राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट (NMMS)परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें

0
4567
NATIONAL MEANS CUM MERIT SCHOLARSHIP REGISTRATION

NATIONAL MEANS CUM MERIT SCHOLARSHIP REGISTRATION 2019-20

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट स्कालरशिप योजना प्रारम्भ की गयी है । मध्य प्रदेश राज्य के लिए यह परीक्षा दिनांक 03 नवम्बर आयोजित की जा रही है चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 9वी से 12वी तक 12000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है |विस्तृत जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को पढ़ें |

National Means Cum Merit Scholarship Registration योग्यता (Eligibility)

सत्र में 2019-20 अध्यनरत विद्यार्थी ही इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे

परीक्षा एवं आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथियां :

प्रारंभिक तिथि : 08-08-2019
अंतिम तिथि : 08-09-2019
परीक्षा दिनांक :
03-11-2019

Print Application FormClick Here

National Means Cum Merit Scholarship Registration फॉर्म कैसे भरें :

NMMS का फॉर्म राज्य आधारित होता है हम यहाँ पर मध्य प्रदेश द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया साझा कर रहे हैं यदि आप किसी और राज्य से हैं तो भी इस प्रक्रिया को देख कर अपने राज्य का NMMS फॉर्म भर सकते हैं |

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले ऊपर दिए हुए फॉर्म का प्रिंट लेकर सम्बंधित स्कूल और संकुल केंद्र द्वारा प्रमाणित करना होगा प्रमाणित होने के पश्चात ही आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करें ।

सबसे महत्त्वपूर्ण एमपी ऑनलाइन पोर्टल से फॉर्म को भरने के लिए आपको एमपी ऑनलाइन कीओस्क सेंटर जाना होगा इस फॉर्म नागरिक खुद से नहीं भर पाएंगे यह सुविधा केवल और केवल एमपी ऑनलाइन कीओस्क धारकों के लिए ही होगी |

STEP 1: राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट (NMMS) परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले कीओस्क मित्र अपनी कीओस्क आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें | अब नागरिक सेवाओं मेनू में आवेदन सेक्शन में RSK लिंक पर क्लिक करें | या तो इस लिंक https://www.mponline.gov.in/Portal/Services/NTSE/CitizenHomePage.aspx पर क्लिक करें |

NOTE: फॉर्म को भरने से पहले फॉर्म से छात्र की फोटो एवं हस्ताक्षर को स्कैन करके रख लें जिसकी साइज 50 केबी सी अधिक न हो |

 National Means Cum Merit Scholarship Registration

STEP 2: Apply Online लिंक में क्लिक करने पर आपके स्क्रीन में रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसे छात्र द्वारा विद्यालय से प्रमाणित फॉर्म के आधार पर सावधानीपूर्वक भरें ।

 National Means Cum Merit Scholarship Registration

सफलतापूर्वक फॉर्म भरने के पश्चात भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट छात्र को दे दें और निर्देशित करें की वह उस संभाल कर रखे ताकि प्रवेश पात्र निकला जा सके ।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

EnterHindi की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here