उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2022:-

गरीब परिवारों की बेटियों को साक्षर बनाने में मदद करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 (Gaura Devi Kanya Dhan Yojna 2022) की शुरुआत की है | उत्तराखंड सरकार ने नंदा देवी कन्या धन योजना और गौरा देवी कन्या धन योजना को संयुक्त कर दिया है |

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना

गौरा देवी कन्या धन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Yojna) के तहत राज्य के गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन-यापन कर रहे परिवारों की बेटियों को लाभ पहुंचाया जाएगा | उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बाल विवाह (Child Marriage) की समस्या को रोकने के लिए 1 जुलाई 2017 को गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत की थी |

गौरा देवी कन्या धन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Yojna) का मुख्य उद्देश्य
राज्य में कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाना,कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना और प्रदेश में लड़कियों और लड़कों के बीच लिंगानुपात में सुधार करना है | गौरा देवी कन्या धन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Yojna) राज्य में लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हे शिक्षा पूरी करने के लिए भी जागरूक करेगी |

गौरा देवी कन्या धन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Yojna) बाल-विवाह को रोकने और राज्य की गरीब परिवारों की बेटियों को साक्षर करने या पढ़ाई के प्रति जागरूक करने में मदद करेगी | इस योजना के तहत एक BPL परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को ही FD के रूप में 50,000/- रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत प्रदत्त सहायता राशि:-

  • बेटी के जन्म पर प्रदत्त राशि – 5000/- रूपये
  • 1 वर्ष की आयु पूरी होने पर प्रदत्त राशि – 5000/- रूपये
  • 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रदत्त राशि – 5000/- रूपये
  • 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रदत्त राशि – 5000/- रूपये
  • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रदत्त राशि – 5000/- रूपये
  • डिप्लोमा या स्नातक स्तर की पढाई पूरी होने पर प्रदत्त राशि – 10000/- रूपये
  • शादी के लिए प्रदत्त राशि – 16000/- रूपये

गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://escholarship.uk.gov.in/ पर जाना होगा |
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना
  • इसके पश्चात आपके सामने गौरा देवी कन्या धन योजना का लिंक दिखाई देगा |
  • इसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा
  • यहाँ सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करनी होगी |
  • सभी जानकारी ठीक से भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा |
  • योजना के लिए आवेदन पत्र / फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि तक है |

गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए पात्रता मानदंड:-

  • छात्रा को उत्तराखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • छात्रा का नाम BPL list में होना चाहिए |
  • छात्रा का उत्तराखंड बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है |
  • ग्रामीण क्षेत्र में छात्रा के परिवार की सालाना आय 15,976/- रुपये और शहरी क्षेत्र में 21,206/- रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • छात्रा अविवाहित होनी चाहिए और जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष 01 जुलाई तक उसकी आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए |
  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल छात्रा की पढ़ाई हुई होनी चाहिए |

गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • BPL Card
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • अविवाहित होने का प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पहचान पत्र- वोटर कार्ड/आधार या राशन कार्ड
  • Email Id/ Mobile Number
  • 12वीं कक्षा का रोल नंबर

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

5 COMMENTS

  1. गौर देवी योजना उत्तराखंड सरकार ने मुख्यरूप से वहां की गरीब लड़कियों के लिए शुरू की थी, जिसमें लड़की के जन्म से लेकर शादी तक के लिए उसे पैसे सरकार दे रही है, ताकि लड़की परिवार पर बोझ न बने. योजना में सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि प्रदेश में लडकियों की शिक्षा बढे, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त हो. https://www.pradhanmantriyojana.co.in/gaura-devi-kanya-dhan-uttarakhand/

  2. sir meny abhi 12th pass out ki h UK board in 2019
    sir mere papa bhi mahi h or mummy h wo chay ki dukan chalati hm bhen bhaiya ki pdair ky liy or ab sir college me admission dila ny ky liy mummy ky pas itnemail amount nhi h

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here