Union bank of india credit card activation hindi. बधाई हो क्रेडिट कार्ड आपको प्राप्त हो गया है। लेकिन साथियों आपको बता दें की क्रेडिट कार्ड मिलने के 30 दिनों के अंदर आपको अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करना होता है। कार्ड के एक्टिव होने पर ही आप क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जैसे ही क्रेडिट कार्ड आपको प्राप्त होता है आपको इस प्रकार का मैसेज प्राप्त होता है।
Dear Card holder, your credit card ending with 0002 was delivered to you. Please activate the card immediately else card will be cancelled as per RBI guidelines. Union Bank of India
RBI के नियमानुसार क्रेडिट कार्ड (Union bank of india credit card) मिलने के तुरंद बाद आपको क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करना होता है यदि आप इस अंतराल में अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट नहीं कर पाते हैं तो क्रेडिट कार्ड स्वतः निरस्त हो जाता है। इस लिए इसे नजर अंदाज न करें |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सेवाएं क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने, बैलेंस की जानकारी, क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने जैसे कई सम्बंधित सेवाओं की जानकारी ऊपर दिए इमेज में दी गयी है। आप अपनी आवश्यकतानुसार आप सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।इमेज में बताये नियम के अनुसार (Union bank of india credit card) आप उक्त प्रक्रिया का पालन करें।
Union bank of india credit card एक्टिवेट करने के लिए
क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए मैसेज बॉक्स में जाएँ और कैपिटल लेटर में टाइप करें CARDACKW<SPACE>XXXX (XXXX की जगह क्रेडिट कार्ड नंबर के लास्ट चार अंक लिखना होता है) स्पेस की जगह आपको स्पेस ही देना है स्पेस लिखना नहीं है | इसके बाद इस मैसेज को 7836884400 भेज देना है।
क्रेडिट कार्ड बैलेंस जानने के लिए
क्रेडिट कार्ड की उपलब्ध लिमिट की जानकारी के लिए मैसेज बॉक्स में जाएँ और कैपिटल लेटर में टाइप करें:- BALENQRY<SPACE>XXXX (XXXX की जगह क्रेडिट कार्ड नंबर के लास्ट चार अंक लिखना होता है) स्पेस की जगह आपको स्पेस ही देना है स्पेस लिखना नहीं है | इसके बाद इस मैसेज को 7836884400 भेज देना है।
क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए
क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए मैसेज बॉक्स में जाएँ और कैपिटल लेटर में टाइप करें:- CARDLOST<SPACE>XXXX (XXXX की जगह क्रेडिट कार्ड नंबर के लास्ट चार अंक लिखना होता है) स्पेस की जगह आपको स्पेस ही देना है स्पेस लिखना नहीं है | इसके बाद इस मैसेज को 7836884400 भेज देना है।