Street Vendor पंजीयन कैसे करें?

3
13488
मध्यप्रदेश शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना

STREET VENDOR REGISTRATION KAISE KAREN: मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार एकीक्रत पोर्टल- मध्य प्रदेश सरकार ने 6 जून 2020 को मध्य प्रदेश शहरी पथ व्यवसायी उत्थान पंजीकरण पोर्टल (MP Street Vendor Registration Portal) शुरू किया है |

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 ऋण प्रदान करने के लिए इस नए मध्य प्रदेश शहरी पथ व्यवसायी योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है | बैंकों से अल्पावधि ऋण लेने के लिए लोगों को मध्य प्रदेश शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना पंजीकरण कराना होगा | सभी दैनिक वेतन भोगी, छोटे व्यवसाय चलाने वाले लोग, स्ट्रीट वेंडर आदि अब इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

जैसा कि ज्यादातर छोटे व्यवसायों को कोरोनावायरस (COVID-19) लॉकडाउन के कारण कार्यशील पूंजी की कमी हो रही है, केंद्रीय सरकार ने इस PM प्रधान मंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) योजना को शुरू किया है | इस योजना में, सभी स्ट्रीट वेंडर बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक के कार्यशील पूंजी ऋण ले सकते हैं |

MP Street Vendor Registration Portal के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://mpurban.gov.in/ पर जाना होगा |या तो एमपी ऑनलाइन कीओस्क http://www.mponline.gov.in/portal/services/svr/default.aspx के माध्यम से सीधे पंजीयन कराया जा सकता है
  • इसके बाद होम पेज पर मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल लिंक पर क्लिक करना होगा |
STREET VENDOR REGISTRATION KAISE KAREN
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद यह शहरी असंगठित कामगार पोर्टल पर redirect हो जायेगा |
  • इस पोर्टल के होम पेज पर पंजीकरण करें लिंक पर क्लिक करें |
STREET VENDOR REGISTRATION KAISE KAREN
  • यहाँ आपको मोबाइल नंबर और Captcha Code डालकर OTP प्राप्त करें बटन पर क्लिक करना होगा |
STREET VENDOR REGISTRATION KAISE KAREN
STREET VENDOR REGISTRATION KAISE KAREN
  • आपके द्वारा दिए गए मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा | स्क्रीन पर OTP, जिला नगरीय निकाय एवं रोज़गार में – पथ विक्रेता का चयन करे और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप मोबाइल न. बदलना चाहे तो रिसेट बटन पर क्लिक करें
STREET VENDOR REGISTRATION KAISE KAREN
STREET VENDOR REGISTRATION KAISE KARENSTREET VENDOR REGISTRATION KAISE KAREN
  • नीचे आए स्क्रीन पर अपना आधार न. एवं कैप्चा कोड डालकर, चेकबॉक्स पर टिक करें, अपना e-KYC सत्यापित करें |
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP के माध्यम से अथवा बायो मेट्रिक मशीन के द्वारा अपना e-KYC सत्यापित कर कर सकते है |
  • स्क्रीन पर आपके आधार का पूर्ण विवरण आएगा, विवरण की पुष्टि कर Next बटन पर क्लिक करें |
STREET VENDOR REGISTRATION KAISE KAREN
  • नीचे आई स्क्रीन पर समग्र आई डी डालकर ,”Get Members” पर क्लिक करे, यह आपके परिवार की पूरी जानकारी नीचे दिखा देगा |
STREET VENDOR REGISTRATION KAISE KAREN
  • Next बटन पर क्क्सिक करें और व्ययसाय विवरण डाले |
registration form
  • अपनी भरी हुई जानकारी की समीक्षा कर पुष्टि के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • मैसेज में आये रिफरेन्स न. को सुरक्षित रखे।
receipt number

सारे पथ व्यवसायियों का पंजीयन नगरीय विकास और आवास विभाग के सभी कार्यालयों और एमपी कियॉस्क के माध्यम से भी किया जायेगा |

मध्य प्रदेश शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना के अंतर्गत लाभार्थी जितना भी लोन लेंगे (10,000 तक), उसका 7% ब्याज केंद्र सरकार भरेगी | मध्य प्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि 7% ब्याज के अलावा जो बाकी ब्याज और लगेगा, वो मध्य प्रदेश की सरकार भरेगी | इसका मतलब गरीब बहनो, भाइयों को और छोटे छोटे व्यवसाइयों के लिए ये ऋण ब्याज मुक्त रहेंगे | अतः किसी भी लाभार्थी को इस वर्किंग कैपिटल लोन पर कोई ब्याज नहीं देना होगा | इस लोन की गारंटी सरकार लेगी |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here