MP: मध्य प्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल – अपनी खाद्यान्य पर्ची कैसे डाउनलोड करें

0
4767
मध्य प्रदेश खाद्यान्न पर्ची डाउनलोड

मध्य प्रदेश खाद्यान्न पर्ची डाउनलोड

Madhya Pradesh state Food Security Portal:मध्य प्रदेश खाद्यान्न पर्ची डाउनलोड – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधान अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रारम्भ किया गया। पात्र परिवारों में अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों के साथ-साथ प्राथमिकता परिवार के रूप में 24 श्रेणियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्मिलित किया गया।

प्राथमिकता परिवार की श्रेणियों में न सिर्फ समस्त बीपीएल परिवार सम्मिलित किए गए अपितु 23 अन्य श्रेणियों के गैर-बीपीएल परिवारों को भी सम्मिलित किया गया। इस श्रेणिओं में सम्मिलित परिवारों को पात्रतानुसार रियायत दर पर खाद्द्य सामग्री का वितरण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है । पात्र परिवारों को इस प्रकार का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा जारी की गयी खाद्य पर्ची के माध्यम से ही पात्र श्रेणियों को लाभ दिया जाता है । इसका मतलब उचित मूल्य पर सामग्री लेने के लिए आपके पास खाद्य पर्ची का होना आवश्यक है ।

उक्त संदर्भानुसार लाभ लेने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत, ब्लॉक से खाद्य पर्ची प्राप्त कर सकते हैं यदि आप पात्र श्रेणी में आते हैं फिर भी आपको किसी कारणवसयदि खाद्य पर्ची प्राप्त नहीं हुई हो तो नीचे बताई गयी प्रोसेस से अपनी खाद्य पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बंधित अधिकारी से वेरिफिकेशन कराकर रियायत दर पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं enterhindi.com में आप सभी लोगो का स्वागत है | अपनी खाद्य पर्ची डाउनलोड की विस्तृत जानकारी के लिए अट्रिकल को पूरा पढ़े|

उक्त संदर्भानुसार लाभ लेने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत, ब्लॉक से खाद्य पर्ची प्राप्त कर सकते हैं यदि आप पात्र श्रेणी में आते हैं फिर भी आपको किसी कारणवसयदि खाद्य पर्ची प्राप्त नहीं हुई हो तो नीचे बताई गयी प्रोसेस से अपनी खाद्य पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बंधित अधिकारी से वेरिफिकेशन कराकर रियायत दर पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं

मध्य प्रदेश खाद्यान्न पर्ची डाउनलोड कैसे करें?

STEP 1: खाद्यान्य पर्ची को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल-मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ पर जाना होगा | थोड़ा नीचे पेज स्क्रॉल करने पर पात्रता पर्ची पब्लिक डोमैन से डाउनलोड करें(वर्तमान माह मे जारी) पर क्लिक करना होगा|

मध्य प्रदेश खाद्यान्न पर्ची डाउनलोड
मध्य प्रदेश खाद्यान्न पर्ची डाउनलोड

STEP 2 : अब पात्रता पर्ची पब्लिक डोमैन से डाउनलोड करें(वर्तमान माह मे जारी) पर क्लिक करते ही एक नए पेज पर रेडिरेक्ट हो जायेगे जिसमे आप को अपनी और अपने परिवार आई डी एंटर करेंगे |

मध्य प्रदेश खाद्यान्न पर्ची डाउनलोड

STEP 3: जिले का नाम , जनपद का नाम , परिवार आई डी , मेंबर आई डी और मोबाईल नंबर एंटर करने के बाद कॅप्टचा एंटर करना होगा| कॅप्टचा एंटर करने के बाद परिवार की पात्रता सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करे पर क्लिक करना होगा| पात्रता सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करे पर क्लिक करते ही परिवार से सम्बंधित जानकारी आप को दिखाई देने लगेगी|

STEP 4: सम्बंधित परिवार की जानकारी दिखने पर पात्रता पर्ची डाउनलोड पर क्लिक करे| पात्रता पर्ची डाउनलोड करे पर क्लिक करते ही आप की पात्रता पर्ची डाउनलोड हो जाएगी जिसका आप प्रिंट ले सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here