SMS भेज कर लॉक करें अपना आधार कार्ड और करें सुरक्षित

2
2184
SMS से आधार कार्ड लॉक

SMS से आधार कार्ड लॉक और अनलॉक कैसे करें जानिए

वैसे तो आजकल लगभग हर चीज़ ऑनलाइन होगी, है और फिर वो चाहे ऑनलाइन बिजली, मोबाइल, पानी आदि का बिल हे क्यू न हो, सब ऑनलाइन होगया है, और हम सब भी इसका उपयोग बखूबी करने लगे हैं. इसी के साथ आधार कार्ड भी हमारे जीवन में एक अहम् भूमिका निभाता है, जिसकी वजह से हे हमारे आधे से ज्यादा काम होते हैं.

आजकल नई SIM लेने से लेकर आपके बैंक से पैसे निकलने और अकाउंट तक बनाने के लिए भी आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है, और इसी बीच कई बार कही कहीं कोई कारन वश या गलती से आधार कार्ड की जानकारी लीक होने का दर रहता है, या फिर लीक होजाता है, इसीलिए भारत सरकार ने आपके सभी डाक्यूमेंट्स को सिक्योर बनाने के लिए Digi Locker मोबाइल एप्लीकेशन बनाया था, जिसकी मदद से आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख रकते हैं, और जरुरत पड़ने पर उनका उपयोग कर सकते हैं.

आधार कार्ड की डिटेल्स को सेफ रखने और चोरी से बचाने के लिए UIDAI ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नए फीचर को लॉच किआ है जिससे आप SMS से आधार कार्ड लॉक और अनलॉक कर सकते हैं, और इसके लिए सिर्फ आपको SMS करना होगा, और आपका काम होजायेगा.

आधार कार्ड इस फीचर के माध्यम से डाटा को सुरक्षित रख सकेंगे। साथ ही आधार कार्ड से धोखाधड़ी होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी। यह फीचर ताले की तरह काम करेगा, जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति अनलॉक नहीं कर पाएगा। इसके साथ हे अगर आपके आधार कार्ड की डिटेल्स को अगर कोई हैक करना चाहेगा तो भी वो हैक नहीं कर पायेगा.

इस फीचर का यूज़ करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से रजिस्टर होना चाइये तभी आप SMS से आधार कार्ड लॉक कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, SMS से आधार कार्ड लॉक और अनलॉक कैसे करें.

SMS से आधार कार्ड लॉक

SMS से आधार कार्ड लॉक कैसे करें?

Step 1:- आधार कार्ड लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से GETOTP मैसेज टाइप करके 1947 पर सेंड करदेना है, जिसके बाद आपके पास एक OTP आएगा.

Step 2:- जब आपको OTP मिल जाये तब फिर से एक और मैसेज सेंड करना होगा, अब आपको LOCKUID और आपका आधार कार्ड नंबर लिखना है, और फिर यूज़ 1947 पर सेंड कर देना है, जिसके बाद आपका आधार नंबर लॉक होजायेगा.

Example:- LOCKUID99881133

SMS से आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें?

Step 1:- आधार कार्ड अनलॉक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से GETOTP मैसेज टाइप करके 1947 पर सेंड करदेना है, जिसके बाद आपके पास एक OTP आएगा.

Step 2:- जब आपको OTP मिल जाये तब फिर से एक और मैसेज सेंड करना होगा, अब आपको UNLOCKUID और आपका आधार कार्ड नंबर लिखना है, फिर आया हुआ OTP लिखें, और फिर उसे 1947 पर सेंड कर देना है, जिसके बाद आपका आधार नंबर अनलॉक होजायेगा.

तो इस तरह से आप SMS से आधार कार्ड लॉक और अनलॉक कर सकते हैं, इसकी और अधिक जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करें.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here