- Check Your Aadhaar Status– आपके आधार data में दो श्रेणियों: जनसांख्यिकी (Demographics) और बायोमेट्रिक्स (Biometric) के तहत परिवर्तन और सुधार किए जा सकते हैं | जनसांख्यिकी (Demographics) में नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल शामिल हैं, जबकि बॉयोमीट्रिक्स (Biometrics) में उंगलियों के निशान, IRIS स्कैन और फोटोग्राफ शामिल हैं |
एक बार जब आप अपडेट के लिए अनुरोध सबमिट कर देते हैं, तो यह जांचने के दो तरीके होते हैं कि डेटाबेस में वे बदलाव किए गए हैं या नहीं | आप या तो अनुरोध को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं या ऑफ़लाइन स्थिति ट्रैकिंग के लिए UIDAI टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं |
जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार की अपडेट रिक्वेस्ट डालते हैं तो आपको अलग अलग प्रकार के अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलते हैं जैसे आधार सेंटर से अपडेट कराने पर 28 अंकों की एनरोलमेंट आईडी या ऑनलाइन आवेदन पर SRN , URN जिसकी सहायता से इस प्रक्रिया के माध्यम से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं
अपनी Enrollment Id के साथ आधार स्थिति ऑनलाइन जांचें
Step 1: 1.1 UIDAI पोर्टल पर जाएँ:
- वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें “Select your Preferred Language to Enter the Website“
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ में जाएँ और Check Update Status स्टेटस लिंक में क्लिक करें। पोर्टल का इंटरफ़ेस में बदलाव होता रहता है इसलिए आप इस लिंक को पोर्टल के प्रथम पृष्ठ में खोजें। “Update Aadhaar” सेक्शन में इस विकल्प को खोज सकते हैं|
STEP 1: 1.2 आधार स्टैटस चेक करने के इए दूसरा विकल्प
- “Get Aadhaar” सेक्शन में भी लॉगिन यया बिना लॉगिन के माध्यम से आधार से जुड़ी सेवाओं की जनकारी ले सकते हैं|
- यदि आपके मोबाईल मोए आधार एप है तो वहाँ से भी जानकारी ली जा सकती है|
STEP 2: Check Aadhaar Status
- आधार उपदेत पावती में दिए हुये “Update Request Number” को बॉक्स में अंकित करें|
- सुरक्षा कोड को दर्ज करते हुये Submit बटन पर क्लिक करें|
Step 3: अपडेट स्टैटस की पुष्टि करें
- Aadhaar अपडेट होने की स्तिथि में आधार डाउनलोड ऑप्शन से आधार डाउनलोड करें और आधार की जानकारी चेक करें |
- किसी प्रकार की त्रुटि होने पर पुनः आधार सेंटर के माध्यम से जानकारी Update करें|
आधार से जुडी लगभग सभी समस्याओं के निराकरण हेतु हमने FAQ की निर्माण किया है जहाँ से आप आधार से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो इन्हे जरूर पढ़ें
-
कैसे बनेगा आधार कार्ड?
नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा
-
आधार कार्ड कौन जारी करता है
आधार कार्ड UIDAI (Unique Identification Authority of India) जारी करता है
-
जन आधार कार्ड कौन बनवा सकता है?
भारत का कोई भी नागरिक आधार कार्ड बनवा सकता है चाहे वह किसी भी उम्र का हो
-
जान आधार कार्ड कौन सा होता है?
आधार कार्ड को ही जन आधार कार्ड कहा जाता है
-
आधार कार्ड कैसे चेक करें?
आधार कार्ड अपडेट स्टेटस की जानकारी के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट में जाकर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर की सहायता से स्टेटस जान सकते हैं साथ ही टोल फ्री नंबर 1947 में कॉल करके भी पता कर सकते हैं यह पोस्ट भी आधार अपडेट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में है
-
आधार कार्ड संपर्क नंबर?
Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in
-
आधार कार्ड में कितने नंबर होते हैं ?
आंध्र कार्ड नंबर 12 अंकों का होता है साथ ही आधार कार्ड में एक वर्चुअल आईडी होती है जो 16 अंकों की होती है जिसे कभी भी ऑनलाइन बदला जा सकता है
-
आधार कार्ड अपडेट कैसे होता है ?
आधार में कई तरह के अपडेट किये जा सकते हैं जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम, पता, अड्रेस, फिंगर अपडेट आदि इस समय पता को छोड़ सभी अपडेट आधार सेंटर के माध्यम से ही होते हैं अड्रेस अपडेट के लिए खुद या किसी भी ऑनलाइन कीओस्क सेंटर में जाकर पता बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है
-
आधार के लिए डाक्यूमेंट्स?
आधार बनवाने या सुधाार के लिए आवश्यकता के हिसाब से कई प्रकार के दस्तावेजों की जरूर पड़ती है साथ ही न होने पर विकल्प भी मौजूद होते हैं अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या UIDAI द्वारा जारी इस पीडीऍफ़ को देखें क्लिक करें
-
आधार कार्ड के लिए कितनी उम्र होना चाहिए?
आधार कार्ड बनवाने के लिए उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं है नवजात से वरिष्ठ नागरिक तक, हर कोई आधार के लिए नामांकन कर सकता है ।आधार भारत के प्रत्येक निवासी के लिए है।
-
आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट होगा ?
आधार कार्ड में नाम अपडेट के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन नेम अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
-
आधार कार्ड में जन्मतिथि DOB कैसे अपडेट होगा ?
आधार कार्ड में DOB के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन DOB अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
-
आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट होगा ?
आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं या ऑनलाइन आप खुद या किसी कीओस्क सेंटर जाकर अड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन अड्रेस कैसे बदलेंगे इस बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बता गया है
-
आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट होगा ?
आधार कार्ड में PHOTO के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन PHOTO अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
-
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट होगा ?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं साथ ही आधार सेवा केंद्र के अतिरिक्त कुछ अस्थायी आधार सेवा केंद्र बनाये गए हैं जहाँ से केवल आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कराया जा सकता है। अस्थायी आधार सेंटर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
-
आधार कार्ड में फिंगरअपडेट कैसे होगा ?
आधार कार्ड में नाम BIOMETRIC के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन BIOMETRIC अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
-
आधार कार्ड पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें ?
ऑनलाइन घर बैठे आप कभी भी कहीं भी आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं यहाँ से पढ़ें
-
आधार कार्ड लॉक कैसे करें ?
किस फ्रॉड से बचने के लिए आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं लेकिन जहाँ जरुरी हो वह जब जाये उसके पहले आधार को UNLOCK जरूर करें अन्यथा आपका काम रुक सकता है जैसे प्रतियोगी परीक्षा हाल में जाने से पूर्व वेरिफिकेशन हेतु आधार अनलॉक जरुरी होता प्रवेश पत्र में साफतौर पर लिखा होता है आधार अनलॉक कर ही प्रवेश करें अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता हैं पूरी प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
-
आधार कार्ड अपडेट फॉर्म कैसे मिलेगा
आधार अपडेट फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करें AADHAR UPDATE FORM PDF
-
आधार कार्ड सेवा केंद्र कैसे पता करें ?
अपने नजदीकी आधार सेंटर पता करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1
-
आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर ?
Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in
-
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है कैसे पता करें ?
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें यहाँ से आप मोबाइल नंबर के कैसे चेक करना है इस बारे में जान सकते हैं
-
आधार कार्ड में ईमेल कैसे पता करें ?
मोबाइल नंबर की तरह आधार कार्ड में ईमेल भी फीड होता है यदि आपने कराया है तो इस लेख के माध्यमसे अपना ईमेल जान सकते हैं क्लिक करें
-
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिनों में अपडेट होता है ?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के उपरांत लगभग 2 से 3 दिनों के इंतजार करना चाहिए
-
क्या आधार कार्ड बंद होगा?
यह सब अफवाह हैं सरकारी की अभी तक आधार कार्ड बंद करने की ऐसी कोई योजना नहीं है बावजूद की आधार कार्ड अब लगभग हर काम के लिए जरुरी होता जा रहा है
-
क्या आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?
कई बैंक और एप आधार कार्ड पर इंस्टेंट लोन ऑफर करते हैं लेकिन कभी एप से लोन न लें आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जो लोन में जरुरी होता है लोन देने से पहले कैसे फैक्टर चेक किये जाते हैं जैसे सबसे मुख्य आपकी सिबिल स्कोर
Very good article aadhar card, I tried to find good article but never find it. Now my searching in google ends. Thanks for providing such a awesome POST About aadhar card.
Thanx & Welcome Mam
I want to know that our aadhar card is linked by which things like bank,
Aadhar card download
Number change in Adhar card
Adharcard
Satyendarkumar Kumar
Hi mear aadhar