Education Portal 3.0 MEN SUDHAR KAISE KAREN : जैसा की आपने अभी तक देखा है दर्ज छात्रों की जानकारी में कई प्रकार की त्रुटियां होती है जैसे की छात्र का नाम, जन्मतिथि , माता पिता के नाम आदि मे कई प्रकार की त्रुटियां रहती हैं जिससे की छात्रों की टीसी जारी करते समय गलत जानकारी के साथ टीसी जारी की जाती है और उसमें सुधर भी संभव नहीं होता है | लेकिन अब इस नए पोर्टल के माध्यम से आप छात्रों की जानकारी में सुधार कर सकते हैं | और यदि नहीं करते हैं तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी शाला प्रभारी की होगी पुराने पोर्टल में सुधार का विकल्प न होने के कारण सुधर संभव नहीं था लेकिन अब आपको Education Portal 3.0 में सुधार का विकल्प है इसलिए आप अनिवार्य रूप से सभी छात्रों की जानकारी को वेरीफाई करें एवं आवश्यक सुधार करें |

Education Portal 3.0 MEN SUDHAR KAISE KAREN

Education Portal 3.0 में कैसे सुधार करना है, पूरी स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है इसलिए सभी चरणों का अवलोकन करें :-

STEP 1: सबसे पहले तो Education Portal 3.0 पोर्टल में जाएँ और शाला प्रभारी अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें या तो DISE कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से भी लॉगिन किया जा सकता है | यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो इस लेख का अनुकरण करें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें |

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन होने के पश्चात आपकी स्क्रीन में Education Portal 3.0 का डैशबोर्ड ओपन हो जाता है जहाँ पर Education Portal 3.0 द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं की लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देती है उनमे से Student Directory मेनू लिंक में Update Student Samagra ProfileSamagra Id  वालीं लिंक पर आपको क्लिक करना होगा

STEP 3: अब यहाँ पर उक्त छात्र की समग्र आईडी दर्ज करें जिसकी जानकारी में आपको सुधार करना है | ध्यान रहे सुधार उसी छात्र की जानकारी में हो जिसके समग्र KYC पूर्ण होगी और KYC के के बाद जो भी जानकारी समग्र पोर्टल में होगी वही आपके पोर्टल में डिस्प्ले होगी | आप यहाँ पर समग्र आईडी अंकित करें और सर्च करें, सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर Education Portal 3.0 और समग्र में दर्ज जानकारी आपकी स्क्रीन में आ जाएगी |

Education Portal 3.0 MEN SUDHAR KAISE KAREN

STEP 4 : यदि समग्र अंकित करने के बाद दिखाई गयी जानकारी सही है और आप संतुष्ट हैं तो अपडेट बटन पर क्लिक करके उक्त छात्र की जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं लेकिन किसी भी प्रकार की जानकारी में त्रुटि दिखयी देती है तो उसे समग्र में पुनः सुधार करने के लिए कहें |ISKE लिए आप खुद भी सम्बंधित समग्र कर्मचारी से अनुरोध कर सकते हैं |

STEP 5 : आवश्यक SUDHAAR के पश्चात फिर से सुधार की प्रक्रिया पोर्टल से करें और छात्र की जानकारी अपडेट करें | इस प्रकार आप सभी छात्रों की जानकारी में सुधार कर सकते हैं | ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here