प्रधान मंत्री आवास योजना- ग्रामीण 2022 की लाभार्थी सूचि में अपना नाम कैसे देखें?

5
8319

Beneficiary list of Pradhan Mantri Awas Yojana- Gramin 2022:-

Beneficiary list of pradhan mantri awas yojana- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण 2022 (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2022) के लाभार्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर Excel और PDF प्रारूप में download करने के लिए उपलब्ध है और इसे किसी भी नागरिक के द्वारा भी देखा जा सकता है |

ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) ने, वे सभी लोग जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण PMAY-G ग्रामीण आवास योजना के लिए पहले से आवेदन किया है, वे अपना नाम 2022-2023 की PMAY- G लाभार्थी सूची में https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर देख सकते हैं |

इस सूची की जाँच state wise, district wise, block wise और Gram Panchayat wise की जा सकती है | उम्मीदवार आसानी से PMAY-G की ऑनलाइन सूची में देख सकते हैं कि उनका नाम सूची में मौजूद है या नहीं इसके अलावा वे डाउनलोड किए गए PDF में manual रूप से नाम खोज सकते हैं |

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण सूची 2022 में नाम खोजें:-

  • प्रथम चरण: सर्वप्रथम आवेदक को PMAY-G की आधिकारिक वेबसाइट
    https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाना होगा और “रिपोर्ट” अनुभाग पर क्लिक करना होगा |
Beneficiary list of pradhan mantri awas yojana
  • द्वितीय चरण: इसके पश्चात उम्मीदवारों को “Physical Progress Reports“अनुभाग के अंतर्गत “High Level Physical Progress Report” विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • तृतीय चरण: इसके पश्चात उम्मीदवारों को “Selection Filters” में सभी विकल्पों का चयन करना होगा |
    • सबसे पहले उम्मीदवारों को वर्ष का चयन करना होगा जिसके लिए वे PMAY-G सूची की जाँच करना चाहते हैं |
    • इसके पश्चात अगले विकल्प में आवेदकों को “Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin” का चयन करना होगा |
    • इसके पश्चात अगले विकल्प में आवेदकों को अपने “Name of State” का चयन करना होगा |
    • इसके पश्चात अगले विकल्प में आवेदकों को अपने “Name of District” का चयन करना होगा |
    • इसके पश्चात अगले विकल्प में आवेदकों को अपने “Name of Block” का चयन करना होगा |
    • इसके पश्चात अगले विकल्प में आवेदकों को अपने “Name of Panchayat” का चयन करना होगा |
  • चतुर्थ चरण: इसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों की सूची को खोलने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
Beneficiary list of pradhan mantri awas yojana
  • पांचवा चरण: यहां उम्मीदवार गाँव का नाम, पंजीकरण संख्या, लाभार्थी का नाम, पिता या माता का नाम, आवंटित आवास, स्वीकृत संख्या, स्वीकृत राशि, किस्त का भुगतान, जारी की गई राशि और PMAY-G की लाभार्थी सूची में गृह स्थिति देख सकते हैं |

इसके अलावा उम्मीदवार वर्ष 2022 की इस पूर्ण पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थियों की सूची Excel और PDF प्रारूप में “Download Excel” और “Download PDF” tab के माध्यम से क्रमशः डाउनलोड कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और शहरी की Details:-

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, 2 घटक हैं – शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) |

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के तहत, सरकार ने 2 करोड़ लोगों को घर देने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 68.5 लाख से अधिक घरों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है |
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत, MoRD ने 31 मार्च 2021 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से लगभग 64.4 लाख घर पहले ही बन चुके हैं |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

5 COMMENTS

  1. Sir, Seva me shree man mere pash rahne ke liye koe makan nahi ha or aap. See I’ve an ha ki mujhe bhi house Dene ki karpa Kare.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here