जैसा की आप सभी परिचित हैं 5 वीं 8 वीं वार्षिक परीक्षा का आयोजन इस समय किया जा रहा है साथ ही छात्रों के वार्षिक परीक्षा हेतु प्रोजेक्ट एवं सह शैक्षणिक ग्रेडिंग मार्क्स भी RSK पोस्टल के माध्यम से फीड किये जा रहे हैं। अतः समयानुसार छात्रों के प्रोजेक्ट मार्क्स की फीडिंग कर सुरक्षित कर देवें।
नीचे यहाँ पर स्टेप के अनुसार आप प्रक्रिया का पालन करते जाएँ दी गयी प्रक्रिया का पालन करें और छात्रों की जानकारी सुरक्षित करें।
STEP 1: सर्प्रथम आधिकारिक पोर्टल RSK MP की वेबसाइट पर जाएँ पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें https://www.rskmp.in/Login.aspx और अपने यूनिक कोड एवं जन्मतिथि की सहायता से लॉगिन करें
STEP 2: लॉगिन डैशबोर्ड में कुछ नीचे दिए इमेज के अनुसार मीनू दिखाई देंगे। जिसमे से 5-8 Exam (2022-23) मेनू में क्लिक करना होगा अब ड्रॉब मेनू में INTERNAL MARKS ENTRY लिंक पर क्लिक करें जिसमे आपको दो विकल्प मिलेंगे पहला प्रोजेक्ट मार्क्स फीड करने के लिए तथा दूसरा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (सह शैक्षिणक मूल्याङ्कन) के लिए उपरोक्त दोनों में बारी बरी से क्लिक कर प्रोजेक्ट मार्क्स दर्ज करना होगा
STEP 3: जिस कक्षा के छात्रों के प्रोजेक्ट मार्क्स फीड करना चाहते हैं ड्राप डाउन मेनू से चुने और सबमिट करें
STEP 4: अब यहाँ पर सभी छात्रों की जानकारी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी छात्रों का दाखिला क्रमांक दर्ज करते हुए प्रोजेक्ट मार्क्स अंकित करें और सबमिट कर सुरक्षित करें। ऐसे ही सह शैक्षणिक मूल्याङ्कन की जानकारी भी अंकित करनी है।इस प्रकार आप सभी छात्रों के अंक अंकित कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कमेंट के माध्यम से सूचित करें |