जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी अतिथि शिक्षक का डिजिटल हस्ताक्षरित अनुभव प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

0
11095
Atithi Shikshak Anubhav Praman Patra

Atithi Shikshak Anubhav Praman Patra

Atithi Shikshak Anubhav Praman Patra– मध्य प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने डिजिटल हस्ताक्षरित अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर दिया है । स्कूलों में कार्यरत शिक्षक नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार अपना डिजिटल प्रमाण पत्र डाउनलोड कर प्रिंट करें । शिक्षकों की माध्यमिक तथा उच्च शिक्षकों की रिक्रूटमेंट प्रक्रिया जारी है जिसमे आपको अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी अतः सारे दस्तावेजों को सुरक्षित कर के रख लें ताकि आपको बाद में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े| आइये जाने Atithi Shikshak Anubhav Praman Patra कैसे Download करें।

अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड एवं उसका प्रिंट करने के लिए आपको अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली GFMS पोर्टल पर विजिट करना होगा

STEP 1: GFMS पोर्टल http://gfms.mp.gov.in पर जाएँ तथा अतिथि शिक्षक सेक्शन पर जाएँ ।

Atithi Shikshak Anubhav Praman Patra

STEP 2: रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त पासवर्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें

Atithi Shikshak Anubhav Praman Patra

STEP 3: अपने अनुभव प्रमाण पत्र का दावा मेनू पर अनुभव प्रमाण पत्र का दावा प्रिंट करें लिंक पर जावें ।

Atithi Shikshak Anubhav Praman Patra

STEP 4 : आप आप स्क्रीन में देखेंगे की आपके द्वारा किये गए कार्य दिवसों की संख्या अलग अलग सत्र के अनुसार प्रदर्शित होगी और स्टेटस में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने अतिथि शिक्षक का डिजिटल हस्ताक्षरित अनुभाव प्रमाण पत्र जारी कर दिया। लिखा हुआ आएगा अब आप डाउनलोड आइकॉन में क्लिक करके अपने अनुभव प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर प्रिंट ले सकेंगे ।

Atithi Shikshak Anubhav Praman Patra

तो इस तरह से आप Atithi Shikshak Anubhav Praman Patra को डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here