ADOPT AN ANGANWADI:

प्रदेश में 97135 आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं | इन केन्द्रों के माध्यम से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाऐं तथा 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा प्रदान की जाती है | आगंनवाडी सेवाओं को अधिक प्रभावी और बालरुचि योग्य बनाने हेतु शासन निरन्तर प्रयासरत है | आगंनवाडी केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं की पूर्ति हेतु सामाजिक सहभागिता एवं जागरुकता आवश्यक है | हमारा उद्देश्य हैं कि आगंनवाडी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को ऐसा परिवेश उपलब्ध कराया जाए जिससे कि उनका समग्र विकास संभव हो |

इसी उद्देश्य से ऐसे दानदाताओं/सहयोगकर्ताओं को आगंनवाडी केन्द्रों से सम्बद्ध किया जा रहा है, जो आगंनवाडी केन्द्र को Adopt कर इन केन्द्रों की आधारभूत आवश्यकताओं एवं सेवाओं में अपनी सहभागिता कर सकें | 

आंगनवाड़ी केंद्रों में सहयोग प्रदान करने का तरीका:-

कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था इन आगंनवाडी केन्द्रों को Adopt कर निम्न सेवाओं में सहयोग प्रदान कर सकते हैं: –

अधोसंरचना मूलक आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग

  • आगंनवाडी भवन हेतु भूमि
  • नवीन आगंनवाडी भवन का निर्माण
  • अतिरिक्त कक्षों का निर्माण
  • मरम्मत कार्य
  • रंगाई पुताई
  • बाउंड्रीवाल का निर्माण
  • झूला, फिसलपट्टी,सीसा,डबलवार,आदि
  • स्थायी प्रकृति के फर्नीचर
  • अन्य आधारभूत सेवाऐं

बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग

  • यूनिफार्म
  • गर्म कपड़े स्वेटर कैप आदि
  • जूते-चप्पल
  • बैग
  • खिलोंनें
  • स्वच्छता किट

स्वास्थय एवं पोषण सेवाओं में सहयोग

  • कुपोषित बच्चों को सुपोषित करना (SAM बच्चे)
  • कुपोषित बच्चों को सुपोषित करना (MAM बच्चे)
  • पोषण सेवाओं में सहयोग (विशेष डाइट)
  • पोषण सेवाओं में सहयोग (दवाइयाँ दिलवाना)

सहयोग प्रदाय करने की प्रक्रिया:-

  • जिला स्तर पर जिला कलेक्टर सहयोग के रूप में राशि प्राप्त कर सकेंगे
  • राशि चेक / बैंक ड्राफ्ट के रूप में ही स्वीकार की जाएगी
  • जन सहयोग से प्राप्त होने वाली वस्तुएं / समान ग्राम स्तर / आंगनवाड़ी स्तर पर गृहण किये जा सकेंगे |

आंगनवाड़ी ADOPT करने हेतु यहाँ क्लिक करें

  • आंगनवाड़ी केंद्र की ज़िम्मेदारी लेने हेतु पंजीयन पेज पर हर आवेदक को मांगी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • यहाँ आवेदक को अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर, व्यवसाय, पता, पिनकोड, जिला आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • साथ ही ज़िम्मेदारी लिए जाने वाले आंगनवाड़ी के संभाग, जिला, विकासखंड, न.नि./न.पा./ग्राम पंचायत, ग्राम / वार्ड, आंगनवाड़ी केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र की आवश्यकता आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here