EPFO (MEMBER e-SEWA): Know Your UAN (अपना UAN नंबर जाने)

0
2983
Know Your UAN
UAN Number kaise pata karen?

Know Your UAN (Universal Account Number ): अपना UAN (Universal Account Number ) जाने :

अपना UAN (Universal Account Number ) कैसे जाने :

What is UAN (Universal Account Number)?
UAN (Universal Account Number): यूनिवर्सल एकाउंट नंबर क्या है ?

Universal Account Number: यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) नौकरी करने वाले सभी लोगों को ईपीएफओ (EPFO) द्वारा जारी किया जाता है. यह 12 डिजिट का कॉमन नंबर होता है. इस एकाउंट नंबर (Account Number) द्वारा कर्मचारियों को प्रॉविडेंट फंड (PF) के बारे में जानकारी मिलती है. 

नौकरी करने वालों (Salaried Class) के लिए यूएएन (UAN) बहुत आवश्यक है. सैलरीड क्लास (Salaried Class) के लोगों के हर महीने अपने रिटायरमेंट के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा पीएफ (PF) खाते में जमा करना पड़ता है. नियम के मुताबिक, हर कर्मचारी को ईपीएफ (EPF) खाते में हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है. इसके साथ, ईपीएफओ (EPFO) का मेंबर होना भी आवश्यक होता है. यूएएन (UAN) की मदद से खाते में जमा रकम के बारे में जानकारी की जा सकती है.

Icon

ईपीएफ (EPF) के सभी मेंबर्स को उनकी सेवाओं के दौरान यूएएन (UAN) जारी किया जाता है. यूएएन 12 अंको का होता है जो ईपीएफओ द्वारा जारी किया जाता है. आप चाहे जितनी ही नौकरियां बदलें, लेकिन यूएएन वही रहता है. ईपीएएफओ का नया मेंबर बनने पर सभी को यूएएन नंबर जारी किया जाता है.

Universal Account Number (UAN ) यूनिवर्सल एकाउंट नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं अतः नीचे दी जा रही प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें और अपना (UAN ) Universal Account Number जाने :-

STEP 1: अपना UAN जानने के लिए सर्वप्रथम EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php लिंक का उपयोग करे।

Know Your UAN

STEP 2: ऑफिसियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php ओपन होने के बाद Services मेनू में क्लिक करने पर मेनू ओपन होगा और मेनू ओपन होने के बाद Services menu से For employees सेक्शन पर क्लिक करना है , For employees सेक्शन पर क्लिक करने पर एक नई पेज वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php ओपन होगी।

Know Your UAN

आप डायरेक्ट इस लिंक https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php , For employees section वाली वेबसाइट पर जा सकते हैं।

STEP 3: https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php पर जाकर सर्विसेज सेक्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें.

Know Your UAN
Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करने पर एक नई पेज ओपन होगा।

Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करने पर एक new website https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ ओपन होगी

STEP 4: अब नए खुले पेज में दायीं यानी राइट साइड में Important Links सेक्शन में ‘Know Your UAN’ पर क्लिक करें.

Know Your UAN
Know Your UAN Link में क्लिक करने पर एक new पेज ओपन होगा

STEP 5: अब Registered मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ पर क्लिक करें.

OTP sent successfully to ….. का स्क्रीन पर massage डिस्प्ले होगा।

STEP 6: मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर और एक बार फिर कैप्चा एंटर कर सबमिट करे।

STEP 7: इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमें PF अकाउंटधारक को नाम, जन्मतिथि और आधार या पैन या मेंबर ID/PF खाता संख्या डालनी होगी. फिर कैप्चा डालकर ‘Show My UAN’ tab पर क्लिक करना होगा |

STEP 8: ‘Show My UAN’ tab पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर UAN दिखाई देने लगेगा।

Your UAN(s) is/ are: 100XXXXXXXXX

EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के लिए क्लिक करे।

MEMBER e- SEWA पोर्टल में जाने के लिए क्लिक करे।

अधिक जानकारी प्राप्त करने कि लिए आवेदक हमारी वेबसाइट http://enterhindi.com/की मदद ले सकते है |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here