समग्र आईडी में e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट कैसे करें

4
18100
समग्र पोर्टल
Samagra ID correction

Samagra ID में सुधार कैसे करें?

Samagra ID में सुधार कैसे करें– मध्य प्रदेश सरकार की किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को समग्र पोर्टल में पंजीकृत होना जरुरी होता है । या कह सकते हैं समग्र आईडी के माध्यम से ही आप सरकारी अनुदान प्राप्त कर सकते हैं ।

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो समग्र आईडी से परिचित ही होंगे हमने पहले भी समग्र आईडी के बारे में अपने लेखों के माध्यम से आपको अवगत कराया है जैसे की अपने या परिवार की समग्र आईडी निकलना, समग्र आईडी ढूंढना, आधार, मोबाइल नंबर और नाम के माध्यम से समग्र आईडी पता करना आदि जिसकी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें ।

आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की अब ऑनलाइन ही नाम, जन्मतिथि, और लिंग में परिवर्तन किया जा सकता है जिसमे लगभग २ से ३ कार्य दिवसों में सुधार की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है ऑनलाइन नाम, जन्मतिथि, और लिंग में परिवर्तन करना बहुत ही आसान है जिसके बारे में हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं

IMPORTANT : समग्र आईडी में जन्म तिथि, नाम एवं लिंग सुधार करने के लिए आपको EKYC प्रक्रिया से गुजरना होता है इसलिए जरुरी है क सदस्य के आधार से मोबाइल नंबर लिंक हो ताकि OTP के माध्यम से आधार EKYC कर सकें या तो किसी ऑनलाइन सेन्टर जाकर फिंगरप्रिंट डिवाइस से भी आधार EKYC कराई जा सकती है और जन्म तिथि, नाम एवं लिंग सुधार की प्रक्रिया की जा सकती हैं| – Samagra ID में सुधार कैसे करें

STEP 1:समग्र आईडी में जन्म तिथि, नाम एवं लिंग सुधार के लिए सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की वेबसाइट http://samagra.gov.in/ पर जाएँ अब समग्र नागरिक सेवा सेक्शन में जाकर e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें  लिंक पर क्लिक करें |

STEP 2: दिए गए निर्देशों को पढ़ते हुए नौ अंकों की समग्र आई डी , आधार नंबर , मोबाइल नंबर और कॅप्टचा आदि दर्ज करें और नीचे स्क्रीन पर दी हुई बटन पर क्लिक करें|

STEP3: अब आपकी समग्र डिटेल्स आपकी स्क्रीन में होगी और साथ ही आप के मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे स्क्रीन पर एंटर करना होगा और प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे बटन पर क्लिक करना होगा |

STEP 4 : अब आपकी समग्र डिटेल्स आपकी स्क्रीन में होगी अब सुधार के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें अब आधार Kyc के लिए दिए गए दो विकल्प में से पहले OTP बेस्ड विकल्प का चयन करें दूसरा विकल्प का चयन तब किया जाता है जब आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक न हो और आपके पास आधार EKYC के लिए बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट डिवाइस उपलब्ध हो|KYC वेरिफिकेशन के लिए OTP दर्ज करें यदि आप OTP बेस्ड विकल्प का चयन कर रहे हैं तो

Samagra ID में सुधार कैसे करें?

STEP 4: आधार वेरिफिकेशन होते ही जन्म तिथि, नाम एवं लिंग आधार के अनुसार परिवर्तित (अपडेट) हो जाएगी आपको हिंदी में नाम सुधर के बस टाइप करना पड़ेगा अब अपडेट बटन पर क्लिक करते ही सुधार हेतु आपका आवेदन भेज दिया जायेगा । आधार EKYC सुधार प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमेटेड है इसलिए 24 से 48 घंटों में सुधार प्रक्रिया सामान्यतः पूरी हो जाती है|

SAMAGRA ID MEN SUDHAR KAISE KAREN

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):

समग्र आईडी कितने अंकों की होती है ?

SAMAGRA ID 9 अंकों की होती है।

नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन-सी है ?

आप नाम के माध्यम से समग्र आईडी पता करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट  http://samagra.gov.in/  पर जा सकते है।

समग्र आईडी चेक करने के लिए किस पोर्टल पर चेक करना होगा ?

समग्र आईडी चेक करने के लिए http://samagra.gov.in/ पर जाना होगा|

समग्र आईडी बनवाने के लिए हमें क्या करना होगा ?

उम्मीदवार को समग्र आईडी बनाने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से उम्मीदवार समग्र आईडी बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

समग्र आईडी बनाने के उम्मीदवारों को कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

यदि उम्मीदवारों समग्र आईडी बनानी बनाना चाहते हैं तो उन्हें आधार कार्ड, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

समग्र आईडी में e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करने में कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

समग्र आईडी में e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करने में आधार कार्ड, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि के साथ OTP के लिए एक मोबाइल की आवश्यकता पड़ती है

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here