MP Education Teachers Online Transfer: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रान्सफर आवेदन के लिए समय सारणी जारी

0
617
MP Education Teachers Online Transfer
MP Education Teachers Online Transfer Time Table

MP Education Teachers Online Transfer- राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों / कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति वर्ष 2022 के सम्बन्ध में मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा आदेश कमांक एफ 01-09/2022/20-1 भोपाल, दिनांक 19/09/2022 द्वारा वर्ष 2022 के लिए शिक्षा विभाग अंतर्गत शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रान्सफर की समय सारणी जारी की गई है|

राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों / कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति वर्ष 2022:

प्रदेश में राज्य संभाग एवं जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों के लिये विभागीय स्थानांतरण नीति समसंख्यक पत्र दिनांक 08/09/2022 द्वारा जारी की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग स्थानांतरण नीति (आदेश क्रमांक एफ 01-09/2022/20-1दिनांक 08/09/2022) की कंडिका 2.5 में सत्र 2022-23 हेतु स्थानांतरण नीति

(MP Education Teachers Online Transfer) के क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार समय-सारणी निर्धारित की जाती है –

शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए समय सारणी

स.क.विवरणसमय-सीमा
1एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन30 सितम्बर 2022
2ऑनलाईन आवेदन करना30 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2022
3ऑनलाईन स्थानांतरण आदेश जनरेट करना22 अक्टूबर 2022
4भारमुक्ति व कार्यभार ग्रहण करने संबंधी समस्त कार्यवाही05 नवम्बर 2022

यह भी पढ़े :

  1. MP Teacher ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन रिक्त पद कैसे देखे? जानिए यहाँ पर…
  2. शिक्षक ऑनलाइन ट्रांसफर रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें

MP Education Teachers Transfer Online Application Link :

स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के ट्रान्सफर MP Education Portal के माध्यम से Online होंगे, Transfer हेतु आवेदन के लिए लिंक शिक्षक लॉग इन पर उपलब्ध होगी. Education Portal MP पर Online आवेदन की सुविधा शुरू होने पर शिक्षक अपनी यूनिक आई दी और पासवर्ड से लॉग इन कर ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकेंगे|

MP Education Teachers Transfer आदेश दिनांक 19/09/2022 :

MP Education Teachers Transfer आदेश दिनांक 19/09/2022 की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़े :

  1. MP Teacher ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन रिक्त पद कैसे देखे? जानिए यहाँ पर…
  2. शिक्षक ऑनलाइन ट्रांसफर रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here