उत्तरप्रदेश सरकार की Internship योजना – छात्रों को प्रशिक्षण में 2500 रुपये का stipend

0
1050
UP Internship Scheme

UP Internship Scheme:-

UP Internship Scheme– उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 10वीं, 12वीं और स्नातक छात्रों के लिए एक नई उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना 2020 (UP Internship Scheme 2020) की घोषणा 9 फरवरी 2020 को की गई है | उत्तर प्रदेश सरकार की यह प्रशिक्षण योजना 2020 युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराएगा | छात्रों को 2500 /- रु प्रति माह का वजीफा मिलेगा | जिसमें राज्य सरकार का योगदान 1000/- रुपये और केंद्र सरकार 1500/- रुपये का योगदान होगा |

योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि इंटर्नशिप 2 समय के फ्रेम के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें 6 महीने का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और अन्य में 1 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शामिल है | उत्तर प्रदेश सरकार की इंटर्नशिप योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को निपटाना है | प्रशिक्षण के सफल समापन पर, प्रत्येक छात्र को अपनी प्रतिभा और कौशल के अनुसार प्लेसमेंट मिलेगा | सरकार लगभग 5,00,000 छात्रों को नौकरी के अवसर प्रदान करेगा | कक्षा 10वीं, 12वीं स्कूलों के सभी छात्र और कॉलेजों से स्नातक की पढ़ाई करने वाले पात्र होंगे |

UP Internship Scheme की मुख्य विशेषताएं:-

  • इस इंटर्नशिप योजना में लाभार्थियों को दी जाने वाली इंटर्नशिप 2 प्रकार से होगी | जिसमें लाभार्थी या तो 6 महीने की ट्रेनिंग ले सकता हैं या फिर उनके लिए यह इंटर्नशिप 1 साल के लिए भी आयोजित होगी |
  • इस योजना में लाभार्थी छात्र एवं छात्राओं को इंटर्नशिप के प्रत्येक महीने में 2500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निश्चय किया गया है |
  • इंटर्नशिप योजना को उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार दोनों के योगदान को मिलाकर शुरू किया जा रहा है |
  • इस योजना में यूपी राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप प्रशिक्षण देने के लिए उन्हें विभिन्न तकनीकी संस्थानों और कंपनियों के साथ जोड़ेगी और इसके लिए इन संस्थानों और कंपनियों को आर्डर दिया गया हैं |
  • लाभार्थियों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न तकनीकी संस्थानों और कंपनियों में एक अलग से एचआर सेल बनाया जायेगा | इससे इंटर्नशिप पूरी हो जाने के बाद लाभार्थियों को उनकी योग्यता एवं स्किल के आधार पर नौकरी मिलने में उनकी मदद हो सकेगी |
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से लडकियों के लिए पुलिस विभाग में 20% कोटा निश्चित करने का फैसला लिया गया है | जिससे राज्य की लड़कियां भी राज्य की सुरक्षा में योगदान कर सकेंगी |
  • इंटर्नशिप योजना में राज्य सरकार ने लगभग 5 लाख छात्र एवं छात्राओं को इस योजना के साथ जोड़कर लाभ प्रदान करने का फैसला लिया है |

UP Internship Scheme के लिए पात्रता मापदंड:-

  • इस योजना में इंटर्नशिप प्राप्त करने वाला लाभार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  • लाभार्थी 10वीं, 12वीं और स्नातक करने के लिए कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हो सकते हैं |
  • अन्य किसी भी व्यक्ति को इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा |

UP Internship Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • पते का सबूत
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here