MP E-UPARJAN GEHUN KHARIDI VARH 2022-23
MP E-UPARJAN GEHUN– मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष के लिए गेहूं खरीदी की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन के शहरी केंद्रों को छोड़कर सभी जिलों में लगभग 4305 खरीद केंद्र बनाये गए हैं । गेहू खरीदी केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अति आवश्यक रूप से की जाये तथा सभी केंद्रों में सैनिटाइज़शन की पूर्ण व्यवस्था हो जिसके लिए सरकार द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।
कोरोना वायरस के कारण उससे बचाव के लिए उचित कदम सरकार द्वारा उठए जा रहे हैं जिसके कारण गेहूं खरीदी हेतु नियमों में कुछ बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी किसानों को होना अतिआवश्यक है । इस बार खरीदी हेतु मैसेज माध्यम से बुलाया जायेगा जिनकी संख्या प्रति केंद्र में प्रतिदिन 6 से ज्यादा नहीं होगी । जिन किसान भाइयों को खरीदी हेतु मैसेज प्राप्त होता है केवल वही किसान अपनी उपज को केंद्रों में ले जा सकता है ।
किसानों को मैसेज के माध्यम खरीदी केंद्र में पहुँचने का दिनांक तथा समय के बारे में सूचित किया जायेगा, अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न हो इसलिए ऐसे दिशा निर्देश सरकार द्वारा जारी किये गए हैं । सरकार के लिए हर एक किसान महत्त्वपूर्ण है इसलिए जल्दबाजी या अफवाह में ध्यान न दें प्रत्येक किसान की फसल को खरीदना सरकार की जिम्मेदारी है जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है साथ ही सभी को कोरोना संक्रमण से बचाना सरकार की प्राथमिकता है । अतः अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न करें न ही उसका हिस्सा बनें ।
खरीदी केंद्र के नियम
- यह सुनिश्चित किया जाये की जिस बाहन में किसान अपनी उपज को ला रहे हैं उसमें दो से अधिक व्यक्ति न हों
- सोशल डिस्टन्सिंग (शारीरिक दूरी) का पालन अनिवार्य रूप से हो तथा बुजुर्ग व्यक्ति को केंद्र में न भेजा जाये
- खरीदी केंद्रों में भीड़ एकत्रित न हो इसलिए एक दिन में मात्र 6 किसानों को केंद्र में मैसेज के माध्यम से बुलाया जाये
- खरीदी केंद्र में कर्मचारियों द्वारा भी नियमों का पालन किया जाये
- सभी कार्यों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किये जाएँ
- व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 3 मीटर की दूरी बनाकर रखें
- केंद्रों में मास्क, सेनेटाइजर या साबुन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये
अतः किसान भाइयों से आग्रह किया जाता है की नियमों को पढ़ें तथा अनिवार्य रूप से उसका पालन करें यह हमारी आपकी और सरकार सभी की जिम्मेदारी है की खुद को परिवार को तथा समाज की कोरोना वायरस से बचाएं ।
[…] मध्य प्रदेश गेहू… […]
Sir hamne panjiyan nahi karvaya to ham kese beche ge ,or hmare pash massage kese aiga,
Khareedi kendra men bikri heti panjiyan hona aavashyak hai is varsh aap kharidi kendra men nahi le ja payenge
[…] मध्य प्रदेश गेहू… […]
[…] मध्य प्रदेश गेहू… […]
[…] मध्य प्रदेश गेहू… […]