MP e-Uparjan पोर्टल में धान खरीदी हेतु पंजीयन कैसे करें ?

1
10927

MP e-Uparjan Portal Me Dhan Ke Liye Panjiyan Kaise Karen (MP e-Uparjan Panjiyan)

इसलिए सूचित किया जाता है की किसान भाई जल्द से जल्द e-Uparjan Portal पर ऑनलाइन पंजीयन पंजीयन करा लें पिछली बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन पंजीयन के पश्चात ही धान खरीदी की प्रक्रिया होगी लेकिन इस वर्ष ऑनलाइन पंजीयन में कुछ बदलाव किया गया है ।

पिछले सत्र तक e-Uparjan Portal पर ऑनलाइन पंजीयन पंजीयन केवल कृषि उपज मंडी के माध्यम से होता था जिसके लिए आप सभी को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था ये हम सब भलीभांति जानते हैं। लेकिन इस बार भी प्रक्रिया तो ऑनलाइन ही रहेगी लेकिन आप किसी भी कंप्यूटर सेंटरसे धान खरीदी हेतु e-Uparjan Portal पर MP e-Uparjan Panjiyan करा सकते हैं हो सके तो आप या आपके घर का कोई सदस्य जो कंप्यूटर या इंटरनेट से परिचित हो उससे भी करा सकते हैं वो भी घर बैठे तो है न ख़ुशी वाली बात !

Also Read:- वर के लिए किसान पंजीयन (गेहूं) आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन पंजीयन करने से पहले जरुरी दस्तावेज जो की आपको पंजीयन करते समय आवश्यक होंगे :-

  • किसान की समग्र आईडी
  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • खसरा या बी 1 या ऋणपुस्तिका

Note : किसान पंजीयन अवधि प्रातः 10:30 से सायंकाल 5:30 तक है |

ई उपार्जन के अंतर्गत मूल भू-स्वामी किसान पंजीयन आवेदन (MP e-Uparjan Panjiyan)

किसान पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश:
1.किसान अपना पंजीयन आधार नंबर एवं समग्र आई डी के आधार पर कर सकते है|
2.पंजीयन के लिए आधार अथवा समग्र आई डी का होना अनिवार्य है |
4.यदि किसान के पास आधार नं और समग्र आई डी दोनों उपलब्ध नहीं है, तो कृपया नजदीकी ग्राम पंचायत से संपर्क करें|
5.किसान अपनी परिवार समग्र आई डी से सदस्य समग्र आई डी खोज सकते है|
यहाँ से खोजे
6.बैंक खाता क्रमांक पासबुक मे से देख कर सही प्रविष्ट करें|
7.यदि आधार नंबर लोड नहीं हो रहा हो तो समग्र आई डी से अपना पंजीयन करें|
8.पंजीयन के पश्चात् पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है|
9.पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है|

Also Read:- किसान कोड या मोबाइल नंबर से खरीफ फसल पंजीयन सम्बंधित जानकारी

MP e-Uparjan Panjiyan online

STEP 1: e-Uparjan Portal पर ऑनलाइन पंजीयन के लिए आपको e-Uparjan Portal की वेबसाइट पर जाना होगा http://mpeuparjan.nic.in |अब पोर्टल पर खरीफ वाले सेक्शन में खरीफ किसान पंजीयन 2022-23 लिंक पर क्लिक करें |

STEP 2 : अब इस पेज में आपको खरीफ़ उपार्जन वर्ष 2022-23 हेतु किसान पंजीयन आवेदन
किसान आवेदन सर्च
लिंक पर क्लिक करना होगा |

STEP 3 :अब इस पेज पर आपको कुछ आवश्यक निर्देश स्क्रीन पर दिखाई देंगे इन्ही निर्देशों को ऊपर भी पोस्ट पर दिखाया गया इन्हे जरूर पढ़ें और उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करें |रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सबसे पहले किसान अपना समग्र आईडी और आधार नंबर एंटर करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं ।

STEP 4: दिए हुए बक्सों में किसी भी दो टेक्स्ट बॉक्स के जानकारी फिल करके आप आवेदन को आंगे बढ़ा सकते हैं जैसा की मैंने यहाँ मोबाइल नंबर एवं समग्र दर्ज किया है

MP e-Uparajn Dhaan Khareedi Online Registration 2020:

STEP 5: यदि आपने पूर्व में कभी पंजीयन कराया होगा तो आपकी जानकारी स्वतः ही आ जाएगी जिसमे से आप मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट में स्वेच्छानुसार बदलाव भी कर सकते हैं यदि जानकारी स्वतः नहीं अति है तो ध्यान से पूरी जानकारी फॉर्म में अंकित करें और OTP वेरीफाई करके फॉर्म को आंगे बढ़ाएं |

MP e-Uparajn Dhaan Khareedi Online Registration 2020:

STEP 6: फसल लेन की दिनांक का चयन करें फिर अपना राजस्व ग्राम चुने और खसरा नंबर से जानकारी ढूंढकर अनुमानित आवक मात्र दर्ज करें और प्रत्येक खसरे को बारी बारी से भूमि की जानकारी जोड़ें बटन में क्लिक करके जोड़ते करते जाएँ जब तक की आप सभी खसरे को जोड़ नहीं लेते नीचे दी हुयी SAVE बटन को गलती भी क्लिक न करें अन्यथा फॉर्म सेव हो जायेगा और आप पूरी जमीन की जानकारी नहीं जोड़ पाएंगे और न ही फिर से एडिट कर पाएंगे

MP e-Uparajn Dhaan Khareedi Online Registration 2020:

भूमि की जानकारी जुड़ जाने पर सेव बटन के माध्यम से आवेदन को सेव करें और प्रिंट बटन से पंजीयन की पावती का प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें |किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हमें कमेंट करें |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here