MP E-Uparjan Slot Booking 2023-24 : मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग कैसे करें? जाने यहाँ पर

0
11386
MP E-uparjan Slot Booking

MP E-Uparjan Slot Booking 2023-24: प्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। किसानों से अच्छी गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रूपये प्रति क्विंटल से खरीदा जाएगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 25 मार्च से 10 मई तक किया जाएगा। जिले में किसानों से 210 खरीदी केन्द्रों पर फसल की खरीदी की जाएगी।

किसानों से गेहूं उपार्जन सप्ताह में 5 दिवस किया जाएगा। गेहूं खरीदी के लिए सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8 से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही किसान तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी। जिन किसानों की उपज की तौल किसी कारण से सोमवार से शुक्रवार के बीच निर्धारित दिवस को नहीं हो सकेगी उनकी तौल शनिवार को की जाएगी। शनिवार एवं रविवार को शेष फसल का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन की जाएगी।

किसान स्वयं कर सकेंगे स्लॉट बुकिंग : (MP E-Uparjan Slot Booking)

किसानों द्वारा फसल विक्रय के लिए 21 मार्च से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाईन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथ उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते है। स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।

किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि 7 कार्य दिवस होगी। किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। स्लॉट बुकिंग करते समय किसानों को पोर्टल पर आधार लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा। किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना होगा।

2023– 24 समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग : MP E-Uparjan Slot Booking 2023 :

सत्र 2023 -24 में किसनों को समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा। 21 मार्च 2023 से सभी किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीँ 25 मार्च से गेहू की खरीददारी शुरू हो जाएगी। हर केन्द्र पर प्रतिदिन की तौल क्षमता निर्धारित की गई है, उसके अनुसार तौलकांटे पर्याप्त संख्या में लगाये गये हैं। राज्य के किसान ई-उपार्जन पोर्टल की मदद से मोबाईल/एमपीऑनलाईन/कॉमनसर्विस सेंटर/ग्राम पंचायत/लोकसेवा केन्द्र/इंटरनेट कैफे/निर्धारित गेहूं खरीदी से स्लॉट बुकिंग कर पाएंगे।

MP E-Uparjan Slot Booking 2023, मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग ऐसे करे :

स्टेप 1. स्लॉट बुक करने के लिए सर्वप्रथमआपको MP E Uparjan की ऑफिसियल वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाना होगा

MP E- Uparjan Slot

स्टेप 2. ऑफिसियल वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx ओपन हो जाने के बाद आप को किसान स्लॉट बुकिंग वाले टैब पर क्लिक करना है|

स्टेप 3.किसान स्लॉट बुकिंग वाले टैब पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा| जिसमे आप को गेहूँ के लिए स्लॉट बुक करे वाले टैब पर क्लिक करना है|

स्टेप 4. अपने जिले का चयन करने और किसान कोड एंटर करने के बाद कॅप्टचा कोड एंटर करना होगा , कॅप्टचा कोड एंटर करने के बाद SEND OTP पर क्लिक करना होगा|

स्टेप 5 : SEND OTP पर क्लिक करते ही आप के रेजिस्ट्रेड मोबाइल पर OTP आएगा |

स्टेप 6 : OTP एंटर करने के बाद आप सभी किसान साथी बड़ी ही आसानी से समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं |

किसान किस समय करें स्लॉट बुकिंग?

सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक किसान स्लॉट बुक कर सकेंगे।

स्लॉट की कितने दिन वैधता?

स्लॉट बुकिंग की वैधता 3 दिन रहेगी। ऑनलाइन तरीके से होने वाली बुकिंग सिर्फ सोमवार से शुक्रवार के बीच ही होगी। किसान शनिवार और रविवार को बुकिंग नहीं करा सकेंगे।

स्लॉट बुकिंग में कोई दिक्कत आए तो क्या करें?

स्लॉट बुकिंग में कोई दिक्कत आए, तो किसान पास के खरीदी केंद्र पर जा सकते हैं। वहां पर बुकिंग हो जाएगी। इसे लेकर अभी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है।

किसान किन सेंटरों पर बेच सकेंगे?

किसान अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर धान बेच सकेंगे।

किसान कब-कहां बेच सकेंगे गेंहू ?:

इंदौर और उज्जैन संभाग में सरकार 28 मार्च से 10 मई के बीच गेहूं की खरीदी करेगी। इनमें इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच और आगर शामिल हैं।

नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से 16 मई तक खरीदी होगी। इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले शामिल हैं।

MP E-Uparjan में इस बार ये दो बड़े बदलाव किये गए हैं :

  • स्लॉट बुकिंग सिस्टम पहली बार आया है। किसान खुद ही केंद्र चुन सकते हैं। पहले SMS आते थे और उस हिसाब से किसान गेहूं बेचने जाते थे।
  • इस बार एक ही बार में पूरा गेहूं बेचना होगा। पहले ऐसा नहीं था। यदि किसी का 150 क्विंटल धान पैदा हुआ, तो किसान उसे दो-तीन हिस्सों में भी बेचने के लिए केंद्र पर जा सकते थे।

Faq

किसान स्लॉट कहां से बुक करें?

किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी।

स्लॉट बुक करने/कराने के कितने रुपए देने होंगे?

किसान खुद अपने मोबाइल या कम्प्यूटर सिस्टम से स्लॉट बुक करते हैं, तो उन्हें चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यदि MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे से बुकिंग कराते हैं, तो कुछ रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसके लिए सरकार ने फिलहाल राशि तय नहीं की है।

Go to Homepage

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here