RSK MP CLASS 5TH 8TH RESULT CORRECTION :जैसा की आप सभी जानते हैं कक्षा 5TH एंवम 8TH वार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। कोई संदेह नहीं की कक्षा 5TH एंवम 8TH का परिणाम बहुत ही शानदार रहा। बच्चों की साथ साथ कक्षा 5TH एंवम 8TH का परिणाम शिक्षक का परीक्षा परिणाम कहें तो अनुचित नहीं होगा। लेकिन अभी भी परीक्षा परिणाम जारी करने में बहुत सी त्रुटियां पायी गयी हैं।
जैसे अर्धवार्षिक, प्रोजेक्ट या शाह शैक्षिणक के अंक या ग्रेड फीड करने के बाद भी बच्चों के परीक्षा परिणाम में ZERO (0) अंक फीड हैं जबकि शिक्षकों का कहना है की उन्होंने सभी मार्क्स की प्रविष्टि पूर्ण की है। इसके दो कारन हो सकते हैं या की आपके द्वारा मार्क्स फीड ही नहीं किये गए हो या की किसी तकनीकी समस्या के कारण अंक RSK पोर्टल पे नहीं फीड हुए होंगे साथ ही वार्षिक परीक्षा में शामिल छात्रों के अंक भी फीड नहीं किये गए उन्हें अनुपस्थित मार्क किया गया है और तो और अनुपस्थित होने के बाद भी पास कर दिया गया।
पूर्व सत्र में भी इस प्रकार की गड़बड़िया परीक्षा परिणाम में पायी गयी थी लेकिन शाला प्रभरी लॉगिन एवं BRC लॉगिन पर यह सुविधा दी गयी थी की आप त्रुटि सुधार कर सकें। उसी प्रकारी की गड़बड़िया आज के परीक्षा परिणाम में भी पायी गयी है तो निश्चित रूप से त्रुटि सुधार का विकल्प दिया जायेगा। हालाँकि आज अभी तक पोस्ट लिखने तक ऐसा कोई विकल्प मौजूद नहीं है लेकिन होगा और होना चाहिए
यहाँ से चेक करें कक्षा 5वीं 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम DIRECT LINK
त्रुटि सुधार कैसे करेंगे और कहा से होगा इसके लिए अभी आपको इन्तजार करना चाहिए क्योंकि अभी तक कोई ऑप्शन RSK पोर्टल पर ऐड नहीं किया गया साथ ही RSK पोर्टल पर लॉगिन करके ऑप्शन देखते रहे |
5TH & 8TH त्रुटि सुधार कैसे करें | RSK MP CLASS 5TH 8TH RESULT CORRECTION
STEP 1: हालाँकि अभी तक त्रुटि सुधार का ऑप्शन आया नहीं है लेकिन जैसे ही आता है उसके लिए आपको RSK पोर्टल पर शाला प्रभारी की आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करेंगे |
STEP 2: लॉगिन करते ही डैशबॉर्ड में 5-8 Exam (2023-24) मेनू मिलेगा जिसमे त्रुटि सुधार का विकल्प ऐड किया जायेगा जिसकी सहायता से आप संबधित छात्र की जानकारी में सुधार कर सकते हैं | इससे पहले जब तक सुधार का विकल्प नहीं आ रहा आप सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम चेक करें और जहाँ भी गलतिया हों उसे मार्क करके रख लेवे ताकि ऑप्शन आने के बाद आप जल्द से जल्द सुधार कर सकें |
शालावार परीक्षा (एकजाई ) परिणाम कैसे डाउनलोड करें
STEP 1: एकजाई परीक्षा परिणाम देखने के लिए आपको शाला प्रभारी की आईडी एवं पासवर्ड से rsk पोर्टल https://www.rskmp.in/Login.aspx पर लॉगिन करना होगा
STEP 2: शालावार परीक्षा (एकजाई ) परिणाम डाउनलोड करने के लिए भी आपको RSK पोर्टल पर लॉगिन करना होगा लॉगिन करते ही में मेनू में आपको रिजल्ट 2023 -24 विकल्प में SCORE CARD विकल्प में क्लिक कर एकसाथ परीक्षा परिणाम पूरा शाला का प्राप्त कर सकते हैं
यहाँ से चेक करें कक्षा 5वीं 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम DIRECT LINK