यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया या भारत की सार्वजानिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक है जिसे UBI के नाम से भी जाना जाता है । 11 नवम्बर 1919 यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना की गयी थी जिसका मुख्यालय मुंबई में है ।

Union Bank Of India Balance Inquiry and Toll Free Numbers

नीचे UBI के Toll-free एवं Balance Inquiry नंबर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है जो यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के समस्त खाताधारक को पता होना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप तुरंत अपने खाते से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए किसी भी समय संपर्क कर सकें ।

सबसे जरुरी यह है की ATM खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में भी आप इन नम्बरों पर संपर्क कर अपना ATM ब्लॉक करा सकें ताकि किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी से बचा जा सके इस लिए जरुरी है की आपके पास इन नम्बरों का होना जरुरी है । ऑनलाइन बैंकिंग का पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में भी आप संपर्क कर पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं

official website : https://www.unionbankofindia.co.in

For Online Banking : https://www.unionbankonline.co.in/

Union Bank Of India Balance Inquiry and Toll Free Numbers : 

यदि आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक हैं तो कहते से सम्बंधित किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर UBI के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं यह पूरी तरह से निःशुल्क है |

All-India Toll Free Number : 

  • 1800 22 22 44
  • 1800 208 2244

All-India Toll Free number for PMJDY Scheme : 

  • 1800 22 22 43

मिस कॉल से अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए : 

मिस कॉल से अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से दिए हुए नंबर से कॉल करना होगा । फ़ोन करने पर आपका Call स्वतः ही डिसकनेक्ट हो जायेगा और आपको यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपके खाते में उपलब्ध बैलेंस से समबन्धित जानकारी होगी यह नंबर पूरी तरह से निःशुल्क है फ़ोन करने पर आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा

Miss Call Balance Inquiry Number: 09223008586

इस नंबर पर आप मैसेज भेज कर भी अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं मैसेज के द्वारा बैलेंस जाने के लिए मैसेज बॉक्स में जाएँ क्रीट मैसेज विकल्पमें जाकर “UBAL” लिखें और 09223008586 नंबर पर भेज दें |

मिनी स्टेटमेंट मैसेज द्वारा प्राप्त करने के लिए“UMNS” लिखें और 09223008486 नंबर पर सेंड करे |

Note : खाते से सम्बंधित जानकारी के लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना जरुरी है यदि नहीं हो तो सम्बंधित यूनियन बैंक की शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर कराएं ।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here