FASTag app से Fastag कैसे खरीदें? Buy Fastag Online

0
4179
FASTag app से FASTag कैसे खरीदें
how to buy fastag from my fastag app

FASTag app से FASTag कैसे खरीदें? Buy FASTag

फास्टैग (FASTag) देशभर में लागू हो गया है। वहीं अब फास्टैग के रिचार्ज को लेकर ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सरकार ने एक खास सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके चलते हैं मिनटों में उसे रिचार्ज किया जा सकता है।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के मुताबिक अब लोग वाहन पर लगे फास्टैग को BHIM UPI के जरिए रिचार्ज कर सकेंगे। एनपीसीआई का कहना है कि वाहन मालिक भीम यूपीआई से फास्टैग को रिचार्ज करके टोल प्लाजा पर बेझिझक सफर कर सकेंगे। ये रिचार्ज किसी भी भीम यूपीआई एप से किया जा सकता है।

FASTag क्या है?

FastTag क्या हैFASTag वाहनों के लिए एक Prepaid tag सुविधा है, जिससे आप Toll Plaza पर बिना रुके और समय गवाएं गाड़ी चला सकते हैं | दऱअसल 1 दिसंबर से सरकार हाइवे पर FASTag को अनिवार्य कर रही है |

इसमें Radio Frequency Identification (RFID) का इस्तेमाल होता है | एक बार अगर आपका FASTag active हो जाएगा तो आप इसे गाड़ी के शीशे पर लगा सकते हैं |

FASTag app से FASTag कैसे खरीदें?

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप ऑनलाइन फास्टैग को खरीद सकते हैं, तो आइये जानते है की FASTag app से FASTag कैसे खरीदें? FASTag app से FASTag कैसे खरीदें? ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें.

Step 1:- आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर My FASTag app को डाउनलोड करना होगा, एप्प को डाउनलोड करने के लिए Click Here

Step 2:- My Fastag app को डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें, जब आप एप्प को ओपन करेंगे, तो आपके सामने बहोत सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे वहाँ पर सबसे पहले आपको एक Buy NAHI Fastag में क्लिक करें.

FASTag app से FASTag कैसे खरीदें

Step 3:- जब आप Buy NAHI Fastag वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ और ऑप्शन्स ओपन होंगे जहाँ पर आपको सबसे पहले Search for near Buy point-of-sale का ऑप्शन दिखाई देगा, और एक Purchase NHAI FASTag Online का ऑप्शन दिखाई देगा.

अगर आप ऑफलाइन फास्टैग खरीदना चाहते हैं, तो Purchase NHAI FASTag Online वाले ऑप्शन में जाकर अपने पास का कोई भी बैंक सेलेक्ट कर सकते हैं और वहाँ जाकर के फास्टैग खरीद सकते हैं.

वही ऑनलाइन फास्टैग खरीदने के लिए Purchase NHAI FASTag Online वाले ऑप्शन में जाना है, वहाँ पर आपको Amazon को ऑप्शन दिखाई देगा, वहाँ पर क्लिक करें, और फिर अमेज़न से आप fastag खरीद सकते हैं.

तो दोस्तों इस तरह से आप FASTag app से FASTag खरीद सकते हैं. इस तरह से आप और भी बहोत जगह से ऑनलाइन फास्टैग खरीद सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here