Google navlekha भारतीय भाषाओ को आगे लाने का एक प्रयास

0
2237
Google navlekha

Google navlekha के बारे में जानिए:-

भारत में क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व को समझते हुए, Google ने एक नए प्रोग्राम की घोषणा की है जो भारत में offline समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को अपने content को online लाने के लिए launch किया गया है |

चौथे ‘Google for India’ event में, Google ने Project Navlekha की शुरुआत की – जो भारत की 135,000 Indic भाषा के प्रकाशकों को परेशानी मुक्त तरीके से online लाने की एक नई पहल है। Google भारत में प्रकाशकों की मदद करने और अधिक भारतीय भाषाओं के content को online लाने में मदद करने के लिए Google Navlekha शुरू कर रहा है |

Google Navlekha जोकि लिखने का एक नया तरीका है, जोकि स्थानीय प्रकाशकों को अनुमति देगा की वो अपने काम को online कर सके, जिनके पास एक मिनट से भी कम समय में online प्रकाशन के लिए अपने offline content को publish करने के लिए website नहीं है। वे बस अपने Documents या PDF को स्कैन कर सकते हैं और platform पर तुरंत web page बना सकते हैं | इस प्रक्रिया में किसी विशेषज्ञ के डिजिटल ज्ञान की आवश्यकता नहीं है, यह Google का कहना है |

Navlekha से क्या फायदा होगा?

भारत में English Content की तुलना में Hindi Content और दूसरी भारतीय भाषा के online content बहुत कम हैं, जोकि एक बड़ी Problem है | ये Project, Hindi और Regional भाषाओ के उन Publishers के लिए बहुत उपयोगी होगा, जोकि अपना लिखा हुआ Content Online लाना चाहते है, लेकिन Website न होने की वजह से वो ये नहीं कर पाते है | Google एसे Publishers के लिए Free Web Hosting और Domain name free में देगा, जिससे Hindi Publishers free में अपने Content को Online Publish कर सकते है.

Google इसके लिए आपको Google Ads से पैसे भी देगा, जिससे आपको भी प्रॉफिट होगा, और आपका Content भी online publish होगा | Google के इस प्रोजेक्ट की हेल्प से अब Publishers बड़ी आसानी से अपने Content को online publish कर सकते हैं, और ऐसा करने के लिए उन्हें ज्यादा Technical knowledge की भी जरुरत नहीं है, वो बड़े आसानी से अपना content publish कर सकते हैं |

Google Navlekha के लिए रजिस्टर कैसे करे?

Navlekha के लिए register करने के लिए आपको Navlekha की वेबसाइट navlekha.withgoogle.com पर जाना होगा और वहा पर SIGN UP करना होगा. वहां पर आपको आपका नाम, आपके publication का नाम, E-mail ID, मोबाइल नंबर, आपके ऑफिस/घर का पता, और आप कोनसी भासा में लिखना चाहते है वो सब भर कर आप Google Navlekha के लिए register कर सकते हैं |

तो अब आपको समझ आगया होगा की आखिर Google Navlekha क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं. अगर आप एक Publisher है, और आप भी अपना Content ऑनलाइन लाना चाहते है, तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका है, अगर आपको कोई बात हो जो समझ नहीं आ रही हो, Google Navlekha के बारे में तो आप हमसे निचे दिए गए Coment Box में अपना Question पूछ सकते हैं, EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here