Pan Card Status Kaise check karte Hain : पैन कार्ड के बारे में हमारी पिछली पोस्ट (1) pan card kya hai पैन कार्ड क्या है ? पैन कार्ड क्यों और किसके लिए जरुरी है (2) Online Pan Card Ke Liye Apply Kaise Karen । ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें को आपने पढ़ा ही होगा यदि नहीं पढ़ा तो लिंक में क्लिक करके पढ़ सकते हैं ।
जैसा की हमने NDSL से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने की जानकारी दी थी । यदि आपने पैन कार्ड के लिए NDSL से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है या कराया है तो उसकी स्थिति जानने के लिए क्या प्रोसेस है इसके बारे में बताएँगे
शायद आपको पता ही होगा पैन कार्ड बनकर आपके घर तक पहुँचने में अमूनन 2–25 दिन का समय लगता है लेकिन उससे पहले भी आप पैन कार्ड की स्थिति का पता लगा सकते हैं और डॉक्यूमेंट पैन कार्ड ऑफिस पहुँचने के कुछ दिनों बाद ही ऑनलाइन पैन कार्ड नंबर का पता लगा सकते हैं ।
डॉक्यूमेंट भेजने के 2-3 दिनों बाद से ही आप समय -2 पर ऑनलाइन पैन कार्ड की स्थति का पता लगाते रहें ताकि पैन कार्ड बनने में होने वाली किसी भी समस्या से आप अवगत रहें और इसके लिए जरुरी कदम उठा सकें
यह प्रोसेस उस रीडर के लिए है जिन्होंने NDSL से पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो चलिए हम आपको बताते हैं की Pan Card Status Kaise check karte Hain :
STEP 1:
Google में pan card status NDSl लिखकर सर्च करें और NDSL की आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें | नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं |
STEP 2:
यदि आपने बाहर से पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया होगा तो आपको इस प्रकार की रसीद मिली होगी जिसके टॉप में Acknowledgement Number लिखा होगा ।इसलिए बेहतर है की पैन कार्ड स्टेटस चेक करते समय रसीद को अपने पास रखें|
STEP 3 :
- अब आप Application Type में PAN – New / Change Request का विकल्प चुनें |
- अब Acknowledgement Number वाले विकल्प को चुनें और Acknowledgement Number को एंटर करें |
- अब लास्ट में दिए हुए सुरक्षा कोड को एंटर करें और सबमिट करें|
STEP 3:
यदि आपके पास रसीद या Acknowledgement Number नहीं है पैन कार्ड स्टेटस पता करने का दूसरा विकल्प भी दिया गया है जिसमें आप अपने नाम और जन्मतिथि के आधार पर स्टेटस का पता लगा सकते हैं|
STEP 5:
इस प्रकार आप दिए हुए किसी भी विकल्प से अपने पैन कार्ड की स्थिति का पता लगा सकते हैं ।