उत्तरप्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल पर गेहूँ खरीद हेतु ऑनलाइन टोकन कैसे प्राप्त करें?

0
1858
धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण
धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण

उत्तरप्रदेश ई-उपार्जन ऑनलाइन टोकन:-

उत्तरप्रदेश ई-उपार्जन ऑनलाइन टोकन– उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी सीजन फसल 2020-21 गेहूं की खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू कर दिये हैं | उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को 20 अप्रैल 2020 से अपनी फसल काटने और मंडियों में बेचने के लिए सक्षम बनाने के लिए छूट प्रदान की है | जो भी लोग अपनी फसल को राज्य सरकार को बेचना चाहते हैं वो किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और अपनी रबी की फसल (गेहूं) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी एजेंसियों को बेच सकते हैं |

देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन को देखते हुए गेहूं खरीद के विशेष इंतजाम किए गए हैं | उत्तर प्रदेश में गेहूं की खरीद 15 मई तक की जाएगी | राज्य सरकार ने सभी किसान भाइयों से अपील करी है की ई-उपार्जन पोर्टल पर गेहूँ खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा ले और अपना टोकन प्राप्त कर लें और सभी से यह भी अनुरोध किया की केवल उसी दिन मंडी आए जिस दिन का उनके पास टोकन है |

मंडियों में अपनी उपज को ले जाने से पहले सभी इच्छुक किसानों को उत्तर प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर टोकन प्राप्त करना होगा जिससे की जब उसकी बारी आए तभी वह मंडी में जाये | उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2020-21 के लिए प्रदेशभर में गेहूं की खरीद के लिए 5500 खरीद केंद्र बनाए हैं | इस साल 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का टारगेट रखा गया है और गेहूं की खरीद 1925 रुपये / क्विंटल के न्यूनतम समर्थन (MSP) मूल्य पर रखी है |

उत्तरप्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीकरण फॉर्म कैसे प्रिंट करें:-

इस स्टेप में किसान अपने द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र को प्रिंट कर सकता है जिससे वह प्रिंट एक तरीके से किसान के लिए रेफरेंस की तरह काम करेगा। इसके लिए आवेदक को स्टेप 6. पंजीकरण फाइनल प्रिंट के सेक्शन में जाना होगा यहाँ पर मोबाइल नंबर डाल कर आगे बढ़े के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद पूर्ण रूप से भरा हुआ प्रपत्र खुल जाएगा जिसको आप प्रिंट या सेव कर सकते हैं।

उत्तरप्रदेश ई-उपार्जन ऑनलाइन टोकन

ई-उपार्जन गेहूँ खरीद हेतु ऑनलाइन टोकन रजिस्ट्रेशन:-

रबी फसल (गेहूँ खरीद) हेतु ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद किसान भाई को अपनी फसल को मंडी में किस दिन कितने बजे लेकर जाना है इसके लिए मंडी टोकन बनाना होगा जिसके लिए पहले सारे स्टेप्स 1 से 6 तक पूरे करने होंगे। जिसके बाद आखिरी स्टेप पर जाना होगा:

  • यहाँ पर “किसान पंजीयन आईo डीo अथवा मोबाइल न०:” और “कैप्चा अंकित करें” भर कर ‘आगे बढ़े’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद रबी फसल (गेहूं खरीद) हेतु ऑनलाइन टोकन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।

यह क्रय हेतु टोकन किसान को उसके मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त होंगा जिसमें उपज को लेकर जाने का दिन और समय दोनों अंकित होंगे। (उत्तरप्रदेश ई-उपार्जन ऑनलाइन टोकन)

उत्तर प्रदेश में तय टारगेट 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं में से 15 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा करी जाएगी और बाकी के गेहूं की खरीद सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जाएगी |

किसान पंजीकरण टोल फ्री नंबर
1800-1800-150

किसान पंजीकरण हेल्पलाइन नंबर
0522-2288906

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here