में भी आप देख सकते हैं की टीम कैसे बनाई जाती है।
Step 4: अपनी टीम बनाने के बाद अब आपको आपकी ड्रीम टीम का Captain और Vice Captain बनाना है Captain aur Vice Captain को सेलेक्ट करने के बाद आपकी टीम बन जाएगी.
Dream 11 पर वही टीम जीतेगी जिसका की Caption और Vice Caption अच्छे खेल रहे हो, और हाँ टीम के सभी प्लेयर्स भी खेलने चाइये, अगर आपका कोई एक प्लेयर भी नहीं खेल रहा होगा तो आपको मैच जीतने में बहोत परेशानी हो सकती है. आपको बॉलर और बैट्समैन का सही कॉम्बिनेशन बनाना होगा, तभी आप मैच को जीत सकते हैं.
C का मतलब Caption और VC का मतलब Vice Caption से होता है। जब आप मैच Join करते है तब वहां आपको C और VC चुनने के लिए ऑप्शन आता है । इससे आपको डबल और डेड गुना पॉइंट मिलते हैं ।
Dream 11 में First Rank कैसे लायें?
1- पहले बैटिंग करने वाली टीम कितने रन बना सकती है और कितने विकेट गवा सकती है इस बात का अनुमान लगाये।
2- दूसरी टीम कितने रन बना सकती है और कितने आउट होगें इस बात का अनुमान लगाये जैसे
क्या फर्स्ट ऑडर रन बनाएंगे
फर्स्ट ऑडर का एक खिलाड़ी चलेगा या दोनों
क्या सेकंड ऑडर रन बनाएंगे
सेकंड ऑडर का एक खिलाड़ी चलेगा या दोनों
क्या ऑल राउंडर ऑडर की बैटिंग आयेगी और रन बनाएंगे
क्या ऑल राउंडर ऑडर को बॉलिंग मिलेगी और विकेट लेगें।
3- अगर विकेट ज्यादा हो सकती है तो Blowers पर ध्यान दे
4- अगर विकेट कम हो सकती है तो Batsmsn पर ध्यान दे।
5- अगर रन ज्यादा बनेंगे तो कैप्टेन बैट्समेन को बनायें और अगर विकेट ज्यादा गिरेगी तो कैप्टेन बॉलर को बना सकते है।
Dream11 Points System Cricket (ड्रीम 11 पॉइंट सिस्टम)
Dream11 Fantasy Cricket Rules
जिसे भी आप captain select करते हैं, उसके point दुगना यानी 2 से multiply हो जाते हैं।
Vice captain के point 1.5 से multiply हो जाते हैं।
Batsman एक रन बनाता है, तो उसे 0.5 point मिलते हैं।
Bowler एक wicket लेता है, तो उसे 10 point मिलते हैं।
अगर कोई player कैच करता है, तो उसे 4 point मिलते हैं।
एक चौका मारने पर 0.5 point मिलते हैं।
एक सिक्स मारने पर 1 point मिलता है।
आप जब भी dream11 टीम बनाये तो खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अनुमान लगाये और दिमाख के साथ दिल से काम करें और साथ ही किसी भी खिलाडी को नजरअंदाज नहीं करें क्योंकि अगर आपकों 1 पॉइंट भी कम मिलता है तो आप हजारों टीमो से पीछे रह सकते है।
FAQ
Q: Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?
Ans: Dream11 में एक करोड़ रुपये जीतने के लिए आपको मेगा कांटेस्ट में भाग लेना होगा। और वहां पर एक अच्छी टीम बनानी होगी। जब आप कम से कम 10 टीम एक कांटेस्ट में बना लेंगे तब आप मेगा कांटेस्ट जीत सकते हैं।
Q: ड्रीम 11 में मैच कैसे जीते?
Ans: ड्रीम 11 में मैच जीतने के लिए आपको एक अच्छी टीम बनानी होगी। आपको टीम बनाते समय सबसे पहले तो गेम के बारे में नॉलेज होना चाइये और इसके साथ एक अच्छी टीम बनाये और फिर आप मैच जीत सकते हैं।
बहोत से लोगो का माना है कि ड्रीम11 में जीतने के लिए हमारी क़िस्मत का अच्छा होना बहुत ज़रूरी है लेक़िन यह पूरी तरह से सही नही है क्योंकि यह एक क्रिकेट गेम है जिसमे जीतने के लिए आपकों सही जानकारी और ज्ञान का होना आवश्यक है क्योंकि क्रिकेट में 11 खिलाड़ी खेलतें है और दोनों टीमो को मिलाकर 22 हो जाते है अब अगर आप Dream11 खेलते है तो आपकों दोनों टीम में उन्ह सभी 11 खिलाड़ियों का चुनाव करना पड़ता है जो 22 खिलाड़ियों में सबसे सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करते है।
तो अब आपको समझ में आगया होगा की Dream11 में टीम कैसे बनाये और कैसे अपनी Dream11 टीम बना कर पैसे कमाएं. अगर आपको कुछ समझ में न आया हो तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
RSK VERIFICATION 5TH 8TH: हर वर्ष की भांति इस सत्र में भी राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 5 एवं 8 परीक्षा के लिए बच्चो का वेरिफिकेशन | 5TH & 8TH VERIFICATION FOR EXAM की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया गया है जिसका आदेश जारी कर दिया गया है हालाँकि इस बार प्रक्रिया में थोड़ा विलम्ब है इसलिए वेरिफिकेशन के समय सावधानी रखना बहुत जरुरी है
सामान्यतः देखा जाता है की वेरिफिकेशन करते समय आप लोग गलतियां बहुत करते हैं फिर सुधार करते हैं कई बार सुधार के लिए पोर्टल भी ओपन किया जाता है फिर भी कई बच्चों की जानकारी गलत होती हैं और फिर आप परेशान होते हैं | क्योंकि बच्चों के द्वारा CM हेल्पलाइन कर दी जाती है जिससे शाला प्रभारी को समस्या का सामना करना पड़ता है| हालाँकि इसमें गलती शाला प्रभारी की ही होती है क्योंकि वेरिफिकेशन के समय आपके दवारा ध्यान नहीं दिया जाता है या काम को गंभीरता से नहीं लिया जाता है
छात्र के नाम की स्पेलिंग छात्र की जन्मतिथि माता पिता के नाम में होने वाली गलतियां से बचने के लिए अपने दाखिला का उपयोग करें दाखिला में जो नाम है वही नाम अंग्रेजी में दर्ज करें | वेरिफिकेशन आरम्भ करने से पूर्व राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आवेदन फॉर्म में सावधानी से जानकारी भरकर रख लें उसके बाद वारीफिकेशन का कार्य प्रारम्भ करें |
2. जाती वर्ग में यदि कोई गलती है तो उसे पोर्टल के माध्यम से अभी तक सुधार नहीं किया जा सकता था इसके लिए समग्र में सुधार होना आवश्यक है वहीँ से स्वतः ही जानकारी आती है इसलिए यदि ऐसी कोई समस्या है तो समय से सम्बंधित समग्र सुधर अधिकारी से संपर्क करें |
विषय के चयन में भी सावधानी रखनी जरुरी है जो भी विषय आपके विद्यालय में चलते हैं उसके अनुसार विषय का चयन करें |
माध्यम का चयन करते समय बहुत ही सावधानी रखें क्योंकि उसी के अनुसार पेपर की गणना की जाती है और छात्र को भेजा जाता है
इस बार प्रक्रिया को थोड़ा लेट चालू किया गया है इसलिए सावधानी रखना और भी अधिक जरुरी है क्योंकि आपको समय बहुत काम मिलेगा | और बार बार सुधार की प्रक्रिया चलती रहेगी इसकी उम्मीद न रखें | वेरिफिकेशन के बाद प्रिंट जरूर निकालें और फिर से सभी भरी जानकारी का मिलान करें और कोई गलती होने पर सुधार करें |
RSK CLASS 5TH 8TH VERIFICATION : कक्षा 5 और 8 वीं परीक्षा होने वाली हैं जिसके लिये सभी शाला प्रभारी को विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि समय अवधि में 5 और 8 वीं में पढ़ने वाले बच्चों का वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें | प्रोसेस जानने से पहले विभाग द्वारा जारी आदेश पढ़ें जिसके कुछ विन्दु इस प्रकार हैं :-
RSK CLASS 5TH 8TH VERIFICATION के लिए आवश्यक निर्देश।
समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के पांचवी एवं आठवीं मैं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन किया जाना है।
इसके लिए www.rskmp.inपोर्टल पर शाला के किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है।
लॉगिन होने के उपरांत उक्त आईडी पर केवल संबंधित शाला के बच्चे वेरिफिकेशन हेतु दिखाई देंगे।
लिस्ट में सभी बच्चों को एक-एक करके वेरीफाई करना होगा।
इस वेरिफिकेशन के दौरान प्रत्येक बच्चे की जानकारी सही की जानी है।
जिस बच्चे की जानकारी वेरीफाई हो जाएगी उसका कलर लिस्ट में हरा हो जाएगा।
लिस्ट में दिख रहे जो बच्चे शाला में अध्ययनरत नहीं है उसे डिलीट किया जा सकेगा।
जो बच्चे अन्य शालाओं में मैप है उन्हें अपनी इस शाला में ऐड किया जा सकेगा। लेकिन यहां ऐड होने से उसका शिक्षा पोर्टल में अपडेशन नहीं रहेगा यह डाटा केबल परीक्षा हेतु अलग से बन रहा है।
वेरिफिकेशन केवल एक ही बार होगा अतः प्रत्येक बच्चे के वेरिफिकेशन के समय जानकारी सही-सही होनी चाहिए।
उक्त कार्य प्रत्येक शाला को 20 मार्च तक पूर्ण करना है।
जिन बच्चों की समग्र आईडी नहीं है उन पर शासन द्वारा 20 मार्च के बाद निर्णय लिया जावेगा।
RSK CLASS 5TH 8TH VERIFICATION आदेश की प्रतिलिपि डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें डाउनलोड
5 और 8 वीं परीक्षा के लिये बच्चों का वेरिफिकेशन कैसे करे स्टेप बाय स्टेप जाने पूरी प्रक्रिया
STEP 1: उक्त आदेशानुसार सर्वप्रथम आप राज्य शिक्षा केंद्र की www.rskmp.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | पोर्टल पर शाला के किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है। अतः सभी शाला प्रभारी अपनी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करें ध्यान रखें जन्मतिथि वही दर्ज करना है जो आपके सर्विस बुक में दर्ज है अन्यथा आपको पोर्टल में लॉगिन करने में परेशानी होगी।
STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन हेने के पश्चात कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड आपको दिखाई देगा जहाँ पर तीन मेनू प्रदर्शित होने ITEM BANK ,5 8 ANNUAL EXAM और LOGOUT|
STEP 3: उपरोक्त दिए हुए तीन मेनू में से आपको 5 8 ANNUAL EXAM में क्लिक करने हैं जिसमे आपको तीन और सबमीनू मिलेंगे STUDENT VERIFICATION, STUDENT ADD और REPORT इस सबके बारे में भी आप जान लिए किसका क्या काम है
STUDENT VERIFICATION:- 8 ANNUAL EXAM के लिए वेरिफिकेशन इसी लिंक से किया जाना है
STUDENT ADD:- मान लीजिये कोई बच्चा आपके स्कूल में पढता है लेकिन गलती से किसी और स्कूल में मैप हो गया है तो आप यहाँ से केवल और केवल एग्जाम हेतु उस बच्चे को ऐड कर सकते हैं। यहाँ ऐड करने से उस बच्चे के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम पेपर जारी हो सकेंगे अन्यथा नहीं। और यहाँ पर जोड़ने का ये बिकुल यह मतलब नहीं है की वह आपकी मैपिंग लिस्ट में जुड़ जायेगा
REPORT : कितने बच्चे जोड़ते हैं कितने हटाते हैं उसके बाद की final लिस्ट रिपोर्ट पर देखी जा सकती है
STEP 4: अब चलते हैं स्टूडेंट वेरिफिकेशन लिंक में कक्षा का चयन करें जिसका वेरिफिकेशन करना है चयन करके सबमिट करते ही सभी बच्चों की लिस्ट स्क्रीन पर होगी जिसके सामने वेरिफिकेशन तथा डिलीट (REMOVE) की बटन दी गयी है यदि उपरोक्त लिस्ट में से किसी बच्चे को हटाना चाहते हैं तो उसके सामने वाली डिलीट बटन पर क्लिक करें।
STEP 5: यहाँ पर लिस्ट में उपलब्ध सभी बच्चों का वेरिफिकेशन करना है अतः प्रत्येक बच्चे के सामने वेरिफिकेशन लिंक दी गयी है इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नहीं विंडो ओपन होगी जिस उस बच्चे की सभी जानकारी दी गयी होगी जानकारी को देखें और यदि कोई आवश्यक सुधार हो तो सुधार कर वेरीफाई करें इस प्रकार प्रक्रिया को हर बच्चे के लिए दोहरानी है।
STEP 6: सभी जानकारी सुधार करने के पश्चात नीचे दिए वेरीफाई बटन पर क्लिक करते ही एक नहीं विंडो ओपन होगी जिसमें yes verified it बटन पर क्लिक करना है |ध्यान रहे आप एक बार ही वेरीफाई कर सकते अतः सभी जानकारी को सही सही भरना अनिवार्य है
STEP 7:वेरीफाई होते ही STUDENT DETAILS VERIFIED SUCCESSFULLY का मैसेज आएगा
STEP 8: जैसे ही छात्र की जानकारी वेरीफाई हो जाती है उस छात्र का बैकग्राउंड ग्रीन कलर में हो जायेगा और उसके सामने से वेरीफाई तथा रिमूव बटन हट जायेगा।
TIPS: वेरिफिकेशन के लिए सभी बच्चों की लिस्ट इस प्रकार बना लें इससे वेरिफिकेशन में आसानी होगी
इस चार्ट को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें