मध्यप्रदेश e-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

0
6267
मध्यप्रदेश e-कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन

मध्यप्रदेश e-कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन:-

E-Krashi Yantra Anudaan Scheme– मध्य प्रदेश सरकार किसानो की आमदनी बढ़ाने एवं प्रदेश के किसानो को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी भी किसानो भाइयों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध हैं इसी का जीता जगता उदाहरण हैं की मध्यप्रदेश को लगातार 5वीं बार कृषि कर्मण्य अवार्ड से नवाजा गया हैं यह माननीय मुख्यंत्री जी एवं उनके द्वारा किसान कल्याण हेतु चलायी जा रही योजनाओं का ही नतीजा हैं | इन्ही योजनाओं में से एक हैं मध्यप्रदेश e-कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन जिसके बारे में आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे |

मध्य प्रदेश सरकार ने कृषि उपकरण पर सब्सिडी प्रदान की है | ताकि किसानों को नए तकनीकी उपकरण उपलब्ध करवाए जा सके। मध्य प्रदेश के सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान ऑनलाइन ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं | परंतु सभी किसान भाइयों को यह ध्यान रखना होगा कि आवेदन के समय किसानों को अपनी उंगलियों का निशान देना होता है | इसलिए आवेदन आप वहीं से करें जहां पर बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध हो। इस आवेदन को करने के लिए आप अपने नजदीक में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) का सहारा ले सकते हैं |

Related:- मध्यप्रदेश e-कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत शामिल कृषि यंत्रों और उनकी पात्रता के बारे में जानें

इसके लिए आपको स्टेट गवर्नमेंट की किसान कृषि यंत्र Subsidy की ऑफिसियल वेबसाइट e Krishi Yantra Anudan Portal MP पर जाना होगा | यह स्कीम MP Dage विभाग द्वारा निकाली गयी है | इसको आप घर बैठे रजिस्ट्रशन कर सकते है तथा ये फॉर्म निशुल्क है | यह योजना कृषि उपकरण पर सब्सिडी प्रदान करती है | इस योजना की बड़ी बात यह है कि किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

मध्यप्रदेश e-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी
  • बी-1 की प्रति
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक हेतु) |

मध्यप्रदेश e-कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

कृषि उपकरण हेतु अनुदान प्राप्त करने के लिए सबसे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक http://dbt.mpdage.org/index.aspx# पर क्लिक करें |

मध्यप्रदेश e-कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन:
  • वेबसाइट खुलने पर फ्रंट पेज में ही आपको नीचे दी गयी फोटो के अनुसार एक पंजीयन फॉर्म दिखाई देगा रेड कलर के बॉक्स में जैसा कि दिखाया गया है। इसमें किसान पंजीयन करने के लिए दो विकप आपको मिलेंगे पहला Through Bio-Metric (फिंगर प्रिंट डिवाइस से ) दूसरा Without Bio-Metric (बिना फिंगर प्रिंट डिवाइस से) आमतौर पर किसी के पास फिंगर प्रिंट डिवाइस उपलब्ध नहीं होता है इसलिए दूसरे विकल्प का चयन करें (ट्रेक्टर के लिए अनुदान को छोड़कर) दूसरे विकल्प का चयन करने पर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन या पंजीयन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अनुदान सम्बन्धी जानकारी भरनी होगी |
मध्यप्रदेश e-कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन:
  • किसान भाई जो अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं पानी जरिऋ जानकारी पंजीयन फॉर्म के अनुसार भरें फिर NEXT बटन पर क्लिक करें |
E-Krashi Yantra Anudaan Scheme

STEP 4:  जैसे ही आप NEXT बटन पर क्लिक करेंगे एक नया पेज ओपन होगा जिसमें पंजीयन एवं अनुदान प्राप्त करने से सम्बंधित नियम व् शर्तें दी गयी है आप नियम व् शर्तों को ध्यान से पढ़ने के बाद OK बटन पर क्लिक करें । 

STEP 5:  अब किसान अपना फोटो व् परिचय पत्र या आधार कार्ड कि स्कैन प्रतिलिपि पीडीऍफ़ (PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें । स्कैन कॉपी को पीडीऍफ़ में बदलने के लिए यहाँ www.jpg2pdf.com क्लिक करें |और सबमिट कर दें 

इस प्रक्रिया के पूरा होने के उपरांत आपका पंजीयन पूरा हो जायेगा और एक पावती कंप्यूटर द्वारा जनरेट होगी आप इसका प्रिंट निकल कर पावती में दिए गए किसान उपकरण बेचने वालों की लिस्ट में से किसी के पास जाकर कृषि उपकरण की खरीदी कर सकते हैं । खरीदी करने के पश्चात अनुदान राशि आपके बैंक कहते में सीधे हस्तांतरण कर दी जाती हैं

E-Krashi Yantra Anudaan Scheme

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here