MP SIS Registration form 2020|कैसे आवेदन करें

2
2979
MP SIS Registration form 2020

sis registration form 2020: उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि COVID – 19 के परिप्रेक्ष्य में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार स्नातक प्रथम वर्ष,द्वतीय,तृतीय नियमित एवं स्वाध्यायी स्नातकोत्तर के सभी वर्ष एवं सेमेस्टर के नियमित एवं स्वाध्यायी एवं अन्य कक्षाओं कि परीक्षाएं/रिजल्ट प्रोसेसिंग कि जानी है। समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि समस्त छात्र छात्रों को आवश्यक रूप से SIS (STUDENT INFORMATION SYSTEM)पर पंजीयन करना अनिवार्य है। SIS पर पंजीयन नहीं होने कि स्थिति में छात्र/छात्राएं परीक्षा/परिणाम से वंचित रह जायेंगे तथा उक्त छात्र छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जायेगा|

उपरोक्त आदेशानुसार सभी महाविद्यालय के छात्र छात्रों को SIS रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है अतः समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करा लें अधिक एवं प्रमाणित जानकारी के लिए अपने कॉलेज में जरूर संपर्क करें।

आज हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं SIS रजिस्ट्रेशन करने कि प्रोसेस के बारे में कोण से डॉक्यूमेंट जरुरी हैं SIS रजिस्ट्रेशन के लिए और आप कैसे घर बैठे खुद भी SIS रजिस्ट्रेशन कैसे कर पाएंगे तो बने रहें हमारे ब्लॉग पर मैं हूँ विनीत राज सिंह और आप इस वक्त हैं www.enterhindi.com पर तो चलिए शुरू करते हैं आज कि प्रोसेस के बारे में।

SIS रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स कि आवश्यकता होगी- sis registration form 2020

दोस्तों SIS REGISTRATION के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा प्राप्त ENROLLMENT NUMBER, जन्मतिथि,मोबाइल नंबर और ईमेल की आवश्यकता पड़ेगी अलग अलग महाविद्यालयों के अनुसार जरुरी दस्तावेजों में लगभग इन्ही चार चीज़ों की आवश्यकता होती है। यदि आप प्रथम वर्ष में अध्यनरत थे और आपके पास एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से या कॉलेज से एनरोलमेंट नंबर के बारे में जानकारी ले सकते है

SIS Registration कैसे करें

STEP 1: SIS Registration के लिए आपको आपके महाविद्यालय या यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा और यदि आपके महाविद्यालय का पोर्टल MP ONLINE से सम्बंधित है तो सिंपल महाविद्यालय के नाम के साथ MP ONLINE सर्च करने पर प्राप्त पहली लिंक ओपन करें जैसे APSU MPONLINE, RDVV MPONLINE, DAVV MPONLINE

APSU SIS Registration Kaise Karen
APSU SIS Registration कैसे करें

STEP 2: अब आप यूनिवर्सिटी कि वेबसाइट में सर्विस लिंक पर जाकर SIS Registration कि लिंक को SERVICE सेक्शन में ढूढें।
STEP 3: SIS Registration लिंक पर क्लिक करने पर आपसे ENROLLMENT नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने के लिए कहा जायेगा अतः उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद आगे बढ़ें।
STEP 4: ENROLLMENT नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने पर स्क्रीन पर आपकी जानकारी प्रदर्शित होगी उपरोक्त फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी जाये जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि दर्ज कर भुगतान करें।
STEP 5: भुगतान के लिए अपनी सुविधानुसार ATM नेट बैंकिंग UPI का चयन कर भुगतान करें और भुगतान पश्चात प्राप्त पावती को अपने पास सुरक्षित रखें। महाविद्यालयों द्वारा उक्त पावती मांगे जाने पर उसे कॉलेज में जमा करें।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here