NAS EXAM 2022: CBSE -National Achievement Survey (NAS 2021)- Appointment of Observers

1
3089
National Achievement Survey NAS Exam 2021
NAS Exam 2021 National Achievement Survey

NAS EXAM 2022: CBSE- National Achievement Survey राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS 2022 ) – पर्वेक्षको की नियुक्ति

CBSE: (सीबीएसई) के पत्र सीबीएसई /निदेशक / NAS/ 2021 दिनांक 15 सितम्बर 2021 को जारी पत्र के अनुसार सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों के प्रमुखों को  राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS 2021 ) - पर्वेक्षको की नियुक्ति  के लिए आदेशित किया है 

शिक्षा मंत्रालय, भारत सर्कार ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण ( National Achievement Survey NAS -2021 देश के 733 जिलों में आयोजित करने की जिम्मेदारी, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) को सौपी है | NAS एक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाने वाला नमूना आधारित सर्वेक्षण है जिससे शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए एक प्रामाणिक आकड़ो का विस्तृत आधार उपलब्ध होता है NAS – 2021 ग्रेड 3,5,8 व 10 के विद्यार्थियों के अधिगम (Learning ) स्तर जानने के लिए सैंपल स्कूलों में दिनांक 12 नवम्बर 2021 को एक ही दिन होना निर्धारित है|

NAS के संचालन के सीबीएसई मुख्यालय ने डिस्ट्रिक्ट लेवल को- ऑर्डिनेटर (DLC) नियुक्त किये हैं | इन DLCs को NAS के संचालन हेतु पर्वेक्षक (Observer) नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया है जिनकी नियुक्ति उस जिले में स्थित CBSE सम्बद्ध विद्यालयों से होनी है| इनकी नियुक्ति उप प्रधानाचार्य ,पीजीटी ,टीजीटी ,पीआरटी में से होनी है | NAS के लिए पर्यवेक्षकों (Observers ) की एक बड़ी संख्या की आवश्यकता है |

विद्यालयों से एवं उनके प्रबंधन से आपेक्षित है कि वे DLC को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने में भरपूर सहयोग करे| DLC को सहयोग सुनिश्चित करना CBSE विद्यालयों की जिम्मेदारी है NAS के तैनात प्रत्येक पर्यवेक्षक को @Rs. 3900 /- (निर्धारित राशि) देय होगी| अतएव उनके सही एवं पूर्ण विवरण DLC को उपलब्ध कराएं जाये | NAS में भागीदारी शैक्षणिक रूप से भी उपयोगी साबित होगी| पर्यवेक्षकों (Observers) को ट्रैंनिंग भी दी जाएगी| DLCs से आपेक्षित है कि नोमीनेशन (Nomination) अपने विद्यालयों से शुरू करते हुए जिले में स्थित अन्य CBSE विद्यालयों से पर्यवेक्षकों (Observers) की नियुक्ति जिलों में दी गयी संख्या के अनुसार 22 सितम्बर 2021 तक पोर्टल (NAS Portal ) पर पूर्ण कर ले|

NAS, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में संचालित हो रहा है | इसके विषय में अधिक जानकारी NAS वेबसाइट https://nas.education.gov.in पर उपलब्ध है | विद्यालयों से आपेक्षित है कि वो NAS की वेबसाइट पर उपलब्ध FAQs का भी अध्ययन करे तथा NAS -2021 के संचालन में सक्रिय सहयोग करे |

The Ministry of Education, Government

no. of India has entrusted the responsibility of conducting the National Achievement Survey (NAS -2021) in 733 Districts to the Central Board of Secondary Education (CBSE). NAS is a national-level large-scale assessment that provides a comprehensive and authentic database for bringing in qualitative improvement in the school education system. NAS- 2021 is scheduled on 12th November 2021 in the sample schools on a single day to know the learning achievement level of students of grade 3,5,8 and 10.

For Conduct of NAS across the country, the CBSE HQ has appointed District Level Co-Ordinator’s (DLCs). These DLCs have been authorized to appoint Observers who are to be appointed from the CBSE affiliated schools located in that district from amongst the staff of Vice Principals, PGTs, TGTs, PRTs. NAS requires a large number of observers in each district. CBSE Schools and their respective managements are expected to cooperate with the DLC in the appointment of Observers. it is the responsibility of CBSE schools to support DLC. A remuneration of @Rs. 3900/- (fixed) is payable to each Observer appointed for NAS. it is, therefore, required that correct and complete details of the Observers should be provided to the DLC. Participation in NAS will also prove academically useful. Training will be given to the observers, DLCs are required to nominate the Observers from their own schools first and then appoint Observers from other CBSE schools located in the district (as per numbers given in the DLC login) onthe NAS portal by Sept.22, 2021.

The NAS- 2021 is being conducted under the direction of the Ministry of Education, Government of India. More information about NAS- 2021 is available on the website https://nas.education.gov.in Schools are expected to go through the FAQ’s available on the website and ensure active cooperation in the conduct of NAS- 2021.

CBSE- National Achievement Survey राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS 2022 ) – पर्वेक्षको की नियुक्ति के आदेश की प्रति प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे :

NAS EXAM 2022 हेतु अभ्यास प्रश्न बैंक, प्रैटिक्स टेस्ट पेपर,

प्रैटिक्स टेस्ट पेपर प्राथिमक कक्षा के लिए

कक्षा -3 के लिए

सप्ताहविषयपीडीफ डाउनलोड लिंक
प्रथमसभी विषयCLICK HERE
द्वितीयसभी विषयCLICK HERE
तृतीयसभी विषयCLICK HERE
चतुर्थसभी विषयCLICK HERE
पंचमसभी विषयCLICK HERE
षष्ठमसभी विषयCLICK HERE
सप्तमसभी विषयCLICK HERE

कक्षा -5 के लिए

सप्ताहविषयपीडीफ डाउनलोड लिंक
प्रथमसभी विषयCLICK HERE
द्वितीयसभी विषयCLICK HERE
तृतीयसभी विषयCLICK HERE
चतुर्थसभी विषयCLICK HERE
पंचमसभी विषयCLICK HERE
षष्ठमसभी विषयCLICK HERE
सप्तमसभी विषयCLICK HERE

प्रैटिक्स टेस्ट पेपर माध्यमिक कक्षा के लिए

कक्षा –8 के लिए

सप्ताहविषयपीडीफ डाउनलोड लिंक
प्रथमसभी विषयCLICK HERE
द्वितीयसभी विषयCLICK HERE
तृतीयसभी विषयCLICK HERE
चतुर्थसभी विषयCLICK HERE
पंचमसभी विषयCLICK HERE
षष्ठमसभी विषयCLICK HERE
सप्तमसभी विषयCLICK HERE

प्रैटिक्स टेस्ट पेपर उच्च कक्षा के लिए

Order DateOrder Subjectडाउनलोड के लिए क्लिक करें
07/09/2021राष्ट्रिय उपलब्धि सर्वे (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) – 2021 के संचालन हेतु अभ्यास विषयक |DOWNLOAD

कक्षा –10 के लिए

SETविषयमाध्यमडाउनलोड के लिए क्लिक करें
SET-1अंग्रेजीअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SET-1विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-1गणितहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-1हिंदीहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-1सामाजिक विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-1गणितअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SET-1विज्ञानअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SET-1सामाजिक विज्ञानअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SETविषयमाध्यमडाउनलोड के लिए क्लिक करें
SET-2हिंदीहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-2अंग्रेजीअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SET-2गणितहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-2विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-2सामाजिक विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SETविषयमाध्यमडाउनलोड के लिए क्लिक करें
SET-3हिंदीहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-3अंग्रेजीअंग्रेजी माध्यमDOWNLOAD
SET-3गणितहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-3विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
SET-3सामाजिक विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD

टीचर हैंडबुक :

SETविषयमाध्यमडाउनलोड के लिए क्लिक करें
Teacher HandBookटीचर हैंडबुक – हिंदीहिंदी माध्यमDOWNLOAD
Teacher HandBookटीचर हैंडबुक – अंग्रेजीहिंदी माध्यमDOWNLOAD
Teacher HandBookटीचर हैंडबुक – गणितहिंदी माध्यमDOWNLOAD
Teacher HandBookटीचर हैंडबुक – विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD
Teacher HandBookटीचर हैंडबुक – सामाजिक विज्ञानहिंदी माध्यमDOWNLOAD

Practice Test Paper :राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी किए गए विभिन्न विषयों के प्रैटिक्स टेस्ट पेपर(pdf फॉर्मेट में ) आप ऊपर दी जा रही लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |

RSK MP : (Rajya Shiksha Kendra MP) : प्राथिमक एवं माध्यमिक कक्षा के लिए RSK ने जारी किये अभ्यास प्रश्न बैंक

Practice Question Bank for PS & MS अभ्यास प्रश्न बैंक : प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में मूल्यांकन को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा  3 , 5 और कक्षा 8 के मुख्य विषयो के लिए अभ्यास प्रश्न बैंक तैयार कराये गये हैं

Practice Question Bank for PS & MS– प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में मूल्यांकन को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा  3 , 5 और कक्षा 8 के मुख्य विषयो के लिए अभ्यास प्रश्न बैंक तैयार कराये गये हैं राज्य स्तर से तैयार किए गए ये प्रश्न बैंक राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा MP Education Portal पर अपलोड किये गए हैं.

Practice Question Bank :राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी किए गए विभिन्न विषयों के अभ्यास प्रश्न बैंक (pdf फॉर्मेट में ) आप नीचे दी जा रही लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |

अभ्यास प्रश्न बैंक प्राथिमक कक्षा के लिए

कक्षा – 3 के लिए

विषय –

कक्षा – 5 के लिए

विषय –

अभ्यास प्रश्न बैंक माध्यमिक कक्षा के लिए

कक्षा – 8 के लिए

विषय –

  • हिंदी के लिए – CLICK HERE
  • गणित के लिए – CLICK HERE
  • विज्ञान के लिए – CLICK HERE
  • सामाजिक विज्ञान के लिए –CLICK HERE

Practice Question Bank :राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी किए गए विभिन्न विषयों के अभ्यास प्रश्न बैंक (pdf फॉर्मेट में ) आप ऊपर दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |

NAS:राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS )2022 की फ्रेमवर्क : टेक्निकल नोट फॉर एसेसमेंट फ्रेमवर्क (NAS) 2022 :

कक्षा तीसरी और पांचवी के लिए:

4 सेट बुकलेट होंगे। जिसमें भाषा, गणित एवं पर्यावरण विषय सम्मिलित रहेंगे।
कक्षा 3 में गणित के कुल 17 प्रश्न, ईवीएस /पर्यावरण में 15 और भाषा में 15 प्रश्न होंगे। कुल प्रश्न 47 रहेंगे। प्रत्येक विषय में पांच प्रश्न 2017 नेस में सम्मिलित एंकर प्रश्न के रूप में सम्मिलित रहेंगे।

पांचवी के लिए :

कक्षा पांचवी में गणित के कुल 20 प्रश्न, ईवीएस /पर्यावरण में 18 और भाषा में 15 प्रश्न होंगे। कुल प्रश्न 53 रहेंगे। प्रत्येक विषय में पांच प्रश्न 2017 नेस में सम्मिलित एंकर प्रश्न के रूप में सम्मिलित रहेंगे।

कक्षा आठवीं के लिए:

कक्षा आठवीं के लिए कुल 4 सेट होंगे। जिसमें मॉड्यूलर डिजाइन के अनुसार प्रत्येक सेट में केवल दो सब्जेक्ट सम्मिलित होंगे।
जैसे सेट 1 भाषा और गणित, सेट दो गणित और सामाजिक विज्ञान, सेट 3 विज्ञान और भाषा, सेट 4 सामाजिक विज्ञान और विज्ञान।

सेट में सम्मिलित दोनों विषय के 30-30 प्रश्न सम्मिलित होंगे। कुल 60 प्रश्न होंगे।
जिसमें से 6- 6 प्रश्न दोनों विषय में से 2017 के प्रश्न पत्र में से एंकर प्रश्न सम्मिलित रहेंगे।

कक्षा दसवीं के लिए:

कक्षा दसवीं के लिए कुल 5 सेट होंगे। जिसमें मॉड्यूलर डिजाइन अनुसार प्रत्येक सेट में केवल दो विषय सम्मिलित रहेंगे।
जैसे सेट एक भाषा और गणित, सेट दो गणित और सामाजिक विज्ञान, सेट 3 विज्ञान और अंग्रेजी, सेट 4 सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी, सेट 5 भाषा और विज्ञान।
प्रत्येक सेट में सम्मिलित दोनों विषयों के 35- 35 प्रश्न, कुल 70 प्रश्न रहेंगे। जिसमें से 7- 7 प्रश्न दोनों विषय में से 2017 के प्रश्न पत्र में से एंकर प्रश्न सम्मिलित रहेंगे।

National Achievement Test Sample Paper (Class- 3) के लिए यहाँ क्लिक करे |

National Achievement Test Sample Paper (Class- 5) के लिए यहाँ क्लिक करे |

National Achievement Test Sample Paper (Class- 8) के लिए यहाँ क्लिक करे |

New Updates के लिए यह भी पढ़े :

NAS राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे दिनांक 12 /11 /2021 को शाला संचालन के सम्बन्ध में

NAS EXAM 2021: FI व Observers अपना Appointment Letter कैसे डाउनलोड करे

NAS (National Achievement Survey) की जानकारी के लिए यह भी पढ़े :

  1. MP EDUCATION: NAS (National Achievement Survey)
  2. NAS Exam 2021 की तैयारी की प्रैक्टिस हेतु रूपरेखा
  3. NAS (National Achievement Survey) 2021 के संचालन हेतु अभ्यास प्रश्न बैंक, प्रैटिक्स टेस्ट पेपर,
  4. MP Education: School Based Assessment, विद्यालय आधारित आकलन
  5. Art Integrated Learning (कला समेकित शिक्षा)
  6. LEARNING OUTCOME : सीखने के प्रतिफल

अधिक जानकारी प्राप्त करने कि लिए आवेदक हमारी वेबसाइट http://enterhindi.com/की मदद ले सकते है |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे |

अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here