उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे भरें ? इसे कहाँ से डाउनलोड करें ?

0
1251
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन फॉर्म:-

आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें (How To Fill Ration Card Form Online) की पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे | आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि नए राशन कार्ड बनवाने के लिए या फिर नए राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए राशन कार्ड का फॉर्म किस प्रकार भरा जाता है | दोस्तों प्रत्येक राज्य के लिए राशन कार्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया अलग-अलग है खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप राशन कार्ड के लिए फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं |

परंतु अधिकांश लोगों को ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म भरना नहीं आता है जिस वजह से उन लोगों को राशन कार्ड नहीं बन पाता है और वह राशन कार्ड के लाभ लेने से पिछड़ जाते हैं और कई सुविधाएं और योजनाओं से वंचित रह जाते हैं | आज हम आपके सामने उदाहरण के लिए उत्तरप्रदेश राज्य का राशन कार्ड डाउनलोड करेंगे और उसे भरने का तरीका बताएँगे | यही प्रक्रिया आप अपने राज्य के राशन कार्ड के लिए भी दोहरा सकते हैं |

सबसे पहले आपको यह निर्धारित कर लेना है कि आपके द्वारा जो जानकारी भरी जा रही है वह बिल्कुल सही और स्वच्छ है आप जब भी राशन कार्ड का फॉर्म भरे राशन कार्ड फॉर्म भरते समय कोई भी गलती न करें, न ही काट छांट करें अगर गलती हो जाती है तो आप दूसरा फॉर्म भरे अधिक काट छांट होने के कारण राशन कार्ड का फॉर्म निरस्त कर दिया जाता है |

जब आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी तभी इन छोटी-छोटी बातों को बहुत ध्यान से देखा जाता है यदि आपने गलत जानकारी दर्ज कर दी है तब आप के राशन कार्ड फॉर्म को आधा अधूरा मानकर छोड़ दिया जाएगा और आपका राशन कार्ड नहीं बनाया जाएगा | ऐसी स्थिति में आपको अपने राशन कार्ड के लिए फिर से एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा तभी आपका नया राशन कार्ड बन सकता है |

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें:-

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनवाने के लिए और यूपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आप राशन कार्ड के एप्लीकेशन फॉर्म को वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन Ration Card Form Download कर सकते हैं | इसके लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां डाउनलोड मैन्यू पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा फिर इस फॉर्म को भर कर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर जमा करके Ration Card के लिए Apply करना होगा | आप UP Ration Card Form को अपने जन सेवा केंद्र से भी प्राप्त कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • आपको होम पेज पर डाउनलोड फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी प्रकार के फॉर्म की लिस्ट खुल कर आ जाएगी |
  • अब आप जिस भी फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे अपनी आवश्यकता के अनुसार डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं |

राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु):-

उत्तर प्रदेश राज्य के जो नागरिक गांव में रहते हैं और अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए important links पर जा कर UP Ration Card Form Download कर सकते हैं |

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन

राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र ( नगरीय क्षेत्र हेतु ) –

उत्तर प्रदेश राज्य के जो नागरिक शहर में रहते हैं तथा अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं वह नीचे दिए important links पर जा कर Uttar Pradesh Ration Card Form Download कर सकते हैं |

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन

राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें:-

First Step :

  • दोस्तों पहले आप को राशन कार्ड का फॉर्म सरकारी कार्यालय या फिर fcs up की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ration card form download कर लेना है |
  • अब सबसे पहले आपको राशन कार्ड के फॉर्म में आवेदन की तिथि को दर्ज करना है |
  • इसके पश्चात आप जिस भी प्रकार का राशन कार्ड बनवाने की पात्रता रखते हैं आपको वह दर्ज करनी है |
  • जैसे आप एपीएलबीपीएल या फिर अंत्योदय राशन कार्ड श्रेणी में आते हैं |
  • तब आप इन ऑप्शन को अपनी पात्रता के अनुसार चयन करके भर सकते हैं |
  • यदि आप अपने राशन कार्ड में कुछ बदलाव करवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं |
  • तो इसमें अपने पुराने राशन कार्ड की संख्या जरूर दर्ज करें नए राशन कार्ड के लिए इस ऑप्शन को आप खाली छोड़ दें
  • और आपको अपने घर के मुखिया का पूरा नाम इस फॉर्म में दर्ज करना है |
  • फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है |
  • अब अपने घर का पूरा पता बिल्कुल साफ-साफ अक्षरों में दर्ज करना है |
  • फिर आपको इसमें अपना बैंक का नाम दर्ज करना है और 
  • आपकी बैंक की शाखा का नाम दर्ज करना है |
  • इसके पश्चात आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट का आईएफएससी कोड भी दर्ज करना है |

Second Step :

  • यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण चीज है फिर राशन कार्ड में जिन सदस्यों का नाम जोड़ना है |
  • उन सभी सदस्यों का आपको नाम दर्ज करना है |
  • आपको यह ध्यान रखना है कि किसी भी सदस्य का नाम इस राशन कार्ड में जुड़ने से छूटे नहीं यदि ऐसा होता है |
  • तब राशन कार्ड के माध्यम से केवल उतना राशन मिलेगा |
  • जितने की सदस्यों के नाम आपकी राशन कार्ड में जुड़े हुए हैं |
  • इसके अतिरिक्त भी आपको अन्य महत्वपूर्ण छोटी-छोटी जानकारियां भी दर्ज करनी होंगी |
  • एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण होने के पश्चात आवेदक को अपने हस्ताक्षर करने होंगे |
  • आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म पर अंगूठा लगा सकता है या फिर सिग्नेचर कर सकता है |
  • फॉर्म भरने के पश्चात आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी करा कर form के साथ अटैच कर देनी है |

Final Step :

  • अब दस्तावेजों और फॉर्म को ले जाकर अपने नजदीकी खाद्य विभाग के कार्यालय या फिर खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित किए गए राशन की दुकान पर जाकर आप इस फॉर्म को जमा कर सकते हैं |
  • दोस्तों अगर आप ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से राशन कार्ड फॉर्म को भरने के इच्छुक हैं |
  • तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर राशन कार्ड का फॉर्म भर सकते हैं |
  • इसके लिए आपको निर्धारित की गई फीस भी जमा करनी होगी |
  • आपके फॉर्म भरने के पश्चात खाद्य विभाग के माध्यम से निर्धारित तिथि पर आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा |
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से ration card form fill up कर एप्लीकेशन दे सकते हैं |
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा होने के पश्चात आप इसका स्टेटस भी घर बैठे ही ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here