मध्य प्रदेश जनकल्याण योजना या सम्बल योजना मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे मजदूरों को लाभ प्रदान किया जा रहा है चलिए असंगठित मजदूर पंजीयन कराने से पहले इसके कुछ फायदों के बारे में जान लेते हैं |

  • सरल बिजली बिल योजना
  • बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना
  • शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • निःशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना
  • रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण योजना
  • अंत्येष्टि सहायता योजना
  • उन्नत व्यवसाय हेतु उन्नत उपकरण अनुदान योजना
SAMBAL YOJNA KE LABH


अपनी पात्रता जानें

असंगठित श्रमिक से आशय ऐसे व्यक्ति या श्रमिक से जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो और 60 वर्ष से काम का हो और जो नौकरी,स्वरोजगार या वेतन भत्ता हेतु अस्थायी रूप से कार्यरत हो या किसी ऐसे कार्य में नियोजित हो जो किसी ठेकेदार या किसी संगठन के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप किया जा रहा हो तथा जिन्हे शासन द्वारा मिलने वाले लाभ जैसे बीमा,पेंशन या भविष्य निधि आदि सुरक्षा प्रावधानों का लाभ नहीं मिल रहा हो ।
ऐसे व्यक्ति जिनके पास 01 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि है अथवा शासकीय सेवा मे कार्य करते हो अथवा आयकर दाता हों, वे इस योजना मे असंगठित श्रमिक नहीं माने जाएंगे व वे हितलाभ प्राप्त करने के लिए अपात्र होंगे

मजदूर पंजीयन कैसे कराएं

असंगठित मजदूर या श्रमिक पंजीयन की प्रक्रिया ग्रामीण में पंचायत रोजगार सहायक या की यदि आप शहरी निवासी हैं तो ब्लॉक ऑफिस के माध्यम से की जाती है चाहें तो आप अपने सरपंच या शहरी व्यक्ति पार्षद जी से भी संपर्क कर सकते हैं ।किसी भी ONLINE CENTER में जाकर परेशान होने की जरुरत नहीं है । इस पोस्ट के नीचे एक श्रमिक पंजीयन का फॉर्म दिया गया है आप उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लेकर फॉर्म में अपनी जानकारी भरें ।साथ ही समग्र आईडी, आधार कार्ड की एक प्रति फॉर्म के साथ सलंग्न करें और एक फोटो को फॉर्म में चस्पा करें और ऊपर बताये हुए व्यक्ति के पास जमा करें ताकि वो आपका पंजीयन कर सकें ।




पंजीयन फॉर्म जमा करने के बाद क्या करें

पंजीयन फॉर्म जमा करने के बाद आपको कुछ दिनों का इंतजार करने के लिए कहा जायेगा आप तोडा इंतजार करें इसके बाद आप आप खुद अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जांचने के लिए यहाँ क्लिक करें मध्यप्रदेश जनकल्याण पोर्टल में श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे जाने

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |




21 COMMENTS

  1. Sir maine bhi apna or apne mammy papa or bahan ka form jma kiya tha abhi tk nhi bna h mujhe form jma kiye 9 se 10 mahine ho gya h

  2. Mera naam Dinesh Kevat Hai Gram Panchayat kagdi Karadiya ka Rahane wala hun Tahsil ghatiya Jila Ujjain Mujhe Panchayat se a Nahin panjiyan card Mila hi nahin grampanchayat se majduri milati Hain mera mobile number 769 7806 709

  3. मेरा श्रमिक कार्ड बन गया कि नहीं मैं ओंकार सिंह बघेल जिला गवालियर से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here