ऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करें | Online Rail Ticket Booking Guide

72
25043

Online Rail Ticket Booking Guide:-

पिछली पोस्ट में हमने आपको IRCTC में एकाउंट बनाने के बारे में बताया  था जानने के लिए यहाँ  क्लिक करें पर अब यहाँ हम आपको ऑनलाइन रेल टिकट कैसे  बुक करते हैं की पूरी प्रोसेस बताएँगे |ऑनलाइन टिकट बुक करना बेहद ही आसान है बस आपको ऑनलाइन टिकट बुक करते समय किसी भी प्रकार की होने वाली असुविधा से बचने के लिए  कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जोजी हम आपको यहाँ बताएँगे बस आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करते जाएँ –

ऑनलाइन  टिकट बुक करने  के लिए क्या ज़रूरी है ?

  • ऑनलाइन  टिकट बुक करने  के लिए सबसे पहले IRCTC में एकाउंट होना ज़रूरी है जिससे आपको लॉगिन करने के लिए यूज़र आइडी  एवं पासवर्ड प्राप्त होता है| IRCTC में अकाउंट बनाने की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट आइआरसीटीसी (IRCTC) में एकाउंट कैसे बनाएँ  को पढ़ें|
  • यदि आप टिकट बुक कर रहे हैं तो पैसों का भुकतान भी करना पड़ेगा इसलिए ऑनलाइन भुकतान करने के लिए एटीएम कार्ड,क्रेडिट कार्ड,इंटरनेट बैंकिंग या तो अन्य विकल्प जो भी आपके मौजूद हों की ज़रूरत पड़ेगी|

बिना Aadhaar Card, Online Train Ticket Booking नही करा सकेंगे यात्री जानिए क्या है योजना ?

इन्हें भी पढ़ें:

ऑनलाइन रेल टिकट कैसे  बुक करें ?

स्टेप 1:- https://www.irctc.co.in पर जाकर यूज़र नेम एवं पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें|

  1. बायीं ओर प्लान माय ट्रेवल ( Plan my travel) का पेज आपके सामने आएगा जैसा की इमेज में दिखाया गया है|booketicket_EnterHindi
  2. From Station (कहाँ से) To Station (कहाँ तक)  आपको यात्रा करनी है  स्टेशन एंटर करें|
  3. e-Ticket (ई-टिकेट) विकल्प को चुनें|
  4. Submit (सबमिट) बटन में क्लिक करें|
BOOKTRAINLIST

इन्हें भी पढ़ें:

स्टेप 2:- अब उस लाइन की सभी ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी|अपनी सुविधानुसार 1A 2A 3A या SL में से चुनाओ करें और सीट उपलब्धता(availability) एवं किराया  आदि के बारे मे जानें|

BOOKTICKET

स्टेप 3:- अपनी सुविधानुसार ट्रेन चयन करने उसकी जानकारी इस तरह प्रदर्शित होगी|जहाँ पर ट्रेन किराया एवं सीट उपलब्धता (availability) के बारे में जानकारी होगी अब Book Now बटन पर क्लिक करें|


स्टेप 4: नीचे दी हुई इमेज के अनुसार यात्री का विवरण भरें 

  1. यात्री का नाम(Name),उम्र(Age),लिंग(Sex) एंटर करें  और यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो चेक बॉक्स में क्लिक करें (60 एवं अधिक उम्र के पुरुष एवं 58 या अधिक उम्र की महिला वरिष्ठ नागरिक हैं)वरिष्ठ पुरुषों को 40% एवं वरिष्ठ महिलाओ को 50% की छूट ट्रेन किराए में प्रदान की जाती है
  2. None पर क्लिक करें|
  3. कैप्चा कोड एंटर करें यदि कोड पढ़नें में परेशानी हो तो Refresh Captcha बटन पर क्लिक करें  नया कोड आ जाएगा|
  4. यात्री अपना मोबाइल नंबर ज़रूर एंटर करें जिससे आपके मोबाइल में IRCTC द्वारा एक मैसज भेजा जाएगा जो की ट्रेन टिकट के रूप में मान्य होगा|
  5. Next पर क्लिक करें|
booketicket4

स्टेप 5:- आपकी यात्रा से सबंधित सारी जानकारी जैसे यात्री का नाम,ट्रेन की डीटेल,सीट उपलब्धता,किराया आदि की जानकारी इस पेज में आपके समक्ष होंगी |

  1. अब ऑनलाइन भुकतान का माध्यम चुनें|
  2. जिस बैंक  के माध्यम से भुकतान करना चाहते हैं बैंक का नाम सलेक्ट करें |
  3. Make Payment  बटन पर क्लिक करें|
make payment

print ticket

स्टेप 5:- भुकतान पूरा होने पर इस प्रकार आपकी टिकट आपके स्क्रीन पर होगी जिसका आप प्रिंन्ट ले सकते हैं|

इन्हें भी पढ़ें

इस जानकारी को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं |हमारी  पोस्ट आपको कैसे लगी बताने के लिए कॉमेंट जरूर करें |

72 COMMENTS

  1. बहुत ही लाभदायक जानकारी
    सर टिकट के रूपइ हमे टी सी को केवल प्रिंट दिखाना है न??

    • JI SACHIN JI..ab to print bhi dikhane ki jarurat nhi hai keval irctc dwara bheja gya message mobile me dikha sakte hai..wo bhi puri tarah se manya hai. Save Tree Save Life Thanx & regards EnterHindi.com

  2. IRCTC में तत्काल टिकट बुकिंग संभव है या नहीं जानकारी चाहिए

  3. Good Sir Very Usefull kya Sir Ek Bar IRCTC main Account ban jane ke bad ticket book kar sakte hai…………

      • अच्छी जान्कारी देने के लिए धन्यवाद सिर्फ़ TC को प्रिन्ट कराया हुआ दिखाएन्गे तो मान होगा न सर

    • gopal ji same preocess jaise ki aapko is post men bataya gaya hai bus aapko normal ki jagah tatkal ko option select krna hoga.tatkal tiket lene ke liye train ke departure hone se din pahle book ki ja sakti hai sleepar tatkal ke liye 11 AM se booking chalu hoti hai

  4. सर जी नमस्कार
    मैन आज 30 मई को irctc के द्वारा अपनी
    E-ticket बुक करी sleeper class के लये परन्तु सर मैं गलती से तत्काल का ऑप्शन नही चुन पाया और मैन जनरल quata का टिकट बुक कर दिया । तो सर जी मेरी टिकट कब तक कन्फर्म हक जाएगी। सर क्या मैं तत्काल का टिकट बुक कर सकता और कैसे मुझे जल्द से जल्द बातये।

  5. सर मैने आज 21-06-2017 को 22-06-2017, के लिए अपने मोबाइल से तत्काल टिकट बुक किया हू पर टिकट हआ नहीं और मेरा पैसा ATM से कट गया है 888 रूपये मुझे कैसे मिलेगा मेरा पैसा और कब तक

  6. Irctc App se Maine hamesa tickets book ki h lekin choice option m jakar jab Bhi Lower berth ya uppar ya middle ka option choice kya kabhi mujhe choice ki gai seat nhi mile kya reason h eska koi mujhe details m btayega aur full seat available hone PR Bhi nhi mila Jo preference option hota h usme Maine kai br choice diya ek br too had ho gai 2 month before tickets booked ki mere sath old person they lekin fer Bhi lower berth nhi mila

  7. सर मुझे रेलवे का एजेन्ट के लिए क्या करना चाहिए और कितना मनी लगे गा

  8. सर मेरा िटिकट बुकिंग भोपाल से हुआ हैं जिसमें गलती से पता मे भोपाल लिखा गया लेकिन मेरा पता खंडवा का है मुझे क्या करना होगा

  9. Sir hm bahut dino se IRCTC me account banane ka try kr rhe h lekin nhi bnta pata h
    Sir please help me
    Account Kaise bnaye hm

  10. एक दिन में कितना टिकट बन सकता है दूसरे का भी बन सकता है क्या।

  11. कृपया ओपीटी मोबाइल नम्बर 9450557552 पर ही भेजने की कृपा करें ।

  12. Hii
    Sir mane irctc ke jri ye ticket book kiya aur cancel kiya pr paise vapas nhi aye aaj 4 din ho ge muje kya krna hoga btayina

  13. अगर उसी दौरान ATM ब्लॉक हो जाये तो पुनः अनब्लॉक कैसे करेंगे बिना बैंक जाए??🙏🙏

  14. Sir Maine online general sleeper ticket कटवाया लेकिन कन्फर्म नहीं था अतः मुझे फाइन भरा पड़ा tt ने बोला कि ऑनलाइन कन्फर्म टिकट ही चलता waiting nahi चलता , क्या मेरे पैसे वापस आयेंगे ? Please replay sir

  15. वास्तव में मूल्यवान जानकारी जो आपने साझा की है। अगर आप ऑनलाइन कन्फर्म टिकट पाने के लिए बेस्ट टिप्स और ट्रिक्स पाना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here