उत्तरप्रदेश BHULEKH : डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए आवेदन कैसे करें

0
2070
डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए आवेदन

डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए आवेदन कैसे करें–  के लिए आवेदन को राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपने डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी आवेदन करना चाहते है वह eSathi Uttar Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | राज्य के लोगो को अब पंचायत, तहसील, जिला नगर पालिका जाकर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |

  • खतौनी की हस्ताक्षरित प्रति प्राप्त करने हेतु खाता संख्या ज्ञात होना अनिवार्य है|
  • खाता संख्या न जानने की स्थिति में कृपया क्लिक करे|
  • आवेदन करने से पूर्व अपनी खतौनी का विवरण http://upbhulekh.gov.in/ पर सुनिश्चित कर ले |
  • खाता संख्या पाँच अंको का अनिवार्य है| पाँच अंक से कम की दशा में कृपया अंक से पहले शून्य जोड़े |

STEP 1: eSathi पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको eSathi पोर्टल में जाकर लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपके आप पोर्टल का आईडी पॉसवर्ड होना चाहिए यदि आपके पास पोर्टल का आईडी पॉसवर्ड नहीं है तो यहाँ क्लिक करें (डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए आवेदन कैसे करें)

डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए आवेदन कैसे करें

STEP 2: लॉगिन करने के पश्चात डैशबोर्ड में आवेदन लिंक पर जाएँ और लिस्ट में से डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी का चयन करें ।इसके बाद सेवा में डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए आवेदन करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें |

STEP 3: अब दिए हुए आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें खाता संख्या पाँच अंको का अनिवार्य है| पाँच अंक से कम की दशा में कृपया अंक से पहले शून्य जोड़े और भुगतान करने की प्रक्रिया पूर्ण करें | भुगतान होते ही आपका आवेदन पूर्ण माना जायेगा |

डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए आवेदन कैसे करें

STEP 4: भुगतान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर पावती प्राप्त होगी जिसका प्रिंट ले लें या की सेव कर लें और सुनश्चित करें की सभी जानकारी को सही भरा गया है किसी भी त्रुटि के होने पर सुधार करें ।

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

STEP 5: अब आपको पेमेंट करना होगा पेमेंट के लिए आप अपनी सुविधानुसार पेमेंट माध्यम का चयन कर सकते हैं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि इस तरह पेमेंट हो जाने पर आपका आवेदन पूर्ण मन जायेगा

UTTAR PRADESH JATI PRAMAN PATRA KE LIYE ONLINE AAVEDAN

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here