Duplicate Pan Card: डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन? जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

0
2374
Duplicate Pan Card

How to apply for Duplicate Pan Card : PAN’, परमानेंट अकाउंट नंबर, टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है। पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है।

 परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) या पैन कार्ड सबसे जरूरी डॉक्युमेंट है. लेकिन, अगर पैन कार्ड खो जाए तो परेशान होना लाजमी है. क्योंकि, बिना पैन कार्ड के आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं. किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में काम आने वाला ये डॉक्यूमेंट खोना कोई आम बात नहीं है. लेकिन, अगर आप का पैन कार्ड खो गया है तो घबराएं नहीं, इसका आसान तरीका है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से डुप्लीकेट कार्ड बनवा सकते हैं. डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card) के लिए अलग से आवेदन करना होगा. इसके लिए बताए हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स फोलो करें|

4 स्टेप्स के साथ सामान्य प्रोसेस फोलो करें : Duplicate Pan Card

स्टेप 1.इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. इनमें से आप ‘रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड’ का विकल्प चुनना होगा. ये उन लोगों के लिए होता है जिन्हें पहले से परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) एलॉट किया जा चुका है. इस ऑप्शन को चुनने के बाद आवेदक को एक नया पैन कार्ड जारी किया जाता है.

स्टेप 2.रिप्रिंट के ऑप्शन में आपको एक फॉर्म दिखाई देगा. इसके सभी कॉलम भरने होंगे, लेकिन, बाएं मार्जिन के बॉक्स में किसी पर भी सही का निशान नहीं लगाना है. उसके बाद आपको 105 रुपए का पेमेंट करना होगा. आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए यह भुगतान कर सकते हैं. सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फॉर्म जमा करने पर एकनॉलेजमेंट रिसिप्ट मिल जाएगी|

स्टेप 3.आप इस रसीद का प्रिंट निकाल लें. इस पर 2.5 सेमी गुणा 3.5 सेमी आकार का रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं. अपने हस्ताक्षर करें. अगर आप डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए भुगतान किया है, तो उसके साथ में लगाएं. फिर इसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के साथ NSDL के पुणे स्थित कार्यालय में भेज दें.

स्टेप 4.आपके सभी कागजात ऑनलाइन आवेदन के 15 दिन के भीतर NSDL के कार्यालय पहुंच जाना चाहिए. इसके 15 दिन के भीतर आपको अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा. आप चाहें तो अपने पैन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं. इसके लिए आप NSDLPAN टाइप करें, स्पेस छोड़ कर प्राप्ति सूचना नंबर डालें और उसे 57575 पर भेज दें.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन:

स्टेप1. https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html वेबसाइट पर जाएं|

Duplicate Pan Card

स्टेप 2. होम पेज पर रिप्रिंट ऑफ़ पैन कार्ड विकल्प पर क्लिक करें|

स्टेप 3. क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, यहां अपना पैन नंबर, आधार और बर्थडेट भरनी होंगी. चेक बॉक्स पर क्लिक करें|

स्टेप 4. ओटीपी का विकल्प पूछा जाएगा. e-mail Id और मोबाइल में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं. एप्लीकेशन को ओटीपी से वेरिफाई किया जा सकता है. मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी ओरिजिनल पैन नंबर के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए|

स्टेप 5. ‘Generate OTP’ पर क्लिक करने के बाद आप ओटीपी आएगा और सब्मिट बटन पर क्लिक करेंगे. ध्यान रहे ओटीपी सिर्फ 10 मिनट के लिए वैध होगा

स्टेप 6. ओटीपी डालने के बाद पेमेंट करनी होगी. 50 रुपए की मामूली फीस जमा करके आप प्रिंट के लिए क्लिक कर सकते हैं|

स्टेप 7. इसी समय आपको मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा. इस ​मैसेज में दिए गए लिंक की मदद से आप अपना e-Pan भी डाउनलोड कर सकते हैं |

डुप्लीकेट पैन कार्ड में अपडेट नहीं होगी जानकारी

अप्लाई करने से पहले ये जरूर समझ लें कि डुप्लीकेट पैन कार्ड में पुराने पैन कार्ड के आधार पर ही डीटेल्स भरी जाएंगी. कोई भी नई जानकारी अपडेट नहीं की जा सकती है. डुप्लीकेट पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास रजिस्टर्ड एड्रेस पर ही आपको भेजा जाएगा|

PAN कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें? 

STEP 1. सबसे पहले www.onlineservices.nsdl.com पर जाएं.
STEP 2. इसके बाद आप नाम, फोन नंबर और ईमेल की जानकारी भरें.
STEP 3. इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
STEP 4. आपके ईमेल पर PDF फॉर्मेट में ई-पैन कार्ड भेज दिया जाएगा.
STEP 5. आप अपने ई-मेल से पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here