BU Bhopal SIS Registration कैसे करें? Barkatullah University Apply Now

21
7308
BU Bhopal SIS Registration कैसे करें
BU Bhopal SIS Registration कैसे करें, Apply online BU MPONLINE Website

BU Bhopal SIS Registration कैसे करें- उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि COVID – 19 के परिप्रेक्ष्य में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार स्नातक प्रथम वर्ष,द्वतीय,तृतीय नियमित एवं स्वाध्यायी स्नातकोत्तर के सभी वर्ष एवं सेमेस्टर के नियमित एवं स्वाध्यायी एवं अन्य कक्षाओं कि परीक्षाएं/रिजल्ट प्रोसेसिंग कि जानी है।

समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि समस्त छात्र छात्रों को आवश्यक रूप से BU SIS (STUDENT INFORMATION SYSTEM) पर पंजीयन करना अनिवार्य है। SIS पर पंजीयन नहीं होने कि स्थिति में छात्र/छात्राएं परीक्षा/परिणाम से वंचित रह जायेंगे तथा उक्त छात्र छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जायेगा|

BU Open Book Exam SIS Login कैसे करें?

उपरोक्त आदेशानुसार सभी महाविद्यालय के छात्र छात्रों को SIS रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है अतः समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करा लें अधिक एवं प्रमाणित जानकारी के लिए अपने कॉलेज में जरूर संपर्क करें। आइए जाने की BU Bhopal SIS Registration कैसे करें?

BU Bhopal SIS Registration कैसे करें?

SIS Registration करना बहौत आसान है, और आप इसे आसानी से कर सकते हैं, आपके पास बस एक स्मार्टफोन या लैपटॉप और इंटरनेट की जरुरत होगी जिसके बाद आप SIS Registration कर सकते हैं, BU Bhopal SIS Registration कैसे करें, जानने के लिए निचे बताए जा रहे स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

सबसे पहले आपको BU की वेबसाइट https://bubhopal.mponline.gov.in/ पर जाना होगा, वेबसाइट में जाएँ।

1. वेबसाइट में जाने के बाद आपको STUDENT INFORMATION SYSTEM वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर सबसे ऊपर में आपको एक Registration for SIS (only For Enrolled Student) वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको वहां पर Apply बटन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

BU Bhopal SIS Registration कैसे करें

2. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको आपका Enrollment Number* डालना है, Date of Birth* डालना है, और फिर सिक्योरिटी कोड डालकर Search बटन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

BU Bhopal SIS Registration कैसे करें

3. नए पेज में आपको आपकी कुछ जानकारी दिखाई जाएगी, यहाँ पर आपको जो खाली वाले ऑप्शन हैं उनमे पूछ जा रही सभी जानकारी को भरना है, जैसे की, Mobile Number, Email Id, Blood Group, Hint Question, और फिर नया Password* बनाना है, और फिर सब अच्छे से भरने के बाद, Submit बटन में क्लिक करना है।

4. सभी जानकारी को भरने के बाद अब आपको, पेमेंट करनी है, आपको ऑनलाइन 25 रुपए की पेमेंट करना है, उसके लिए आपको Proceed to Payment वाली बटन में क्लिक करना है।

BU Bhopal SIS Registration कैसे करें

अब आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने की बहौत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, अब आपको यहाँ से ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, आप नेट बैंकिंग, UPI या किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

इस तरह से आपका BU Bhopal SIS Registration होजएगा, और आपको आपके मोबाइल नंबर और आपकी ईमेल में इसके पूरे होने की जानकारी प्राप्त होजएगी।

21 COMMENTS

  1. […] How to do BU Bhopal SIS Registration? Barkatullah University Apply Now […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here