प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना Status:-

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना Status– प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण 2021 (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2021) के लाभार्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर Excel और PDF प्रारूप में download करने के लिए उपलब्ध है और इसे किसी भी नागरिक के द्वारा भी देखा जा सकता है |

वे सभी लोग जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण PMAY-G ग्रामीण आवास योजना के लिए पहले से आवेदन किया है, वे अपना नाम 2021-2022 की PMAY- G लाभार्थी सूची में https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर देख सकते हैं |

इस सूची की जाँच state wise, district wise, block wise और Gram Panchayat wise की जा सकती है | उम्मीदवार आसानी से PMAY-G की ऑनलाइन सूची में देख सकते हैं कि उनका नाम सूची में मौजूद है या नहीं इसके अलावा वे डाउनलोड किए गए PDF में manual रूप से नाम खोज सकते हैं |

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण 2021 आवेदन स्थिति:-

PM आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थी अपनी डीटेल रजिस्ट्रेशन संख्या के माध्यम से देख सकते है जिसमें आपको अपने आवेदन की स्थिति, बैंक खाता विवरण, घर और साइट कौनसी आवंटित हुई है, गृह अनुमोदन विवरण, घर की स्थिति आदि आधिकारिक वेबसाइट https://awaassoft.nic.in/netiay/reports/Categorywise_fto_generated_details_withsp.aspx पर देख सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:

  • जिसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना है और एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर लाभार्थी की जानकारी खुल जाएगी |PMAY-G Beneficiary Details
  • अगर आपको अपना ‘Registration No.‘ याद नहीं है तो आप “Advanced Search” पर क्लिक कर सकते हैं |
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी भरनी है |PMAY-G Application Status Advance Search
  • यह जानकारी राज्य, जिला, पंचायत, ब्लॉक, योजना का नाम, वित्तीय वर्ष आदि है इन सबको भर कर “Search” के बटन पर क्लिक करना है |

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण हेल्पलाइन नंबर:-

योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर
1800-11-6446

ई-मेल आईडी
support-pmayg@gov.in

आधिकारिक वेबसाइट
pmayg.nic.in

पीएमएवाई-जी हिन्दी दिशा-निर्देश
http://awaassoft.nic.in/netiay/Document/Hindi_book_final.pdf

पीएमएवाई-जी इंग्लिश दिशा-निर्देश
http://awaassoft.nic.in/netiay/Document/English_Book_Final.pdf

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here