मध्यप्रदेश सरकार योजनाएं 2020:-

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता हासिल करने के बाद सर्वसम्मति से कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए | मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने इस छोटे से कार्यकाल में बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है | मध्य प्रदेश सरकार गरीब लोगों, किसानों, विकलांगों, महिलाओं, युवाओं, विधवा और वृद्ध व्यक्तियों के लिए बड़ी संख्या में कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं | यहां हम आपको मध्यप्रदेश सरकार योजनाएं 2020 की संपूर्ण सूची हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं |

लोग अब मध्यप्रदेश सरकार योजनाएं 2020 की संपूर्ण सूची को PDF प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं | मध्यप्रदेश कमलनाथ सरकार की योजनाएं मूल रूप से कृषि, SC/ ST, OBC, उच्च शिक्षा और महिला सशक्तीकरण के कल्याण के लिए हैं |

मुख्यमंत्री ने पदभार ग्रहण करने के बाद पिछले 1 साल में 40 प्रमुख सरकारी योजनाएं शुरू की हैं जो मध्यप्रदेश कमलनाथ सरकार योजनाओं की सूची 2020 में शामिल की गई हैं | मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं की सूची में मुख्यमंत्री की प्रमुख योजनाएँ शामिल हैं जैसे इंदिरा गृह ज्योति योजना (Indira Grah Jyoti Yojna), जय किसान फसल ऋण माफी योजना (Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojna), लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojna), मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना (CM Kanya Vivah / Nikah Yojna) आदि |

आइये जानते हैं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा, शुरू की गई नवीनतम योजनाएं और वर्ष 2018, 2019 में शुरू की गई वे योजनाएं जो 2020 तक लागू रहेगी |

कमलनाथ सरकार योजनाएं 2020 की संपूर्ण सूची :-

मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं 2020आधिकारिक वेबसाइट
Agriculture Sector (कृषि क्षेत्र)
जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के अंतर्गत 20 लाख से अधिक किसानों के ऋण माफ़http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite_New/karjmafi.aspx
मंडियों में एक साथ ई-अनुज्ञा ऑनलाइन प्रणाली (e-Anugya (eMandi)Online process for markets)https://eanugya.mp.gov.in/
इंदिरा किसान ज्योति योजना में 10 हॉर्स पावर के कृषि पम्पों के लिए आधी दर पर बिजली उपलब्धhttp://energy.mp.gov.in/en
किसान परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए कृषक कन्या विवाह सहायता योजना प्रारम्भ | इसमें 51,000 प्रोत्साहन राशि के लिए 2.5 एकड़ तक पात्रता http://socialjustice.mp.gov.in/hi-IN/Chief-ministers-daughter-marriage-scheme
Electricity Sector (बिजली क्षेत्र)
इंदिरा किसान ज्योति योजना में आधी दर पर बिजली उपलब्ध | इससे लगभग 20 लाख किसान लाभान्वितhttp://energy.mp.gov.in/en
इंदिरा गृह ज्योति योजना – घरेलू उपभोगताओं को प्रथम 100 यूनिट तक की खपत पर 100 रुपये प्रति माह में बिजली उपलब्धhttp://energy.mp.gov.in/en
घरेलू उपभोगताओं तथा लघु एवं सूक्षम उद्योगों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति https://mpmsme.gov.in/website/home
बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए 1912 कॉल सेंटर की सेवाएं NA
Higher Education (उच्च शिक्षा)
सभी शासकीय महाविद्यालयों को भूमि का स्वामित्व देकर अगले 30 वर्ष की विकास योजना तैयार करने का भूमि सुरक्षा अभियानhttp://landrecords.mp.gov.in/
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी लंदन के सहयोग से अंग्रेजी भाषा का विशेष प्रशिक्षण प्रारम्भ NA
IIT व IIM के उच्च श्रेणी के प्राध्यापक पहली बार नवाचार हेतु उच्च शिक्षा परिषद् में शामिलhttp://highereducation.mp.gov.in/
विदेश में उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों के अर्हकारी अंक और परिवार की आय को काम किया गयाhttp://www.mphighereducation.nic.in/
PSC से चयनित 3148 प्राध्यापकों व अन्य की नियुक्ति में पहली बार पारदर्शिता से ऑनलाइन पदस्थापना का विकल्प
Tribal Society (आदिवासी समाज)
वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 8,683 दावों का निराकरण“https://www.undp.org/content/dam/india/docs/DG/recognition-of-community-rights-under-forest-rights-act-in-madhya-pradesh-and-chhattisgarh-challenges-and-way-forward.pdf”
आकांक्षा योजना में विद्यार्थिओं को JEE, CLAT, NEET की प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर 14 करोड़ 50 लाख रुपये व्ययhttps://www.tribal.mp.gov.in/CMS/Uploaded%20Document/Schemes/AkankshaYojnaUserManual.pdf
बालिकाओं की शिक्षा एवं साक्षरता वृद्धि के लिए 82 कन्या शिक्षा परिसर संचालितhttp://www.sednmp.nic.in/schemes.htm
मुख्यमंत्री मदद योजना में जनम एवं मृत्यु के अवसर पर प्रति जन्म 50 किलो गेंहू / चावल एवं प्रति मृत्यु पर 100 किलोग्राम अनाज गेंहू / चावल का वितरणhttps://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=733632&disid=42
आदिवासी समुदाय के देवस्थानों के संरक्षण के लिए आष्ठान योजनाhttps://mp.gov.in/tourism
तेंदूपत्ता श्रमिकों की मजदूरी की दरों में वृद्धि । मजदूरी और बोनस का हो रहा है नगद भुगतानNA
Backward Classes (पिछड़ा वर्ग)
पिछड़ा वर्ग हेतु शासकीय सेवाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण लागूNA
पिछड़ा वर्ग के परंपरागत कुटीर, हस्तशिल्प, हाथकरघा के उत्पाद GST से मुक्तNA
Udyog (उद्योग)
निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए औद्योगिक नीति में महत्वपूर्ण संशोधन । सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योगों के विकास के लिए नयी एमएसएमई विकास नीति एवं स्टार्टअप नीति 2019http://www.dcmsme.gov.in/
फार्मास्यूटिकल, पॉवरलूम एवं रेडीमेड गारमेंट के लिए विशेष पैकेजNA
तकनिकी विकास को प्रोत्साहन देने के लिए मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन फण्ड की स्थापनाNA
निजी भूमि अर्जन के लिए लैंड पूलिंग पालिसी लागू की गयीNA
Magnificent Madhya Pradesh 2019 successfully organized in IndoreNA
Youths (युवा)
मध्य प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय युवाओं को देना अनिवार्यNA
प्रदेश के आईटीआई, पॉलिटेक्निक तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल कैंपस में प्रिसिजन इंजीनियरिंग कोर्स में प्रशिक्षणhttps://globalskillspark.org/
शहरी बेरोजगार युवाओं को 100 दिन के रोजगार के साथ साथ कौशल प्रशिक्षण के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनाhttp://yuvaswabhimaan.mp.gov.in/
प्रतिभावान खिलाडियों की पुरस्कार राशि एवं खेल संघों की अनुदान राशि में वृद्धिNA
खिलाडियों के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए कोच डेवलपमेंट प्रोग्रामhttp://www.dsywmp.gov.in/wp-content/uploads/2019/11/Process-for-implementation-of-coach-development-program-new-19th-Oct-19.pdf
खेल अकादमी एवं प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को चिकित्सा और दुर्घटना जीवन बीमा की सुविधाNA
स्वरोजगार मूलक योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए पृथक से लक्ष्यNA
Women Empowerment (महिला सशक्तिकरण)
लाड़ली लक्ष्मी योजना में 3 लाख 20 हज़ार 289 नयी बालिकाओं का पंजीयनhttp://ladlilaxmi.mp.gov.in/
मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना की अनुदान राशि 28 हजार रुपये से बढ़ा कर 51 हजारhttp://socialjustice.mp.gov.in/hi-IN/Chief-ministers-daughter-marriage-scheme
वृद्धावस्था और विधवा पेंशन राशि 300 रुपये से बढ़ा कर 600 रुपये प्रति माहhttps://darpg.gov.in/sites/default/files/MP%20State%20Pension%20Portal_0.pdf
प्रदेश की 202 आशा कार्यकर्ताओं को उसी ब्लॉक में ANM के पद पर नियुक्तिNA
प्रदेश की 9411 महिलाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षणNA
एकीकृत महिला हेल्पलाइन 181 की सेवाएं प्रारम्भNA
कन्या शैक्षणिक संस्थानों तथा महिला कामकाजी क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पुलिस सुरक्षा की व्यवस्थाNA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here